Print this page

रेत का अवैध उत्खनन कर रहे 12 ट्रेक्टर जप्त Featured

एस डी एम जांजगीर , पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त कार्यवाही,
जांजगीर-चांपा.  जिले की तहसील बलौदा के अन्तर्गत ग्राम नवगवां मे आज अलसुबह  हसदेव नदी पर अवैध करते पाए जाने पर 12 ट्रेक्टरों को जप्त करने की कार्रवाई की गई।  कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देश पर जांजगीर एस डी एम श्रीमती मेनका प्रधान, खनिज और पुलिस  की संयुक्त टीम के साथ आज उत्खनन करने वालों  के खिलाफ  बलौदा क्षेत्र के हसदेव नदी के तटों पर स्थित रेत घाटों का सघन निरीक्षण किया। रेत के अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कार्यवाही हेतु सुबह 4.30 बजे से गश्त किया गया। इस दौरान ग्राम नवगवां की  रेत घाट में 12 ट्रेक्टर अवैध परिवहन करते पाए गए। इन सभी ट्रेक्टरों  तत्काल जब्त करने की कार्रवाई की गई। रेत का अवैध परिवहन करने वाले सभी 12 ट्रेक्टरों  को बलौदा थाने मे खड़ा कर थाना प्रभारी को सुपुर्दगी में दिया गया है। इस कार्यवाही मे जांजगीर एस डी एम श्रीमती मेनका प्रधान के अलावा एस डी ओ पी दिनेशवरी नंद, नायब तहसीलदार बलौदा किशन मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक बलौदा  लम्बोदर  और पुलिस कर्मी, खनिज विभाग से श्री जाड़े और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation