पुरैना बस्ती में डिसटीब्यूशन पाइपलाइन के लीकेज की समस्या का किया जा रहा है समाधान Featured

टीम ने पुरैना बस्ती में घूम-घूम कर किया पाइपलाइन दुरुस्त

भिलाईनगर / अमृत मिशन योजना के तहत घर-घर तक नल कनेक्शन पहुंचाया जा रहा है। जलसंकट से मुक्ति दिलाने न्यूनतम दर पर नल कनेक्शन दिया जा रहा है। इसी क्रम में पुरैना के वार्डों में भी नल कनेक्शन किया गया है। कुछ घरों में नल कनेक्शन विच्छेद हो जाने से इसकी मरम्मत कर इसे ठीक किया गया! टीम ने बस्ती में घूम-घूम कर पाइपलाइन लीकेज एवं अन्य संधारण कार्य को किया! उल्लेखनीय है कि पाइप लाइन बिछाने का कार्य भिलाई निगम में कार्यरत एजेंसी ने किया था! इसलिए प्रशासक डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर एजेंसी को मरम्मत एवं संधारण के लिए निर्देशित करते हुए पाइप लाइन दुरुस्त कराया गया! जलप्रदाय के लिए पुरैना में बिछाए गए 17 किमी पाइपलाइन से अब तक 2098 घरों में नल कनेक्शन लगने के साथ पानी आना शुरू हो गया है। नल कनेक्शन दिए हुए घरों में पानी का प्रेशर भी जांच किया गया, एजेंसी के मैकेनिक बस्ती में ग्रीष्म ऋतु के शुरूआती दिनों में होने वाली समस्याओं का त्वरित निराकरण कर रहे हैं। पुरैना के वार्डों में जलसंकट के समस्या से निजात मिलने लगा है, पुरैना के पास ही मोरीद में 6 एमएलडी फिल्टर प्लांट तैयार होने के बाद क्षेत्र में नवनिर्मित पानी टंकी से जलप्रदाय शुरू किया जा चुका है। अमृत मिशन अंतर्गत हो रहे कार्यों के तहत घर-घर नल कनेक्शन दिया जा रहा है। पुरैना बस्ती में अब तक 2098 घरों तक नल कनेक्शन देने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, मांग आते ही एजेंसी के कर्मचारी तुरंत उनके घर पर कनेक्शन देने का कार्य कर रहे है। पानी टंकियों से जल प्रदाय करने 17 किलोमीटर पाइपलाइन का विस्तार किया गया है। नल कनेक्शन लगने के बाद पुरैना के घर घर में पर्याप्त पानी आने लगा है। एजेंसी के सुपरवाइजर जंघेल ने बताया कि घरों में लगे नए नल कनेक्शन का निरीक्षण किया जा रहा है, कुछ स्थानों पर पानी लिकेज होने और कुछ क्षेत्र में नल के पानी से कम प्रेशर आने की 24 शिकायतों का समाधान किया गया। शहर को टैंकर मुक्त बनाने की दिशा में शासन द्वारा वृहद स्तर पर पानी टंकियों का निर्माण किया गया है, पुरैना क्षेत्र में नए फिल्टर प्लांट बनने के बाद नई पानी टंकियों से घर-घर तक नल में पानी पहुंचने लगा है। इससे क्षेत्र के रहवासियों को जलसंकट की समस्या से निजात मिलने लगा है।

Rate this item
(0 votes)

Ads

फेसबुक