Print this page

ख़ाद्य मंत्री ने सीआरपीएफ डीजी को लिखा पत्र, क्या कहा, पढ़े पूरी खबर..... Featured

रायपुर। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने सीआरपीएफ महानिदेशक एपी माहेश्वरी को पत्र लिखकर सीआरपीएफ 81वीं.वाहिनी की पदस्थापना जशपुर में यथावत रखने के लिए कहा है। पत्र में उल्लेखित है कि जशपुर दूरस्थ स्थित पहाड़ी एवं वनों से घिरा हुआ क्षेत्र है। इसकी सीमा झारखंड व ओडिशा से लगी हुई है। उल्लेखनीय है कि इन दोनों ही राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियां होती रहती है। जशपुर के सीमा में लगे झारखंड में सीआरपीएफ की कंपनी तैनात है, जो कि जशपुर में तैनात सीआरपीएफ के साथ समन्वय बनाकर कार्य करती है। दोनों तरफ तैनात सीआरपीएफ द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन भी किया जाता है। इसके कारण नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि जशपुर में तैनात सीआरपीएफ की तैनाती को हटा दिया जाता है तो सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियां बढ़ जाएगी,जिससे जशपुर की शांति व्यवस्था प्रभावित होगी। 

ख़ाद्य मंत्री ने सीआरपीएफ डीजी को लिखा पत्र, क्या कहा, पढ़े पूरी खबर.....

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation