Print this page

सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे लोगों से बातचीत शुरू करें केन्द्र सरकार : कांग्रेस Featured

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि केन्द्रीय गृहमंत्री का छत्तीसगढ़ आगमन एक बहुत ही महत्वपूर्ण घटना बन सकती है अगर अमित शाह यहां आकर सीएए और एनआरसी पर पुनर्विचार की घोषणा करें। एक बड़े वर्ग में भाजपा सरकार के नागरिकता कानून को लेकर गुस्सा उबल रहा है। अगर देश में भी सीएए और एनआरसी को लेकर आशंकाएं है तो इन आशंकाओं को दूर किया जाना चाहिये। हठधर्मिता से देश नहीं चलाया जा सकता है। किसी भी लोकतांत्रिक सरकार को देश हित में जनभावना को और सबके हितों को दृष्टिगत रखकर ही काम सकती है। आज समय की आवश्यकता है कि केन्द्र सरकार सीएए और एनआरसी के विरोधियों से बातचीत शुरू करें। नागरिकता कानून को लेकर पूरे देशों में हर वर्ग, हर क्षेत्र, हर प्रांत में सबकी आशंकाओं को दूर किया जाना चाहिये। केन्द्र सरकार को भाजपा के राजनैतिक हितों को साधने के अलावा और कुछ भी नहीं सूझ रहा है, जबकि देश हित को सबसे ऊपर रखा जाना चाहिये। केन्द्र सरकार का नागरिकता कानून संविधान के खिलाफ है। केन्द्र सरकार हठधर्मिता छोड़े नागरिकता कानून को लेकर आंदोलनरत लोगों का दमन बंद करें। शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि देश में बेरोजगारी आज चरम पर है। अर्थव्यवस्था मंदी का शिकार है। महंगाई आसमान छू रही है। इन मूल मुद्दों से देश का ध्यान हटाने के लिए मोदी सरकार ने नागरिकता कानून का शिगूफा छोड़कर पूरे देश में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने की साजिश रची है। अपना हथकंडा सफल ना होते देख भाजपा अब जनसंपर्क अभियान के नाम पर भाई से भाई को लड़ाने, धर्म से धर्म को लड़ाने का अभियान व्यापक रूप में चला रही है।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation