शासकीय शाला नेवई में मना मातृ-पितृ दिवस Featured

भिलाई। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेवई में मातृ-पितृ दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका डॉ.नीलांजना जैन ने मातृ-पितृ दिवस की सार्थकता को कई पौराणिक उद्धरणों के माध्यम से बताई। उन्होंने शिव-पार्वती के पुत्रों गणेश और कार्तिकेय प्रसंग की चर्चा करते हुए बताया कि दोनों पुत्रों को पृथ्वी की परिक्रमा कर आने कहा और शर्त रखा कि जो पहले आएगा उसे बड़ा माना जाएगा। ये बात सुनते ही कार्तिकेय अपने वाहन मयूर के साथ पृथ्वी परिक्रमा पर निकल गए और गणेश ने अपनी बुद्धिमत्ता का उपयोग करते हुए अपने माता-पिता की चरण वंदना कर परिक्रमा करने के बाद श्रेष्ठता अर्जित की। प्रारंभ में संस्था प्रमुख जी.के.बैस ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं शाला की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस अवसर पर बच्चों ने अपने पालकों कमलेश्वरी साहू, ममता, यमराज, मिलापा, कुमुदिनी साहू, सत्यवती मंडले, गोमती तारम आदि को उच्च आसन पर बिठाकर श्रीफल भेंटकर चरण वंदना की। कार्यक्रम में रजनी यादव, शशिकला वर्मा, उषाकिरण कौशिक, ज्योति वर्मा, अमृता यादव, सुंदरलाल सिन्हा आदि उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)

Ads

फेसबुक