स्वस्थ्य सियान दिवस में हुआ बुजुुर्गो का सम्मान व देखभाल Featured

राजनांदगांव। गैर संचारी रोगों की रोकथाम एवं उपचार पखवाड़ा के अंतर्गत स्वस्थ्य सियान दिवस तिहार में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, विधायक दलेश्वर साहू, पूर्व मंत्री धनेश पाटिला की उपस्थिति में कल डोंगरगांव के लोक मड़ई कार्यक्रम में विकासखण्ड डोंगरगांव में वाकिंग स्टीक का वितरण किया गया। लोक मड़ई में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में बुजुर्गो के लिए संचालित विभिन्न कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार.प्रसार एवं स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश चैधरी एवं विभागीय टीम ने जिला मुख्यालय राजनांदगांव के वृद्धाश्रम में जाकर बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांचए उपचार एवं फल वितरण व उनका हालचाल जानकर बुजुर्गों से आर्शीवाद प्राप्त किया। विभाग द्वारा मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ एवं सक्रिय रहने के उद्देश्य से दो दिवसीय एनसीडी कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन राजनांदगांव में किया गया। जिसका शुभारंभ महापौर श्रीमती हेमा देशमुख एवं अपर कलेक्टर ओंकार यदु द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथियोंए समस्त खिलाडिय़ों एवं दर्शकों की बीपीए शुगर जांच कर स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रथम चरण में कल जिला प्रशासन इलेवनए एनएचएम इलेवनए प्रेस क्लब इलेवन] बीएमओ इलेवन ने अपने अपने मैच जीतकर अगले चरण मे प्रवेश किया। क्रिकेट मैच के दौरान एनसीडी के आकर्षक नारे, स्लोगन एवं बैनर पोस्टर द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार कर खिलाडिय़ों एवं दर्शकों को स्वस्थ्य जीवन शैली आपनाने एवं फिट रहे मस्त रहे का संदेश दिया गया।

Rate this item
(0 votes)

Ads

फेसबुक