जिला न्यायालय परिसर में साइबर लॉ पर की गई कार्यशाला Featured

राजनांदगांव। जिला अधिवक्ता संघ राजनांदगांवए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव एवं कलिंगा युनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वाधान में 23 फरवरी 2020 को जिला न्यायालय के मीटिंग हॉल मे साइबर लॉ पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान एवं अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं न्यायाधीशगण के द्वारा दीप प्रजवल्लन किया गया। इसके पश्चात् कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमती प्रज्ञा पचौरी प्रधान कुटुम्ब न्यायाधीश राजनांदगांव द्वारा की गई। कार्यक्रम के शुभारंभ में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनोज चौधरी द्वारा अपने उद्बोधन के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और उनके द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के बीच साइबर से बढ़ते अपराधों की रोकथाम करने का उद्देशय है।
कार्यक्रम में अतिथिगणों का स्वागत उपरांत कलिंगा यूनिवर्सिटी रायपुर के वाइस चांसलर डॉ आर श्रीधर द्वारा साइबर अपराध की प्रस्तावना के संबंध में जानकारी दी गई। कलिंगा यूनिवर्सिटी की मेन स्पीकर श्रीमती शोभा राजपूत के द्वारा साइबर लॉ के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि यदि कोई आईडी को हैक करके अपने नाम से चला रहा है। वह साइबर अपराध के अंतर्गत है, व्हाट्सअप, फेसबुक एवं अन्य सॉफ्वेयर सोशल मीडिया के अंतर्गत आने वाले एपस में अपलोड फोटो एव नंबर जो इस जिलेए राज्य एवं देश के बाहर रहने वाले कम्प्यूटर विशेषज्ञ व्यक्ति जो कि आपके सभी सॉफ्वेयर्स को हैक कर सकता है। ऐसे हैक्र्स के कार्य साइबर क्राइम के श्रेणी मे आते है। साइबर क्राइम से बचने के लिए आप अपने निजी दस्तावेज को ऐसे किसी भी साइट अथवा मोबाइल के एप्स पर अपलोड करके न रखे। मोबाइल फोन पर किसी भी एप्स डाउनलोड करने पर आपको अलाउ विकल्प आता हैए किन्तु उसे अलाउ न करे यदि आप अलाउ करते है तो आपकी पूरी डाटा गूगल में सुरक्षित हो जाती है जिसे उसे कोई भी हैक्र्स उपयेाग में ला सकते है। इस असावधानियों से बचे एवं साइबर क्राइम के शिकार न हो।

Rate this item
(0 votes)

Ads

फेसबुक