newscreation

newscreation

रीवा । रीवा जिले में साई मंदिर के समीप पार्किंग स्थल पर युवकों ने कुछ अलग ही अंदाज में अपने दोस्त का बर्थडे सेलीब्रेट किया। उन्होंने स्कूटी की सीट पर केक रखा और मोमबत्ती जलाई। इसी दौरान बर्थडे बॉय के एक साथी ने केक काटने के लि उसे तलवार थमा दी। युवक ने तलवार से काटा और दोस्तों ने वीडिया बना लिया। जिसे लाइक और कमेंट्स के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस की नजर पड़ गई है। अब पुलिस युवकों की तलाश में जुटी हुई है। बता दें की लोकसभा चुनाव के चलते जिले भर में आचार संहिता लागू है। हर तरह की संदिग्ध गतिविधियों में पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। इसके बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। तलवार से केक काट कर उसका वीडियो बनाना और सोशल मीडिया पोस्ट करना युवकों को अब भारी पड़ने वाला है। दो दीन पूर्व अरविंद नामदेव के फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड हुई थी। साई मंदिर के समीप वाहन पार्किंग स्थल पर खड़े होकर कुछ युवक अपने दोस्त का बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने बर्थडे बॉय को तलवार निकाल कर दी, जिससे उसने केक काटा। एक साथी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है।

सागर । सागर जिले के ग्राम रगोली में बीना कटनी रेलखंड पर तीसरी लाइन का कार्य चल रहा है। इस तीसरी लाइन में ग्राम रगोली के तीस से चालीस परिवारों के मकान बाधक बन रहे थे, जिन्हें ग्राम पंचायत द्वारा विस्थापित किया गया। लेकिन, इन ग्रामवासियों को श्मशान की भूमि पर विस्थापित किया गया है, जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत में बहुत सारी जमीन खाली पड़ी हुई है, लेकिन हम लोगों को श्मशान घाट की जगह दे दी गई। हमारी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही, इस कारण वे मरघट में रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जन प्रशासन के आला अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक को अपनी समस्याओं को लेकर गुहार लगा चुके हैं। लेकिन, अब तक जिला कलेक्टर और क्षेत्रीय विधायक गोपाल भार्गव ने ने उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया है।

 

सागर । सागर जिले के ग्राम रगोली में बीना कटनी रेलखंड पर तीसरी लाइन का कार्य चल रहा है। इस तीसरी लाइन में ग्राम रगोली के तीस से चालीस परिवारों के मकान बाधक बन रहे थे, जिन्हें ग्राम पंचायत द्वारा विस्थापित किया गया। लेकिन, इन ग्रामवासियों को श्मशान की भूमि पर विस्थापित किया गया है, जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत में बहुत सारी जमीन खाली पड़ी हुई है, लेकिन हम लोगों को श्मशान घाट की जगह दे दी गई। हमारी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही, इस कारण वे मरघट में रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जन प्रशासन के आला अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक को अपनी समस्याओं को लेकर गुहार लगा चुके हैं। लेकिन, अब तक जिला कलेक्टर और क्षेत्रीय विधायक गोपाल भार्गव ने ने उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया है।

 

दमोह । दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र में आने वाले सेमरा लोधी गांव में शुक्रवार रात 55 वर्षीय अधेड़ की पत्थर से पीटकर हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह कोटवार ने सड़क पर शव देखा तो परिजनों और फिर पुलिस को घटना की जानकारी दी। बता दें दमोह में 15 दिन के अंदर यह चौथी घटना है जिससे दमोह जिला दहल गया है और आरोपी भी नहीं पकड़े गए।

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के बेलतरा ग्राम पंचायत के सरपंच पति पर शासकीय स्कूल से खिडक़ी, दरवाजा, चैनल गेट और कमरे में लगे टाइल्स चोरी करने का गंभीर आरोप लगा है.. मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की गई है। विभाग ने जांच कर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही है। दरसअल प्रशासन ने यहां लाखों रुपए खर्च कर बच्चों को बेहतर शिक्षा सुविधा उपलब्ध हो सके इसके लिए हाई स्कूल बनवाया था, लेकिन कुछ दिनों के बाद ही स्कूल में लगे 64 खिड़कियां, दरवाजे, चैनल गेट, यहां तक कि, जमीन और बाथरूम में लगे टाइल्स तक को उखाडकऱ सरपंच पति राम रतन कौशिक ने अपने बेटे के लिए नवनिर्मित प्राइवेट स्कूल में लगवा दिया। जिसके बाद कुछ लोगों ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की है, इसके बाद मामले पर डीईओ ने जांच कर दोषी सरपंच पति के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने डमी छात्रों को प्रवेश देने के आरोप में शहर के दो स्कूलों की मान्यता रद कर दी है। इसमें विधानसभा रोड स्थित वाइकन स्कूल और द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल शामिल है। सीबीएसई ने डमी स्कूल चलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए देशभर के 20 स्कूलों की मान्यता रद की है। इसमें दो स्कूल छत्तीसगढ़ के भी शामिल हैं।

न्यू राजेंद्र नगर स्थित द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल की मान्यता रद होने से नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक के लगभग 1,300 छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। प्रबंधन ने बताया कि मान्यता रद होने की जानकारी मिली है, लेकिन सीबीएसई की तरफ से आफिशियली किसी भी प्रकार का नोटिस नहीं आया है। नोटिस मिलने के बाद आगे की रणनीति तय करेंगे। मान्यता रद करने के नोटिस में क्या कारण लिखा गया है।

अधर में लटका 1,300 छात्रों का भविष्य

इस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्कूल में लगभग 1,300 छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं। उनके भविष्य को देखते हुए सीबीएसई के साथ पत्राचार करेंगे। कोचिंग करने वाले विद्यार्थी लेते हैं डमी प्रवेश नीट, जेईई समेत अन्य प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राएं स्कूलों में 11वीं में डमी प्रवेश लेते हैं।

इन छात्रों को स्कूल में पढ़ने नहीं जाना पड़ता है। स्कूल प्रबंधन सिर्फ ऐसे छात्रों को परीक्षा के लिए बुलाता है। 11वीं की परीक्षा भी कोचिंग सेंटर में करवा लेते हैं। सिर्फ बारहवीं की परीक्षा के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्र में जाकर विद्यार्थी परीक्षा देते हैं। ऐसे स्कूलों को डमी स्कूल कहा जाता है।

छत्‍तीसगढ़ गठन के बाद पहली कार्रवाई

छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद पहली बार सीबीएसई ने स्कूलों की मान्यता रद करने का एक्शन लिया है। निजी स्कूलों की मनमानी पर नियंत्रण लगाने के लिए सीबीएसई हर जिले में नोडल नियुक्त करता है। इन नोडलों की रिपोर्ट और कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर स्कूल की मान्यता संबंधी कार्रवाई सीबीएसई द्वारा की जाती है।

सीबीएसई से अभी कोई नोटिस नहीं मिला स्कूल प्रबंधन के जिम्मेदारों ने बताया कि सीबीएसई की हमे अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है, लेकिन मान्यता रद होने की सूचना मिली है। किस आधार पर कार्रवाई की गई, नोटिस मिलने के बाद ही पता चलेगा।

पैसा क्या कुछ नहीं कराता है। ये रिश्ते भी बिगाड़ता है और हत्या तक करवा देता है। रायपुर के धरसींवा में पांच हजार रुपये नहीं लौटाने पर दोस्त ही जानी दुश्मन बन गया और पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। आरोपित नंदू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गुरुवार को धरसींवा पुलिस को सूचना मिली कि सिलतरा के स्टील फैक्ट्री के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो शव के पास ही खून से सना हुआ पत्थर भी मिला। इसके बाद पुलिस ने आसपास पूछताछ की और शव की पहचान कराई। मृतक की पहचान मुन्नी लाल सिंह (35) के रूप में हुई। वह यहीं स्थानीय फैक्ट्री में काम करता था और पास ही एक कमरे में किराए से रहता था।

पुलिस उसके घर पहुंची तो वहां कोई नहीं मिला। उसका परिवार मध्य प्रदेश के शहडोल में रहता है। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि आखिरी बार मुन्नी लाल को नंदू यादव के साथ देखा गया था। दोनों के कमरे अगल-बगल ही हैं और दोनों शहडोल के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने संदेह के आधार पर नंदू को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले तो वह गुमराह करता रहा, फिर हत्या की बात कबूल ली।

होली को लेकर ट्रेनों के साथ ही रोडवेज बसों में सीटों को लेकर मारामारी शुरू हो गई है। झारखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, ओडिशा आदि राज्यों में जाने वाली बसें पूरी तरह से पैक हो गई है। तीन दिन बाद होली मनाया जाएगा। स्थानीय स्तर पर लोगों ने जहां इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं तो वहीं खरीदारी को लेकर बाजारों में भी भीड़ उमड़ रही है। वहीं दूर-दराज शहरों में रह रहे नौकरीपेशा वर्ग ने भी त्योहार मनाने के लिए घर वापसी शुरू कर दी है।

ऐसे में रेलवे स्टेशन के साथ ही बस स्टैंड में भी यात्रियों की दिन भर भीड़ लग रही। खासतौर पर उत्तर भारत जाने वाली बसों में वेटिंग चल रही। इन राज्यों के लिए रायपुर से रोजाना करीब 50 बसें चलती हैं। लेकिन, त्योहारी सीजन को देखते हुए लोगों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। इसके चलते 15 से 20 प्रतिशत तक किराया बढ़ाकर यात्रियों से लिया जा रहा है। बस आपरेटरों का कहना है कि होली को देखते हुए बसों में भीड़ बढ़ रही। जरूरत पड़ने पर बसों की संख्या भी बढ़ाएंगे।

राजधानी रायपुर में बादल छंटने के साथ तापमान में वृद्धि का दौर बना हुआ है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री के करीब पहुंच गया है। मौसम विभाग का कहना है कि गर्मी से राहत अब समाप्त होने वाली है। इस बार की होली और तपाने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है।

वहीं शुक्रवार को रायपुर का तापमान 35 डिग्री के करीब पहुंच गया। आने वाले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं। ठंडी हवाओं के आने के कारण शुक्रवार को अभी भी मौसम में ठंडकता रही। रायपुर का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री और न्यूनतम 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जोकि अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम रहा।

छत्‍तीसगढ़ में डोंगरगढ़ सर्वाधिक गर्म

हालांकि प्रदेशभर में सर्वाधिक गर्म डोंगरगढ़ रहा। राजनांदगांव को छोड़ दिया जाए तो अन्य सभी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम ही रहा। एआरजी डोंगरगढ़ का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं प्रदेशभर में अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से चार डिग्री कम रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री कम रहा।
मौसम विभाग का कहना है कि बेमौसम बारिश के बाद मौसम बदल चुका है। तापमान चढ़ रहा है। इससे धूप का प्रभाव बढ़ने लगा है। अगले दो से तीन दिनों तक इसमें गिरावट की संभावना नहीं है।

सिविल लाइन क्षेत्र में शेयर मार्केट में निवेश पर ज्यादा मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी गौरव सिंह ने बताया कि रायपुर में रहने वाले नरेंद्र दुबे ने धोखाधड़ी की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर विनय कृष्ण रात्रे ने निवेश कराया था। बाद में जब उन्होंने अपने निवेश की राशि वापस मांगी तो वह टालमटोल करने लगा।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने विनय कृष्ण के मगरपारा चौक स्थित आफिस में दबिश दी। इस दौरान पता चला कि आरोपित ने कई लोगों से निवेश कराए हैं। निवेश के बाद वह अपनी कंपनी का डायरेक्टर बदलते रहता है। इसके कारण पीड़ित के रुपये कंपनी में ही फंसे हुए हैं। मामले की जांच के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। कंपनी के आफिस से मिले दस्तावेज के आधार पर पीड़ितों की जानकारी जुटाई जा रही है। प्राथमिक जांच के पता चला है कि धोखाधड़ी की राशि एक करोड़ रुपये से अधिक है। इस संबंध में दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं। इसके अलावा पीड़ितों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। इससे धोखाधड़ी के शिकार लोगों की जानकारी मिल सकेगी।

Page 8 of 5410

Ads

फेसबुक