newscreation

newscreation

सतना । मध्य प्रदेश में चुनावों की हलचल दिन प्रतिदिन तेज हो रही है। भाजपा के चुनावी प्रचार को धार देने दिग्गज नेता पहुंच रहे हैं। गुरुवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सतना और रीवा में थे। उन्होंने जनसभा में कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस को जंग लगा लोहा कहा तो भाजपा को 24 कैरेट का सोना बताया है। सतना के नागौद के अगोल मैदान में गुरुवार रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास 50 साल का समय कम था, जो ये भारत को शिखर तक नहीं ले जा सके। भाजपा 24 कैरेट सोना है। हम जो कहते हैं, वो करते हैं। हम भारत को विश्व की अर्थशक्ति बनाएंगे। कांग्रेस की स्थिति तो जंग लगा लोहा जैसी स्थिति हो गई है। कांग्रेस के लोगों को थोड़ी तो हया होनी चाहिए। भारत एयरस्ट्राइक करता है और ये हमसे प्रमाण मांगते हैं। अरब के पांच मुस्लिम देशों ने पहली बार अपना सबसे बड़ा सम्मान हमारे प्रधानमंत्री को दिया है। कांग्रेस वाले हिन्दू-मुसलमान कर पीएम को बदनाम करने की कोशिश करते हैं। हम रामराज्य किसे कहते हैं, जब अधिकार बोध की बजाय कर्तव्य का बोध हो। लोग कहते हैं कि भाजपा वाले हिंदू-मुसलमान की बात करते हैं। हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई, हम किसी से भेदभाव नहीं करते। हम सबको साथ में लेकर चलने पर विश्वास करते हैं।

लोकतंत्र को नोटतंत्र के जरिए खरीदना चाह रहे नकुलनाथ
कांग्रेस ने पहले देश बांटकर राज किया, अब पैसा बांटकर राज करना चाहते हैं
कांग्रेस और नकुलनाथ का लोकतंत्र पर कोई विश्वास नहीं
नोट बांटकर जनमत को खरीदने का प्रयास कर रही कांग्रेस
पैसे बांटने को लेकर कांग्रेस और नकुलनाथ के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत करेगी भाजपा


भोपाल । कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं का चरित्र ही रहा है कि वह जनमत पर भरोसा नहीं करते। यही कार्य छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस और कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी नकुलनाथ कर रहे हैं। कांग्रेस छिंदवाड़ा में लोकतंत्र को नोटतंत्र के जरिए खरीदने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस सोचती है अब भी बांटो और राज करो चलेगा। कांग्रेस ने पहले देश बांटकर राज किया, अब छिंदवाड़ा को अपना गढ़ समझने वाले नकुलनाथ पैसा बांटकर राज करना चाहते हैं। मतदाता भगवान है और भगवान को खरीदने की सोचने वाली कांग्रेस रंगे हाथ पकड़ी गई है। न्याय-पत्र के झूठे वादे चले नहीं तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेता पैसों से बोली लगाकर लोकतंत्र के भगवान को खरीदने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। यह बात प्रदेश शासन के मंत्री व जबलपुर क्लस्टर प्रभारी श्री कैलाश विजयवर्गीय ने छिंदवाड़ा में जिला कांग्रेस महामंत्री व मोहखेड़ विकासखंड के पर्यवेक्षक गिरीश साहू के बिसापुर गांव में रूपए बांटते पकड़े जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग पहुंचकर शिकायत दर्ज करायेगी और कांग्रेस और नकुलनाथ के ठिकानों की जांच करने की मांग करेगी।

 

अहमदाबाद | गुजरात कांग्रेस के प्रभारी मुकुल वासनिक पर भाजपा प्रवक्ता यमल व्यास का पलटवार| यमल व्यास ने कहा कि केवल गुजरात ही नहीं बल्कि देशभर की जनता कांग्रेस को नकार रही है| दरअसल गुजरात कांग्रेस के प्रभारी और राज्यसभा सांसद मुकुल वासनिक ने आज पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में न्याय पत्र पेश किया और भाजपा पर कड़े प्रहार किए| उन्होंने कहा कि देश की जनता को भाजपा से भरोसा खत्म हो गया| इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अगर मोदी और भाजपा फिर सत्ता में आती है लोकसभा का यह चुनाव आखिरी चुनाव होगा| मुकुल वासनिक के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गुजरात भाजपा के प्रवक्ता यमल व्यास ने कहा कि पिछले 10 साल से सत्ता से बाहर कांग्रेस अब जनता से भी दूर हो चुकी है| कांग्रेस अब देश और देश की जनता का विकास नहीं देख पा रही| मुझे लगता है कांग्रेस के मुकुल वासनिक भारत में थे नहीं और अगर थे तो उन्होंने कुछ देखा नहीं है| देश में पिछले 10 वर्षों के भीतर महिला, किसान और गरीबों के लिए जो काम किए गए हैं वह देश के हरेक नागरिक को पता है| कांग्रेस के भूतकाल का ट्रेक रिकार्ड है कि उसने जो कुछ भी अपने घोषणा पत्र में कहा है उसे पूरा कभी नहीं किया| वर्ष 2004 और 2009 के घोषणा पत्र में कांग्रेस ने कहा था कि वह हर घर से एक नौकरी देगी| लेकिन 10 साल तक सत्ता में रहने के बावजूद कुछ नहीं किया| यही वजह है कि कांग्रेस को आज केवल गुजरात ही नहीं बल्कि देश की जनता भी नकार रही है|

 


पटना । कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के इस महीने के अंत में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए बिहार आने की संभावना है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने पार्टी घोषणापत्र जारी करते समय एक सवाल के जवाब में यह बात कही। सिंह ने कहा, राहुल, प्रियंका और खरगे के 19 या 20 अप्रैल को बिहार आने की संभावना है। सटीक तारीख जल्द ही पता चल जाएगी। वे उन तीन सीट पर प्रचार करने वाले हैं, जहां हमारे उम्मीदवार मैदान में हैं।
वहीं कांग्रेस का बिहार में राजद और वाम दलों के साथ गठबंधन है। राज्य की 40 लोकसभा सीट में से नौ पर कांग्रेस लड़ रही है, जिसमें से तीन पर लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होगा। सिंह ने कहा कि कांग्रेस के इन नेताओं द्वारा किशनगंज, कटिहार और भागलपुर में अलग-अलग चुनावी रैलियों को संबोधित करने की संभावना है। मुस्लिम बहुल किशनगंज बिहार की एकमात्र सीट है, जिसे कांग्रेस 2009 से जीत रही है। किशनगंज से कांग्रेस ने अपने मौजूदा सांसद मोहम्मद जावेद फिर से उम्मीदवार बनाया है, जबकि कटिहार से पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर और भागलपुर से विधायक अजीत शर्मा को मैदान में उतारा है।
प्रेसवार्ता में मोहन प्रकाश ने पीएम मोदी के इस आरोप पर नाराजगी जाहिर की कि कांग्रेस के घोषणापत्र में ‘‘मुस्लिम लीग की छाप है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘स्पष्ट रूप से, मोदी घोषणापत्र को पढ़ने की परवाह किए बिना बोल रहे हैं।

 

ऋषिकेश । लोकसभा चुनाव के रण में उतरकर विरोधियों पर हमले कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर कांग्रेस की परिवारवादी राजनीति पर करारा प्रहार किया है। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस के लिए उनका परिवार ही सबकुछ है, जबकि मोदी के लिए पूरा भारत ही परिवार है। मोदी कहता है कि भ्रष्‍टाचार हटाओ जबकि कांग्रेस का कहना है कि भ्रष्‍टाचारियों को बचाओ। भ्रष्‍टाचार पूरे देश के लिए हानिकारक हो चुका है। जब कांग्रेस की सरकार थी, तब लोगों के हक का पैसा बिचौलिए खाते थे। अब लोगों के हक का पैसा सीधे उनके बैंक खातों में पहुंच रहा है। ये लूट मोदी ने बंद की है, इसकारण मोदी पर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है। कांग्रेस वालों ने राम मंदिर के अस्तित्‍व को नकार दिया। हमने सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ भव्य राम मंदिर बनवाया। पीएम ने गुरुवार को गढ़वाल से बीजेपी उम्‍मीदवार नरेंद्र बलूनी के समर्थन में रैली को संबोधित किया।
पीएम मोदी ने देवभूमि को प्रणाम कर अपने भाषण की शुरुआत की। पीएम मोदी ने कहा कि वह उत्‍तराखंड के लोगों के आभारी हैं। पूरा देश बोल रहा है कि एक बार फिर मोदी सरकार बन रही है। आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है। दक्षिण में भी बीजेपी की प्रचंड लहर है। हमारी सरकार ने जम्‍मू कश्‍मीर से आर्टिकल 370 हटाकर बड़ा और कड़ा फैसला लिया। पिछली कमजोर सरकारों में ऐसा फैसला लेने का साहस नहीं था।
पीएम मोदी ने इस मौके पर वन रैंक वन पेंशन योजना पर भी अपनी बात रखी। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस सरकार कभी यह योजना नहीं लागू कर सकी, हमारी सरकार ने इस योजना को लागू कराया। आज सैनिकों के पास सभी तरह की सुविधाएं हैं। वन रैंक वन पेंशन योजना की बात कर मोदी ने रिटायर्ड सैन्‍य जवानों को साधने का प्रयास किया। गौरतलब है कि उत्‍तराखंड से भारी संख्‍या में सेना के रिटायर्ड जवान रहते हैं। रैली के दौरान उपस्थित भीड़ ने मोदी मोदी के जमकर नारे लगाए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं कभी भी उत्‍तराखंड वालों के प्‍यार को जीवन में भूल नहीं सकता हूं। कांग्रेस पर करारा वार करते हुए पीएम ने कहा कि कमजोर सरकार की वजह से वे लोग देश की सीमाओं को सुरक्षित नहीं कर सके। आज आप देखिए पूरी सीमा पर आधुनिक सुरंगें बना रहे हैं। नई सड़कें बन रही हैं। आज देश के पास रायफल से लेकर लेकर लड़ाकू विमान तक स्‍वदेशी है। पहले हमारे देश के सैनिकों के पास बुलेटप्रूफ जैकेट तक नहीं थे। आज सभी सुविधाएं हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार उत्‍तराखंड में रोजगार के नए अवसर तैयार कर रही है। यहां देश और विदेश से आने वाले पर्यटकों को कई सुविधाएं दी जाती हैं। ऋषिकेश को पर्यटन नगरी बनाया जा रहा है। चारधाम यात्रा पर श्रद्धालुओं के लिए आना कितना सरल हो गया है। पिछले साल करीब 20 लाख यात्री केदारनाथ यात्रा पर आए थे। पूरे चारधाम में 55 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने यात्रा की है। इसने एक नया रिकॉर्ड बनाया है।


नई दिल्ली । आम चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए नामांकन कल से शुरू होगा। इस चरण में 12 राज्यों के 94 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों (पीसी) में चुनावों के लिए राजपत्र अधिसूचना कल यानी 12.04.2024 को जारी की जाएगी। मध्य प्रदेश के 29-बैतूल (एसटी) संसदीय क्षेत्र में स्थगित मतदान के लिए अलग से अधिसूचना भी कल जारी की जाएगी। मध्य प्रदेश के 29-बैतूल (एसटी) संसदीय क्षेत्र में स्थगित मतदान के साथ इन 94 संसदीय क्षेत्रों में मतदान 07.05.2024 को होगा। मध्य प्रदेश की 29-बैतूल (एसटी) संसदीय सीट के लिए दूसरे चरण में होने वाला मतदान बहुजन समाज पार्टी के एक उम्मीदवार की मृत्यु के कारण स्थगित किया गया था। चुनाव के तीसरे चरण में शामिल राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव, गोवा, गुजरात, जम्मू एवं कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

 

 

Haryana Bus Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने (Haryana School Bus Accident) से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई, साथ ही 15 बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए, यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से दी गई है यह घटना महेंद्रगढ़ जिले के कनीना में उनहानी गांव के पास हुई. जी.एल. पब्लिक स्कूल की बस पलटने (School Bus Accident) से कई बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. बड़ा सवाल यह है कि ईद की सरकारी छुट्टी के दिन भी स्कूल चल रहा था.

ड्राइवर पर शराब के नशे में बस चलाने का आरोप
अधिकारी की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, बस का फिटनेस सर्टिफिकेट भी एक्सपायर हो चुका था, बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के बस बच्चों को लाने-ले जाने का काम कर रही थी. साथ ही ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था. इस घटना के बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि बस ड्राइवर, स्कूल प्रिंसिपल और संचालक पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. हादसे का शिकार हुई बस में 35-40 बच्चे सवार थे, जो कि चौथी से 10वीं कक्षा में पढ़ते थे. आरोपी बस ड्राइवर का मेडिकल कराया गया है, रिपोर्ट आने का इंतजार है.

बाराबंकी में भी स्कूल बस पलटने से हुई थी बच्चों की मौत

इसी तरह की एक घटना 2 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के थाना देवा क्षेत्र के ग्राम सलारपुर के पास भी हुई थी. लखनऊ में पिकनिक मनाकर लौट रहे विद्यार्थियों से भरी एक स्कूल बस के पलट जाने से तीन बच्चों व एक परिचालक समेत चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 32 बच्चे घायल हुए थे. हादसे के समय स्कूल बस की स्पीड बहुत तेज थी, ये जानकारी पुलिस की तरफ से दी गई थी. पुलिस के मुताबिक, एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में यह हादसा हुआ. मरने वालों में 12 से 13 साल की उम्र के तीन बच्चे और बस का परिचालक (कंडक्टर) भी शामिल था और 32 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

 

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता की मुश्किलें थमती नहीं नजर आ रही हैं।ताजा मामले में सीबीआई ने बृहस्पतिवार बीआरएस नेता के. कविता को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत से गिरफ्तार किया है। वह फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी स्थित तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में बंद हैं।
पिछले शनिवार को सीबीआई ने उनसे जेल के अंदर पूछताछ की थी। जिसके बाद आज सीबीआई ने यह एक्शन लिया है। के. कविता आज तिहाड़ जेल में ही रहेंगी। सीबीआई ने कल शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी।

इससे पहले सीबीआई ने बुधवार को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में एक आवेदन दायर कर के. कविता को गिरफ्तार करने की अनुमति मांगी थी। इस पर शाम को एजेंसी को आदेश मिल गया था।

 

नई दिल्‍ली । भारत की हमेशा से ही हस्‍तक्षेप नहीं करने की नीति रही है। इसका मतलब भारत पड़ोसी या फिर अन्‍य मुल्‍कों के मामलों में हस्‍तक्षेप नहीं करता है और न ही किसी देश पर ‘हड़प नीति’ वाला फॉर्मूला थोपने की कोशिश करता है। हालांकि, भारत के पड़ोसी देश चीन की नीति इससे ठीक उलट है। पिछले दिनों चीन ने अरुणाचल प्रदेश को लेकर आपत्तिजनक रुख अपनाया था। इसके पहले ही बिना किसी पूर्व सूचना के हिन्‍द महासागर में उसके पोत और पनडुब्बियां विचरती रही हैं। अब भारत ने ऐसा कदम उठा लिया है, जिससे चीन की हवाई उड़ गई हैं। भारत एक साथ कई देशों में स्थित अपने दूतावासो में सैन्‍य दूत नियुक्‍त करने की तैयारी कर रहा है। इन्‍हें विदेशी राजनयिकों की तरह ही छूट प्राप्‍त होगी। भारत के इस कदम से चीन बेचैन हो उठा है।
दरअसल, भारत पहली बार प्रमुख क्षेत्रों के साथ रणनीतिक संबंधों का विस्तार करने की अपनी व्यापक नीति के अनुरूप इथियोपिया, मोजाम्बिक, आइवरी कोस्ट, फिलीपीन, आर्मीनिया और पोलैंड सहित कई देशों में रक्षा अताशे (सैन्‍य दूत) तैनात करेगा। सूत्रों ने बताया कि भारत अफ्रीकी देश जिबूती के लिए एक नया रक्षा अताशे भी नियुक्त कर रहा है, जो लाल सागर और अदन की खाड़ी के आसपास एक प्रमुख समुद्री प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करता है और सैन्य अड्डों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है। पता चला है कि भारत मॉस्को में अपने दूतावास और लंदन में उच्चायोग में सैन्य अधिकारियों की टीमों की संख्या को तर्कसंगत बनाने की योजना बना रहा है।
भारत ने अफ्रीका के साथ ही यूरोप के कुछ देशों में स्थित दूतावासों में सैन्‍य दूत तैनात करने का फैसला किया है। इसतरह 16 सैन्‍य प्रतिनिधियों की तैनाती का प्‍लान तैयार कर लिया गया है। ये सभी नौसेना, सेना और एयरफोर्स से जुड़े हैं। ये जल्‍द ही संबंधित देशों में स्थित भारतीय दूतावासों में अपना कार्यभार संभालने वाले हैं। बता दें कि चीन पिछले कुछ वर्षों में अफ्रीका में अपना दबदबा मजबूत करने के लिए लगातार कदम उठा रहा है। इसके बाद भारत ने भी सामरिक और रणनीतिक रूप से महत्‍वपूर्ण फैसला लिया है। भारत ने भी अफ्रीकी देशों के साथ अपने संबंधों को नया आयाम देने में जुटा है।

 


नई दिल्ली । दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के.सक्सेना ने 11 अप्रैल को कहा कि इस साल की ईद पर दिल्ली के इतिहास में शायद पहली बार मस्जिदों के अंदर नमाज अदा की गई, सड़कों पर नहीं. उन्होंने कहा कि यह सौहार्द और साथ में रहने का उत्कृष्ट उदाहरण है. वीके सक्सेना ने गुरुवार को ईद के मौके पर लोगों को बधाई दी और कहा कि इससे पता चलता है कि सभी मुद्दों का समाधान आपसी बातचीत और सद्भावना से किया जा सकता है. मुस्लिम समुदाय के खास पर्व ईद के मौके पर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने ‘एक्स’ पर की गई पोस्ट में कहा कि दिल्ली में कहीं भी सड़क पर नमाज अदा नहीं की गई और कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटी.
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ईद-उल-फितर की बधाइयों को दोहराते हुए मैं दिल्ली की तमाम मस्जिदों और ईदगाहों के इमामों और हमारे सभी मुसलमान भाइयों का मस्जिद परिसरों के अंदर ही नमाज अदा करने के लिये दिल से शुक्रिया अदा करता हूं.’’ सक्सेना ने कहा कि मस्जिद के अंदर नमाज अदा करके मुस्लिम समुदाय के सदस्यों और इमामों ने सुनिश्चित किया कि सड़कों पर जाम नहीं लगे और आम आदमी को कोई समस्या नहीं हो.

Page 10 of 5436

Ads

फेसबुक