छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ (14569)

पलारी थाना क्षेत्र के घोटिया गिधपुरी मार्ग पर कौड़िया गांव के पास मंगलवार देर रात दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। जिनमें से एक की हालत गंभीर है।

पुलिस की माने तो गिधपुरी की ओर से बाइक सवार मुरारी साहू और परमेश्वर ध्रुव अपने गांव धनेली लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक से दाऊलाल कनौजे (निवासी सोरम) दोस्त फेक राम कनोजे और शेखर कनोजे के साथ पलारी से अपने ससुराल सिसदेवरी जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि तीनों युवक शराब के नशे में धुत थे। गलत साइड से तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहे थे। दोनों बाइक आपस में भिड़ गई। इस हादसे में मुरारी साहू (24) की मौत हो गई। वहीं, परमेश्वर ध्रुव (24) घायल है। मुरारी साहू अपने मौसा के घर से वापस आ रहा था।

छत्तीसगढ़ में होली के त्योहार के दौरान शराब प्रेमियों ने एक बार फिर रिकार्ड बनाया‌ है। होली के अवसर पर छत्तीसगढ़ में मदिरा प्रेमियों ने जमकर जाम छलकाते हुए तीन दिनों में करोड़ रुपए की देशी-विदेशी शराब की पी है‌। छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, होलिका दहन के दिन एक ही दिन में सबसे ज्यादा शराब की बिक्री हुई है।‌होली के उत्सव में जहां एक तरफ लोग रंग और गुलाल से जश्न मना रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ एक वर्ग ऐसा भी है किसने रंग गुलाल के साथ-साथ जमकर शराब उड़ते हुए होली के त्यौहार को मनाया है। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ एक बार फिर होली के त्यौहार के वक्त शराब की बिक्री में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। सिर्फ होली के दौरान महज तीन दिनों के भीतर प्रदेश में लोगों के द्वारा 43 करोड रुपए की देशी और विदेशी शराब खरीदी गई है। सिर्फ तीन दिन के भीतर छत्तीसगढ़ के लोगों ने 43 करोड रुपए की शराब पीकर खत्म कर दी है। इसमें हैरान करने वाली बात यह भी है इन तीन दिनों में जिस दिन सबसे ज्यादा शराब खरीदी गई है वह होली के त्यौहार के ठीक 1 दिन पहले, यानी होलिका दहन के दिन प्रदेश के लोगों ने 20 करोड़ की शराब खरीदा है।

होली के दिन बंद थी दुकानें

होली के त्यौहार को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने होली के दिन 25 मार्च को प्रदेश की सभी शराब दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया था। सरकार ने जिसे लेकर जिले के सभी कलेक्टर और आबकारी विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी कर दिए थे। होली के दिन किसी प्रकार से लोग सड़कों पर शराब पीकर ना घूमें ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस बल की चप्पे-चप्पे पर तैनाती की गई थी। भले प्रशासन ने होली के त्यौहार के दिन शराब दुकानों और बार पर ताले लगवा दिए थे, वहीं दूसरी तरफ शराब प्रेमियों ने अपने जश्न की व्यवस्था पहले से ही कर रखी थी। यही कारण था कि छत्तीसगढ़ में होली के त्यौहार के वक्त 43 करोड रुपए की शराब की बिक्री हुई है।

दुर्गः- एस.आर. हाॅस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर चिखली दुर्ग में छ.ग शासन द्वारा मान्यता प्राप्त पैरामेडीकल टेक्नीशियन कोर्स में एडमीशन की अन्तिम तिथी 30 मार्च 2024 तक है। छ.ग. पैरामेडीकल काउन्सील द्वारा 31 दिसम्बर 2023 प्रवेश तिथी को बढ़ाकर 30 मार्च 2024 अन्तिम प्रवेश तिथी किया गया है। छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउन्सील द्वारा इस सत्र में 3 माह का अतिरिक्त समय विद्यार्थीओं को एडमीशन हेतु प्रदान किया गया है।

 

एस.आर.हाॅस्पिटल चिखली दुर्ग में एक्स रे टेक्नीशियन, आँपरेशन थियेटर टेक्नीशियन व पैथोलाॅजी लैब टेक्नीशियन कोर्स की कुल 80 सीटे है। जिसमें सीमित सीटे रिक्त है। 

 

एस.आर.हाॅस्पिटल के मेडीकल सुप्रीटेन्डेन्ट डॉ एस.पी. केसरवानी ने पैरामेडिकल टेक्निशियन कोर्स के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि इस कोर्स मे 12 वी बायो ग्रुप से उत्तीर्ण छात्र - छात्राएं ही प्रवेश ही ले सकते है। एवं बताया कि स्वयं के 180 बिस्तरों के अस्पताल में प्रेक्टीकल कराया जाएगा।

 

एस.आर. हाॅस्पिटल के मेडीकल एजुकेशन के इंचार्ज व प्रिंसीपल श्री विजय गवान्डे ने जानकारी देते हुए बताया कि यह छ.ग शासन का एकमात्र पैरामेडीकल टेक्नीशियन सर्टीफिकेट कोर्स है जिसका पंजीयन छ.ग पैरामेडिकल काउन्सील में होता है जिससे भविष्य में शासकीय नौकरी में आवेदन करने की पात्रता होती है। कोर्स की अवधी 1 वर्ष की है। साथ ही हाॅस्टल व मेस ,लायब्रेरी व अन्य सुविधाएं भी उपलब्

 

अस्पताल के चेयरमेंन संजय तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पाठयक्रम समापन होने के पश्चात सभी स्टुडेन्ट को रोजगार प्रदान कराया जाएगा एवंं मेडीकल क्षेत्र मे भविष्य बनाने हेतु पैरामेडीकल टेक्नीशियन कोर्स में एडमीशन लेने हेतु विनम् अपील की है। चेयरमेन से सीधे करे सम्पर्क :- 9200000214

दुर्ग । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि, अगर एक सीट से 375 से अधिक प्रत्याशी हुए तो वहां चुनाव ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से होगा। ऐसे में कांग्रेस की जीत निश्चित है।

दरअसल, पाटन विधानसभा के आमालोरी गांव में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए राजनांदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री व लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल भी पहुंचे थे। वहां उन्होंने ईवीएम पर फिर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि, इस बार लोकसभा चुनाव ईवीएम से नहीं होने देना चाहते हैं। बैलेट पेपर से चुनाव हुआ तो भाजपा की असलियत सामने आ जाएगी।

लोकसभा चुनाव के बताए नियम

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के नियम भी बताए। उन्होंने कहा कि अगर नाम वापसी के बाद 375 कैंडिडेट मैदान में रहे तो निर्वाचन आयोग को वहां बैलेट पेपर से चुनाव कराना होगा। इसलिए आप सभी लोग चुनाव मैदान में फार्म भरें। ऐसा करें को सभी जगह 375 से अधिक प्रत्याशी नाम वापसी के बाद रहें।

कार्यकर्ताओं को दिलाया संकल्प

कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया कि वो सभी लोकसभा सीटों में 375 से अधिक कैंडीडेट की संख्या रखेंगे। हर हालत में ऐसा होना चाहिए । सभी सीट में 375 प्रत्याशियों से अधिक चुनाव मैदान में खड़े हों। इससे ईवीएम की सच्चाई अपने आप सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा हुआ तो निश्चित तौर पर कांग्रेस सभी जगह जीत दर्ज करेगी।

राजधानी रायपुर के भाठागांव इलाके में हत्या की खौफनाक वारदात सामने आई है।यहां पर हमलावर ने युवक की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। हमलावर ने युवक पर करीब 12 बार चाकूओं से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद हमलावर युवक के शव को एक बाड़ी में फेंककर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने हत्‍या के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

दरअसल, यह घटना पुरानी बस्‍ती थाना क्षेत्र के भाठागांव इलाके की है। जानकारी के अनुसार यह घटना होली के दिन सोमवार को हुई। पुलिस बस्‍ती थाना की पुलिस ने बताया कि उन्‍हें भाठागांव इलाके के सोनकर बाड़ी में युवक के लाश मिलने की खबर मिली है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के कब्‍जे में लेकर छानबीन शुरू की।

हमलावर ने युवक को 12 बार चाकू से गोदा, फिर शव को बाड़ी में फेंका

जांच में मृतक युवक की पहचान मोहित सोनकर के रूप में हुई है, जोकि भाठागांव स्थित बीएसयूपी कालोनी का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि युवक की चाकू से गोदकर बेरहमी हत्या की गई है। हमलावर ने युवक के शरीर पर 12 से ज्यादा वार कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद युवक के शव को सोनकर बाड़ी फेंककर फरार हो गए। हालांंकि युवक की हत्‍या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में रविवार की रात अर्टिगा कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। तीन युवक घायल हो गए। घायलों में दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती किया गया था। दोनों घायलों को रायपुर रिफर किया गया था। रायपुर पहुंचने से पहले ही हो गई मौत दुर्घटना के बाद अर्टिगा कार भी गड्ढे में जा घुसी। अर्टिगा कार सवार लोगों के संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है। दुर्घटना, तेज गति के कारण हुआ। एक मोटरसाइकिल में चार युवक सवार थे और चारों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था।

सोमवार रात उदयपुर - सूरजपुर मार्ग में हुए दुर्घटना के संबन्ध में पुलिस ने बताया कि ग्राम पलका के पास सूरजपुर की ओर जा रही तेज गति की अर्टिगा कार से मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार चार युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे। सिर में गंभीर चोट के कारण एक युवक की मौके पर मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। दो घायलों को रायपुर रिफर किया गया था। रायपुर पहुंचने से पहले ही हो गई मौत।

दुर्घटना के बाद अर्टिगा कार के चालक का भी वाहन पर से नियंत्रण हट गया। तेज गति की कार थोड़ी दूर जाने के बाद सड़क किनारे गड्ढे में जा घुसी। घायलों की स्थिति को देखते हुए अर्टिगा कार सवार लोग वाहन छोड़कर मौके से भाग निकले। सूचना पर उदयपुर थाना प्रभारी की टीम मौके पर पहुंची एवं घायलों को उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटरसाइकिल में चार युवक सवार थे। इनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। इनमें दो युवक श्रीनगर निवासी रवि किंडो, संदीप एवं दो युवक ग्राम सलवा के रहने वाले हैं। एक घायल का उपचार उदयपुर उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। उदयपुर टीआई कुमारी चंद्राकर ने बताया कि घटना के बाद अर्टिगा सवार गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।

 

राजधानी रायपुर में अब धीरे-धीरे धूप की तपिश ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को गर्मी और बढ़ेगी। रायपुर में सुबह से तेज धूप खिली हुई है। अधिकतम तापमान दो डिग्री तक बढ़ सकता है। दोपहर के समय धूप की तेजी परेशान करेगी। मंगलवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री पार करने के प्रबल आसार हैं।

मौसम विभाग का कहना है कि अगले छह दिन के भीतर रायपुर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार हो सकता है। यहां बीते दस साल में मार्च महीने में अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री तक पहुंचा है, जिसके इस बार पीछे छूटने की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है।

सोमवार को हल्के बादलों से बीच दोपहर का तापमान 38 डिग्री पर ठिठक गया। सोमवार को रंग-गुलाल के बीच मौसम की तेज गर्मी लोगों के परेशानी का कारण बनी। मौसम की शुष्कता की वजह से धूप का असर भी काफी तेज हो चुका है और गर्मी के तेवर में अभी किसी तरह का बदलाव होने की संभावना नजर नहीं आ रही है।

राज्य में आने वाली हवा पश्चिमी है, जिसमें नमी की मात्रा बेहद कम है। इसका असर तेज गर्मी के रूप में महसूस हो रहा है। मौसम शुष्क होने की वजह से तापमान में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है और लोगों को धूप बेचैन कर रहा है।

 

चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए समस्त थाना क्षेत्रों में वाहनों सहित संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार जांच की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को रायपुर के मंदिर हसौद टोलनाका के पास वाहन चेकिंग के दौरान साढ़े सात किलो चांदी जब्‍त की गई। वह व्यक्ति चांदी के संबंध में वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। जब्‍त चांदी की कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रहा है। यह मामला मंदिर हसौद थाना इलाके का है।

कारोबारी से 40 लाख रुपये जब्त

इससे पहले बीते गुरुवार को कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर बाजार अंबा देवी मंदिर के सामने गली में एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर हड़बड़ाया और भागने का प्रयास करने लगा। टीम ने उसे रोका और हाथ में रखे बैग को चेक किया तो 40 लाख रुपये मिले। वह व्यक्ति रकम के संबंध में वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। टीम ने रुपये जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा गठित कमेटी को भेज दिया।

जांच के दौरान छह लाख 78 हजार रुपये नकदी रकम जब्त की गई है। गुरुवार को थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत स्थित टोल नाका के पास थाना मंदिर हसौद पुलिस एवं एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक कार की जांच करने पर उसमें नकदी रकम मिली।

टीम के सदस्यों द्वारा कार सवार व्यक्ति से इस संबंध में पूछताछ करने और वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। इस पर टीम द्वारा उसके कब्जे से नकदी रकम छह लाख 78 हजार 580 रुपये जब्त की गई। इसके बाद निर्वाचन आयोग द्वारा गठित कमेटी में भेज दिया।

सरगुजा जिले में हसदेव बचाव आंदोलन के धरना स्थल में आग से वहां बनाए गए झोपड़ीनुमा पंडाल खाक हो गए। हरिहरपुर में हसदेव कोयला खदानों के विरोध में यह आंदोलन चल रहा है। हसदेव अरण्य बचाव समिति 755 दिन से आंदोलन कर रही है। इसी बीच रविवार रात को यह घटना हुई है। हालांकि आग कैसे लगी या लगाई गई यह साफ नहीं हो पाया है।

इसकी शिकायत उदयपुर थाने में की गई है। वहीं आंदोलनकारियों का कहना है कि, नए कोयला खदानों की स्वीकृति के विरोध में यह आंदोलन चलता रहेगा। यहां पीकेईबी खदान में कोल उत्खनन करीब 11 वर्षों से चल रहा है।

विधानसभा में पारित है अशासकीय संकल्प

भूपेश सरकार के कार्यकाल में परसा कोल खदान की स्वीकृति के लिए NOC दी गई और खदान स्वीकृत हो गया है। हसदेव क्षेत्र में 17 कोल ब्लॉक प्रस्तावित हैं। इसके एक बड़े क्षेत्र को भूपेश सरकार ने लेमरु एलिफेंट रिजर्व में प्रस्तावित कर दिया है।

हसदेव अरण्य इलाके में कोई नया उत्खनन न करने और नए कोल ब्लॉक की स्वीकृति नहीं दिए जाने को लेकर विधानसभा में अशासकीय संकल्प भी सर्वसम्मति से पारित किया गया है। नए कोल ब्लॉक की स्वीकृति और पेड़ों की कटाई का विरोध स्थानीय ग्रामीण कर रहे हैं।

रात दो बजे आग से पूरा धरनास्थल जला

ग्रामीण हरिहरपुर में करीब 755 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। नए कोल ब्लॉक की स्वीकृति और पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहे हैं। ग्रामीण धरना स्थल पर दिन में आंदोलन करते हैं। इसके लिए लकड़ी के स्थाई पंडाल बनाए गए थे। लोगों का कहना है कि, होली की रात करीब दो बजे अज्ञात तत्वों ने धरना के लिए बनाए गए पंडाल में आग लगा दी। आंदोलन से जुड़े मुनेश्वर आर्मो ने इसकी लिखित शिकायत उदयपुर थाने में दर्ज कराई है।

छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री का बढ़ोतरी होगी। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होने के कारण सोमवार दोपहर बाद प्रदेश में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई। अंबिकापुर जिला मुख्यालय सहित कई इलाकों में ओले भी गिरे। मैनपाट इलाके में तो ओले गिरने से बर्फ की चादर बिछ गई।

कवर्धा जिले में भी अचानक मौसम बदल गया। सोमवार को शाम होते ही ओलावृष्टि के साथ झमाझम बारिश होने लगी। वहीं, रायपुर के आउटर में अंधड़ चलने के साथ ही हल्की बूदांबांदी हुई। सोमवार को राजनांदगांव सबसे गर्म रहा। यहां सबसे ज्यादा 39.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। वहीं, अंबिकापुर में सबसे कम 16.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

मैनपाट में जमकर गिरे ओले, बर्फ की चादर बिछी

सोमवार को मैनपाट इलाके में जमकर ओले गिरे हैं। ओलावृष्टि से सपनादर, ललैया और कई इलाकों में सफेदी की चादर बिछ गई। दरिमा और सीतापुर इलाके में भी ओले गिरे। ओलावृष्टि के कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है।

वर्तमान में खेतों में गेहूं, चना, अरहर के साथ तरबूज और सब्जियों की फसल लगी हुई है। ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान टमाटर और अन्य सब्जियों को हुआ है। आंधी-तूफान के चलते आम की मंजरी के साथ छोटे फल भी पेड़ों से गिर गए हैं।

कवर्धा में भी बारिश और ओले गिरे, फसल बर्बाद

सोमवार को कबीरधाम जिले में बारिश और ओलावृष्टि ने अन्नदाताओं की चिंता बढ़ा दी है। ओलावृष्टि से रबी फसल को भारी नुकसान होने की आशंका है। पिछले सप्ताह चार दिनों की बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से चना, गेहूं, अरहर, उड़द, मूंग की फसल लगभग 90% बर्बाद हो चुकी है।

Ads

फेसबुक