छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ (14564)

 

भारतीय जनता पार्टी के क्लस्टर सह प्रभारी यशवंत जैन ने आज थाने में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भोजराज नाग के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उनके द्वारा यह कहा गया है कि उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भोजराज नाग को बलात्कार एवं अपहरण का आरोपी बताया गया है, यह भी बताया गया है कि भोजराज नाग के ऊपर बलात्कार एवं अपहरण का मामला चल रहा है साथ ही भाजपा प्रत्याशी के ऊपर झूठे आरोप लगाकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को बदनाम किया जा रहा है।

भाजपा नेता एवं क्लस्टर सह प्रभारी यशवंत जैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा भोजराज नाग को प्रत्याशी बनाया गया है लेकिन यहां पर उन्हें बदनाम करने कूटरचना की गई है उन्होंने कहा कि उनके जनसमर्थन को देखकर विपक्षी लोग घबरा गए हैं यशवंत जैन ने बताया कि भोजराज नाग के खिलाफ पूरे छत्तीसगढ़ और पूरे भारत देश में कहीं भी अपराध पंजीबद्ध नहीं है केवल चुनाव को प्रभाव करने की दृष्टि से यह कृत्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को बदनाम करने की नीयत से कांग्रेस द्वारा यह काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि हमने जांच के लिए आवेदन दिया है और उसे व्यक्ति को खोज कर कार्रवाई करने की मांग की है।

इलेक्शन कमिशन में भी शिकायत

यशवंत जैन ने कहा कि अभी थाने में शिकायत की गई है इसके बाद पूरे लोकसभा के सभी थानों में शिकायत की जाएगी और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ और भारत को भी इसकी शिकायत की जाएगी ताकि इस तरह घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके।

पूरे मामले में थाना प्रभारी रविशंकर पांडे ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भाजपा प्रत्याशी को बलात्कार एवं अपहरण का आरोपी बताया गया है इसके संदर्भ में यशवंत जैन ने शिकायत दर्ज कराई है मामले में जांच किया जाएगा।

 


कांग्रेस प्रत्याशी शिव कुमार डहरिया जांजगीर चाम्पा लोकसभा में बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है। जांजगीर चांपा लोकसभा सीट में काटे की टक्कर होने की वाली है। दोनो प्रत्याशी अपने अपने पार्टी की घोषणापत्र को लेकर आम जनता के बीच पहुंच रहे है। आज मंगलवार को जांजगीर में कार्यकर्ताओं की बैठक कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया की उपस्थिती में ली गई। मीडिया से चर्चा करते प्रत्याशी शिव कुमार डहरिया ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की, बीजेपी अंग्रेजो की पार्टी है। उन्होंने कहा देश की आजादी मे आरएसएस या बीजेपी के किसी नेता ने बलिदान नहीं दिया।

कांग्रेस प्रत्याशी शिव कुमार डहरिया ने कहा कि देश की आजादी के लिए कांग्रेस के कई बड़े नेताओं में बलिदान देकर आजादी दिलाई है। वही केंद्र में सरकार बनने के लिए सभी वर्गों के लोगो को अच्छे दिन का सपना दिया,युवाओं को 2 करोड़ नौकरी हर साल देने की बात कही,15 लाख रु खाते में भेजने की बात, काला धन वापस लाने की बात कही। क्या युवाओं को रोजगार मिला, क्या 15 लाख रु खाते में जमा हुई, क्या महंगाई काम हुई। बीजेपी की सरकार केवल इन 10 सालो में सभी वर्ग के लोगो को केवल ठगने का काम किया है। इतने में नही रुके देश की सम्पत्ति को उल्टा बेच रहे है।

देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई द्वारा रविवार को आयोजित बैठक में देवांगन समाज ने मतदाता जागरूकता का परिचय देते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया है।

समिति की बैठक में परमेश्वरी मंदिर प्रगति नगर रिसाली में 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्रि पर्व की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने की। बैठक में जानकारी दी गई कि परमेश्वरी मंदिर में 9 अप्रैल को प्रातः 10 बजे मां परमेश्वरी की विधिवत पूजा के बाद मनोकामना ज्योति प्रज्ज्वलित किया जाएगा।

13 अप्रैल को पंचमी के दिन माता का विशेष श्रृंगार कर संध्या समय विशेष आरती, 16 अप्रैल को अष्टमी की पूजा एवं 17 अप्रैल को प्रातः 11 बजे हवन एवं आरती के पश्चात विशाल भोग भंडारा का आयोजन किया जाएगा।

नवरात्रि में प्रतिदिन परमेश्वरी मंदिर में संध्या समय जस गीत
भजन एवं भक्ति संगीत का आयोजन होगा वहीं समय अनुसार स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, कवि गोष्ठी, विचार गोष्ठी आदि का भी आयोजन किया जाएगा। प्रतिदिन संध्या समय भोग प्रसाद का वितरण किया जाएगा। बैठक के पूर्व देवांगन समाज के द्वारा चैत्र नवरात्रि में आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आमंत्रण रैली निकाली गई।

रैली में शामिल देवांगन समाज के लोगों ने बाजे-गाजे के साथ हाथों में झंडे लेकर माता परमेश्वरी की जयकारा लगाते हुए प्रगति नगर एवं आशीष नगर की गलियों में घर घर जाकर आमंत्रण पत्र दिया। रैली का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने की।

इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी गण विनोद देवांगन, गजेन्द्र देवांगन, प्रेमचंद देवांगन, त्रिलोक देवांगन, दिनेश देवांगन, रेशमलाल देवांगन, दयाराम देवांगन, जनार्दन देवांगन, होमलाल देवांगन, जितेन्द्र बांकुरे, गोवर्धन देवांगन, राजू देवांगन, सत्यपाल देवांगन, हेम कैलाश देवांगन, रामगोपाल देवांगन, मंगतूराम देवांगन, नोहर सिंह देवांगन, निर्मल देवांगन, हरीशचंद्र देवांगन, शंकरलाल देवांगन, सुरेश देवांगन, हिमांशु देवांगन, मोहनिश देवांगन, वागिश देवांगन, श्रीमती सुमन देवांगन, कल्पना देवांगन, भगवती देवांगन, जयश्री देवागन, दामिनी देवांगन, चंद्रप्रभा देवांगन, केजा देवांगन, चित्रलेखा देवांगन, बिरीज देवांगन सहित बड़ी संख्या में देवांगन समाज के लोग उपस्थित थे।

नवरात्र की प्रतिपदा तिथि आठ अप्रैल की रात्रि 11 बजे से शुरू हो रही है। उदया तिथि को महत्व दिए जाने से नौ अप्रैल को सुबह से देवी मंदिरों और घर-घर में घट स्थापना की जाएगी। राजधानी के 10 से अधिक देवी मंदिरों में जोत प्रज्वलित करने की तैयारियां जोरशोर से की जा रही है। अनुमानत: 50 हजार से अधिक ज्योति विविध देवी मंदिरों में जगमगाएगी।


पुरानी बस्ती के महामाया मंदिर में सबसे ज्यादा 10 हजार से अधिक जोत प्रज्वलित की जाएगी। मंदिर के चार बड़े कक्षों में तांबे के कलशों को सजाकर, बाती और तेल भरने का कार्य शुरू हो चुका है। मंदिर में आठ अप्रैल की रात्रि आठ बजे तक ही जोत प्रज्वलित कराने के लिए पंजीयन किया जाएगा।

महामाया मंदिर में आनलाइन पंजीयन किए जाने से श्रद्धालुओं को लंबी कतार में नहीं लगना पड़ रहा है। महामाया मंदिर ट्रस्ट रायपुर के नाम से श्रद्धालु घर बैठे ही आनलाइन भुगतान कर रहे हैं। बीते वर्षों तक मंदिर में पंजीयन कराने के लिए लंबी लाइन में लगनी पड़ती थी, इस साल मंदिरों में भीड़ नहीं दिख रही, लेकिन आनलाइन पंजीयन और भुगतान जोरशोर से हो रहा है।

आज पंजीयन का अंतिम दिन
पुरानी बस्ती में महामाया मंदिर, आकाशवाणी काली मंदिर, रावांभाठा बंजारी मंदिर, ब्राह्मणपारा कंकाली मंदिर, अमीनपारा और आमापारा के शीतला मंदिर, कुशालपुर के दंतेश्वरी मंदिर, समता कालोनी के गायत्री मंदिर, माना रोड के मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर, चूड़ी लाइन के शनि मंदिर, बंधवारा के सतबहिनिया मंदिर समेत अन्य देवी मंदिरों में आठ अप्रैल की रात्रि मंदिर बंद होने तक पंजीयन किया जाएगा।naidunia_image

ऐसे करें घट स्थापना
महामाया मंदिर के पुजारी पं.मनोज शुक्ला के अनुसार जिस जगह पर घट स्थापना करना हो, उसे गोबर से लीपकर अथवा गंगाजल छिड़ककर शुद्ध करें। मिट्टी, तांबा अथवा चांदी के कलश में जल भरकर, लौंग, साबुत हल्दी, इलायची, पान, आम का पत्ता, सिक्का, अक्षत डालकर इसके उपर सकोरा में तेल, बाती रखें। जंवारा बोने के लिए जौ, गेहूं, मिट्टी का कलश रखें। रोली से स्वास्तिक बनाएं। विधिवत पूजन करके जोत प्रज्वलित करें। लोहा, स्टील का बर्तन उपयोग में न लाएं: ऐसी मान्यता है कि कलश स्थापना करने से घर में सुख, समृद्धि बढ़ती है। घट स्थापना चांदी, मिट्टी या तांबे के कलश में ही करना चाहिए। लोहा, स्टील अथवा अन्य धातु के बर्तन का उपयोग न करें।

घट स्थापना का शुभ मुहूर्त
चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि आठ अप्रैल की रात्रि 11.50 बजे से प्रारंभ हो रही है, जो नौ अप्रैल को रात्रि 8.30 बजे तक विद्यमान रहेगी। उदयातिथि की नवरात्रि सुबह ब्रह्म मुहूर्त से मनाई जाएगी।

शुभ काल - सुबह - 6.02 से 10.16 बजे तक l

अभिजीत मुहूर्त - 11.57 से दोपहर 12.48 बजे तकl

प्रतिदिन अलग-अलग वस्तुओं का लगाएं भोग
- प्रतिपदा पर प्रथम शैलपुत्री को केला अर्पित करें।

- द्वितीया पर ब्रह्मचारिणी को शुद्ध घी से बने व्यंजन का भोग लगाएं।

- तृतीया पर चंद्रघंटा को नमकीन और मक्खन का भोग लगाएं।

- चतुर्थी पर माता कूष्मांडा को मिश्री अर्पित करें।

- पंचमी पर स्कंदमाता को खीर, दूध अर्पित करें।

- षष्ठी पर देवी कात्यायनी को मालपुआ का भोग लगाएं।

- सप्तमी पर देवी कालरात्रि को शहद चढ़ाएं।

- अष्टमी पर महागौरी को मिठाई, गुड़, नारियल अर्पित करें।

- नवमीं पर देवी सिद्धिदात्री को पुड़ी, हलवा, चना अर्पित करें।

आनलाइन सट्टा संचालित करते आरोपित कमल खटवानी को गिरफ्तार किया है। सट्टा संचालन के संबंध में कमल खटवानी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि पंकज उर्फ राहुल नामक व्यक्ति द्वारा उसे सट्टा संचालन के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर एवं आइडी दिया था।

पंकज उर्फ राहुल द्वारा गोवा, पूणे एवं मुंबई के निवासियों के माध्यम से भी सट्टा संचालन का कार्य कराया जाता है। आरोपित पंकज फरार है। टीम उसकी पतासाजी में जुटी हुई है। आरोपित कमल खटवानी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोबाइल जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
रायपुर पुलिस द्वारा आनलाइन सट्टा को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को सूचना प्राप्त हुई कि थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत समलेश्वरी नगर पार्किंग के पास एक व्यक्ति मोबाइल फोन के माध्यम से आनलाईन सट्टा का संचालन कर रहा है।
मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया, पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम कमल खटवानी निवासी देवेन्द्र नगर रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे मोबाइल फोन को चेक करने पर उसके द्वारा आनलाइन सट्टा का संचालन करना पाया गया।

दुपहिया और कार से कैश ट्रैफिकिंग पर पुलिस की बढ़ती धरपकड़ के बाद अब यात्री बसों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस ने आज ऐसे ही बस से एक यात्री से 16 लाख रूपए जब्त किए गए।
मंदिर हसौद के टोल नाका पास थाना पुलिस एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम को एक यात्री बस को चेक करने पर एक यात्री के पास बैग में नगदी रकम मिली। यात्री से पूछताछ करने एवं वैध दस्तावेज की मांग करने पर वह किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने यात्री से 16,90,000/- (सोलह लाख नब्बे हजार रूपये) जप्त कर अग्रिम कार्यवाही के लिए इनकम टैक्स विभाग रायपुर के सुपुर्द किया।

इस तरह से आचार संहिता के दौरान प्रदेशभर में अब तक 40.77 करोड़ की जब्तियां की गई है। इसमें से 10 करोड़ 66 लाख रुपये नगद, 77 लाख रुपये की शराब, चार करोड़ 77 लाख रुपये के ड्रग्स नार्कोटिक्स, 2 करोड़ 9 लाख रुपये के सोने और चांदी के आभूषण और 22 करोड़ के अन्य उत्पाद जब्त किए गए है।

भिलाई नगर । कांग्रेस नेत्री के साथ रकम दुगना करने के नाम पर फाइनेंशियल एडवाइजर पिता पुत्र के द्वारा 56 लाख रुपए की ठगी की गई। सीनियर सिटीजन महिला की रिपोर्ट पर से सुपेला पुलिस के द्वारा दोनों ही आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

सुपेला पुलिस ने बताया कि प्रार्थी गुरमीत कौर धनई पति स्व० नरेंद्र सिंह धनई स्टील कालोनी वार्ड 60 दुर्ग मे रहती है। समाज सेविका का कार्य करती हैं। उनकी पहचान कुछ महीनों पहले श्रेयांश जैन से हुई स्वयं को फाईनेशल एडवाईजर बताया। पति की मृत्यु उपरांत (एन.सी.आर.बी) I.I.F.-I (एकीकृत जाँच फार्म -1) मिले पैसे को व्यवस्थित ढंग से इन्वेस्ट करवाने के नाम से धोखाधड़ी करके जीवन की गाढी कमाई लगभग 56 लाख रूपयों की धोखाधडी की गई। श्रेयांश जैन के द्वारा तिगा मुहासे में 07 अक्टूबर 2023 को 11 लाख रूपये, 29 अक्टूबर 2023 को 25 लाख व 30 नवंबर 2023 को 20 लाख मुहासे इन्वेस्टमेंट के नाम पर लिया। साथ ही यह भरोसा दिलाया कि तीन माह के उपरांत रकम लगभग दुगुनी हो जायेगी। प्रार्थी के द्वारा रुपए कहां इन्वेस्ट कर रहे हो तो श्रेयांश बताता था कि IPO शेयर इत्यादि में लगाया गए हैं एवं सर्टिफिकेट आने मे समय लगेगा। प्रार्थियों द्वारा बार बार पूछने पर झूठा आश्वासन देते रहा। जब श्रेयांश एवं उसके पिता संजय जैन से रकम वापस करने को कहा तो दोनों पिता पुत्र द्वारा दो चार दिनो मे पैसा वापस करने का आश्वासन दिया। कुछ दिन बाद श्रेयांश जैन द्वारा प्रार्थियों द्वारा फोन किए जाने पर कॉल रिसीव नहीं किया गया। जबकि उसके पिता ने whatsup block कर दिया हाल ही मे 15 जनवरी 2024 को जब रुपए व सर्टिफिकेट मांगा तो देने से इनकार कर दिया श्रेयांश जैन व संजय जैन बाप बेटे दोनों कई सारे आर्थिक घोटाले कर चुके है। गुरमीत धराई की रिपोर्ट पर से दोनों ही आरोपियों के खिलाफ सुपेला थाने में आज भादवि की धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

 

रायपुर : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान हेतु आज दंतेवाड़ा जिले में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने दंतेवाड़ा में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में मतदान दलों को दिये जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया तथा मतदान दलों के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्वाचन में अपने दायित्वों के सफल एवं निर्विघ्न सम्पादन हेतु ध्यानपूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान दलों को प्रशिक्षण के दौरान ईव्हीएम हेंडआन करना, मतदान आरंभ करने के पूर्व की तैयारी, माकपोल, समस्त प्रपत्रों को सतर्कतापूर्वक पूर्ण करने सहित निर्वाचन संबंधी अन्य पहलुओं की गहन जानकारी प्राप्त प्राप्त कर लेनी चाहिए, जिससे मतदान दिवस में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाईट में निर्वाचन प्रशिक्षण सम्बन्धी वीडियो एवं जानकारी ऑनलाईन उपलब्ध है, जिसका लाभ प्रशिक्षण में शामिल मतदान दलों को लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि विगत विधानसभा निर्वाचन के दौरान मतदान दलों का हिस्सा रहे लोगों को नए साथियों को मतदान केन्द्रों में मतदान प्रक्रिया की जानकारी से अवगत कराना चाहिए। उन्होंने मतदान दलों को प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनर से प्रशिक्षण में बताए जा रहे विभिन्न बिन्दुओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मतदान दलों क लिए गूगल फॉर्म टेस्ट ऑनलाइन किए जाने तथा कम्युनिकेशन एप प्रारंभ करने के लिए जिला प्रशासन की सराहना की। इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने प्रशिक्षण हेतु मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा तैयार कम्प्यूटर पॉवरपाइंट प्रस्तुति, ईव्हीएम हेंडआन करने सम्बन्धी जानकारी, वाट्सअप के माध्यम से शंका समाधान इत्यादि को बेहतर प्रशिक्षण के लिए जरूरी निरूपित करते हुए इसकी सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने मतदान दलों को प्रोत्सहित करते हुए आत्मविश्वास के साथ निर्वाचन दायित्व को सम्पन्न कराने की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी सहित निर्वाचन दायित्व से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

रायपुर: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय के कुम्हाररास निवासी वरिष्ठ नागरिक श्री लक्ष्मी नारायण सोनी के निवास स्थल जाकर होम वोटिंग की पूरी प्रक्रिया का अवलोकन किया। वरिष्ठ नागरिक श्री सोनी के पुत्र ने बताया कि उनके पिता की उम्र लगभग 90 साल हो चुकी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने श्री सोनी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 85 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक तथा दिव्यांगों के लिए होम वोटिंग की सुविधा के तहत मतदान दलों द्वारा उनके घर जाकर मतदान कराया जा रहा है। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी सहित निर्वाचन दायित्व से जुड़े अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

रायपुर : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज दन्तेवाड़ा प्रवास के दौरान स्ट्रांगरूम एवं विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सुगम मतदान हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने स्ट्रांग रूम तथा मतगणना केन्द्र में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मतगणना कक्ष का अवलोकन किया और मतगणना केन्द्र परिसर में मीडिया सेंटर तैयार कर मीडिया प्रतिनिधियों के लिये आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Page 4 of 1041

Ads

फेसबुक