मनोरंजन

मनोरंजन (4833)

प्यार के इस सप्ताह में लव की नई परिभाषा कायम करने के लिए शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया आ गई। 9 फरवरी को इस मूवी को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज कर दिया गया है।रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा के आधार पर ओपनिंग डे पर इस मूवी ने फैंस का जमकर मनोरंजन किया, जिसके चलते इंटरनेशनल मार्केट में तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को शानदार शुरुआत मिली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि शाहिद कपूर और कृति सेनन की इस मूवी ने पहले दिन ग्लोबली कितना कारोबार किया है। डायरेक्टर अमित जोशी और अराधना शाह की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में काफी सफलता हासिल हुई थी, जिसके चलते ओपनिंग डे पर शाहिद कपूर और कृति सेनन की ये मूवी बेहतरीन आगाज करने में कामयाब हुई है।

इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, ऐसे में अब जब शाहिद की ये फिल्म रिलीज हो गई है तो उसे दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। गौर किया जाए तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के पहले दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तरफ तो आंकडे़ काफी हद तक ठीक-ठाक हैं।ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के मुताबिक शाहिद और कृति की इस रोमांटिक फिल्म ने ओपनिंग पर दुनियाभर में करीब 14 करोड़ का कारोबार किया है। बताया जा रहा है कि तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया एक कम बजट की फिल्म है और उसके लिए ये शुरुआत असरदार साबित हो सकती है।

 

मोआना और माउई साल 2024 के आखिर में एक बार फिर सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। डिज्नी ने मोआना 2 के फर्स्ट लुक के साथ इसके सीक्वल की आधिकारिक घोषणा कर दी है।यह फिल्म 27 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। यह फिल्म ठीक उसी दिन रिलीज होगी जब जब विकेड: पार्ट वन थिएटर में दस्तक देगी। डिज्नी के सीईओ बॉब इगर ने कहा, "मोआना अविश्वसनीय रूप से एक लोकप्रिय फ्रेंचाइजी बन चुकी है और हम आपको फिल्म से मोआना और माउ के बारे में और अधिक जानकारी देने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते।"

फिल्म के आधिकारिक विवरण के अनुसार वॉल्ट डिज्नी एनीमेशन स्टूडियोज की यह एनिमेटेड संगीतमय फिल्म दर्शकों को मोआना, माउई के साथ नई यात्रा पर लेकर जाने का वादा करती है। फिल्म के सीक्वल का निर्देशन डेव डेरिक जूनियर कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए 2016 की फिल्म के कुछ गीतकार को भी शामिल किए जाने की तैयारी चल रही है। हालांकि, पहले भाग में कई शानदार ट्रैक बनाने वाले लिन-मैनुअल मिरांडा के फिल्म के सीक्वल में काम करने की उम्मीद नहीं है। उनके बजाय, अबीगैल बार्लो और एमिली बियर की जोड़ी और साथ ही ओपेटिया फोएई और मार्क मैनसीना फिल्म के लिए संगीत देंगे।

 

भारी भरकम बजट वाली फाइटर की हालत बुरी चल रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने दो हफ्ते पूरे कर लिए है, लेकिन बिजनेस बस गिरता चला रहा है। यहां तक 200 करोड़ कमाने में भी फाइटर के पसीने छूट रहे है, जबकि लागत कहीं ज्यादा है। पठान की सफलता के बाद डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद, फाइटर लेकर आए। फिल्म को लेकर उन्होंने काफी बड़े- बड़े दावे भी किए थे, लेकिन दर्शकों को ये लुभा नहीं पा रही है।

बॉक्स ऑफिस पर हिचकोले खाती फाइटर

फाइटर पिछले काफी दिनों से 200 करोड़ क्लब में शामिल होने की कोशिश कर रही है। फिल्म बॉर्डर पर खड़ी है, लेकिन बिजनेस इतना मंद पड़ गया है कि कलेक्शन रेंगने पर मजबूर हो गया है। दूसरे वीकेंड पर फाइटर के कलेक्शन में थोड़ा इजाफा देखने को मिला था, लेकिन वर्क डेज आते ही कमाई फिर धड़ाम हो गई।

ओपनिंग में लड़खड़ाई फाइटर

गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई फाइटर ने लगभग 22 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी। वहीं, दूसरे दिन कलेक्शन कुछ बढ़कर 39 करोड़ के करीब पहुंच गया, लेकिन तीसरे ही दिन गिरकर 27 करोड़ पर आ गया। यहां तक कि रविवार को भी फिल्म ने बस 29 करोड़ कमाए।

दो हफ्ते में धंधा पड़ा मंदा

फाइटर के दूसरे हफ्ते की बिजनेस रिपोर्ट की ओर नजर डाले, तो फिल्म सोमवार को 3.25 करोड़ और मंगलवार को भी 3.25 करोड़ के करीब बिजनेस किया। वहीं, बुधवार को कलेक्शन में गिरावट आई। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 7 फरवरी को देशभर में लगभग 2.75 करोड़ कमाए है। इसके साथ ही रिलीज के 14 दिनों में फाइटर की नेट कमाई 184.50 करोड़ के करीब हो गई है।

फिल्म की महंगी स्टारकास्ट

फाइटर के स्टार कास्ट की बात करें, तो फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में है। इनके साथ फिल्म में अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय, करण सिंह ग्रोवर, आकर्ष अलग और संजीदा शेख भी अहम किरदारों में शामिल हैं। ऋषभ साहनी ने फाइटर में में विलेन का किरदार निभाया है।

 

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी आगामी क्राइम थ्रिलर फिल्म 'भक्षक' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसमें अभिनेत्री प्रेस रिपोर्टर का रोल अदा करती नजर आएंगी। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म का ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देने वाला है। शाहरुख खान और गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म 'भक्षक' नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। भूमि ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने जैसे ही लखनऊ में फिल्म की शूटिंग पूरी की थी, उन्हें शाहरुख खान का फोन आया था।

भूमि पेडनेकर ने एक बातचीत में बताया, 'जिस दिन हमने फिल्म की शूटिंग पूरी की, मुझे याद है कि मैं डिनर कर रही थी और मैंने कहा कि ओह फिल्म बन गई। एक पार्टी होने वाली थी और हम लखनऊ में थे। तभी मुझे शाहरुख सर का फोन आया और आपको बता है वह कितने अच्छे इंसान हैं। उन्होंने मुझे फिल्म करने के लिए धन्यवाद देने के लिए फोन किया था और मैं ऐसे थी कि आप शाहरुख खान हैं।'

अभिनेत्री ने आगे कहा, 'इस फिल्म का समर्थन करने के लिए रेड चिलीज को बधाई। उन्होंने तुरंत इस फिल्म का समर्थन किया। उन्होंने देखा कि यह एक ऐसी कहानी है जिसे हमें अपने मंच पर पेश करना चाहिए। इस तरह की फिल्म लेने के लिए नेटफ्लिक्स को बधाई।' भक्षक शाहरुख खान और भूमि पेडनेकर का पहला सहयोग है।

बातचीत के दौरान भूमि से सवाल किया गया कि क्या वह किंग खान के साथ किसी फिल्म में अभिनय करने की उम्मीद करती हैं। इसका जवाब देते हुए भूमि पेडनेकर ने कहा, 'जब मैं बच्ची थी तब से यह मेरी सबसे बड़ी इच्छा है। तो मैं वास्तव में ये इच्छा रखती हूं।' उन्होंने कहा कि वह शाहरुख के साथ एक रोमांटिक फिल्म में अभिनय करना चाहती हैं।

भूमि पेडनेकर की फिल्म की बात करें, तो 'भक्षक' एक क्राइम ड्रामा फिल्म है, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। यह फिल्म 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है, जिसकी निर्माता गौरी खान और गौरव वर्मा हैं। फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है। भूमि के अलावा इसमें संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और साई ताम्हणकर जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं।

पिछले महीने सिनेमाघरों में कई फिल्मों ने दस्तक दी थी। इन फिल्मों में से कई का बॉक्स ऑफिस पर सिक्का चला। वहीं, कई फिल्मों को असफलता हाथ लगी। ऐसे में अब फिल्मी दुनिया के लोगों को फरवरी से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। प्यार के इस महीने में भी कई दमदार फिल्में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, मौजूदा समय में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर टिकट खिड़की पर दर्शक बटोरने में कामयाब नहीं हो रही है। वहीं, तेजा सज्जा का हनुमान जल्द ही 200 करोड़ क्लब में प्रवेश करने वाली है। तो चलिए जानते हैं कि सोमवार को दोनों फिल्मों का कैसा हाल रहा...

फाइटर के साथ ऋतिक रोशन ने अपने फैंस को एक नया तोहफा दिया है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म की रिलीज दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ने 22.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। हालांकि, अच्छी शुरुआत के बाद अब फाइटर का क्रेज दर्शकों के सिर से उतरता नजर आ रहा है।

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। 'फाइटर' ने 12वें दिन 3.35 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ ही अब तक इस फिल्म ने 178.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

तेजा सज्जा की हनुमान को रिलीज के बाद से ही दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म के जबर्दस्त कलेक्शन को देखते हुए मेकर्स ने इसके सीक्वल की भी घोषणा कर दी है। हनुमान रिलीज के 19वें दिन के बाद भी सिनेमाघरों में डटी हुई है और अभी भी दर्शकों के खूब सराहना भी बटोर रही है।

फिल्म की कमाई की बात करें ते तेजा सज्जा की हनुमान ने 24वें दिन 93 लाख रुपये का बिजनेस किया है। 189.58 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। दर्शकों को यह फिल्म इतनी पसंद आ रही है कि अभी हनुमान टिकट खिड़की पर भीड़ जुटाने में कामयाब हो रही है।

बॉलीवुड में कई सेलेब्स शादी के बंधन में बंध चुके हैं। बीते साल कई किराया आडवाणी से लेकर अरबाज खान, रणदीप हुड्डा ने अपने लाइफ पार्टनर का चुना था। वहीं अब इस इंडस्ट्री की एक फेमस जोड़ी इस रीति-रिवाज में बंधने जा रही हैं।हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और एक्टर और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी की। ये कपल इसी महीने में शादी करने वाला है। इसी बीच रविवार को रकुल और जैकी अपने दोस्तों के साथ थाईलैंड की बैचलर पार्टी करते नजर आए।रकुल की करीबी दोस्तों प्रज्ञा जयसवाल ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें लक्ष्मी मांचू और दूसरे करीबियों के साथ अपने इस टाइम को इंजॉय करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देख सकते हैं सभी यॉट पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं।रकुल प्रीत के घर शनिवार को अखांडा पाठ का आयोजन हुआ था। इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते दी थी। एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था, अखांडा पाठ, वाहेगुरू।

ऋतिक रोशन की फाइटर ने रिलीज के 11 दिन पूरे कर लिए है। इसके साथ ही फिल्म का कलेक्शन अब 200 करोड़ के करीब पहुंच गया है। हालांकि, फाइटर का रास्ता काफी उतार- चढ़ाव भरा रहा।

गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को रिलीज हुई फाइटर से धमाकेदार ओपनिंग की उम्मीद थी, लेकिन बड़ी स्टार कास्ट और महंगे बजट की होने के बावजूद फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।

धीमी रही फाइटर की शुरुआत

फाइटर ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 22.50 करोड़ के साथ खाता खोला था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन बढ़कर 39.50 करोड़ पहुंच गया, लेकिन तीसरे दिन फिर लुढक गया और कमाई 29 करोड़ हो गई।

मंडे टेस्ट में लगा झटका

फाइटर को सबसे बड़ा धक्का मंडे टेस्ट में लगा। फिल्म ने वीकेंड पर फिर भी ठीक- ठाक कमाई की। वहीं, सोमवार को बिजनेस डबल डिजिट से सिंगल में पहुंच गया। 30 करोड़ के करीब बिजनेस करने वाली फाइटर ने पहले सोमवार को सिर्फ 8 करोड़ का कलेक्शन किया।

वीकेंड पर आया उछाल

फाइटर के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें, तो बिजनेस में उछाल आया। शुक्रवार को फिल्म ने 5.75 करोड़ कमाए। वहीं, शनिवार को कलेक्शन 10.5 करोड़ रहा। अब रविवार के बिजनेस की ओर नजर डाले, तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फाइटर ने 4 फरवरी को लगभग 13 करोड़ कमाए। इसके साथ ही रिलीज के 11 दिनों में फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 175.75 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है।

फिल्म की स्टारकास्ट

फाइटर में ऋतिक रोशन ने शमशेर पठानिया का लीड रोल निभाया है। उनके साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी अहम किरदारों में शामिल हैं। इनके अलावा फाइटर में अक्षय ओबेरॉय, करण सिंह ग्रोवर, आकर्ष अलग और संजीदा शेख हैं। ऋषभ साहनी ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है

 

अभिनेत्री शमिता शेट्टी भले ही इंडस्ट्री से दूर हों, लेकिन वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अभिनेत्री अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट साझा करती रहती हैं। फैशन आइकन शमिता शेट्टी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। शमिता के खास दिन पर उनकी बड़ी बहन शिल्पा शेट्टी ने अनोखे अंदाज में शुभकामनाएं दीं।

वीडियो साझा कर दीं शुभकामनाएं

आज दो फरवरी को शमिता शेट्टी के जन्मदिन पर शिल्पा शेट्टी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो साझा किया है। वीडियो में शिल्पा ने शमिता के खुशी भरे पलों की झलक दिखाई, जिसमें वे डांस करती हुईं, परिवार के साथ समय बिताते और अपने बगीचे में नजर आ रही हैं। वहीं, एक वीडियो में शमिता फिल्म एनिमल से बॉबी देओल के जमाल जमालू गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं।

टुनकी के लिए लिखा प्यारा सा नोट

अभिनेत्री ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'बागवानी के प्रति आपका जुनून जारी रहे और वे फूल हमेशा खिलते रहें। आपका ये बगीचा खूबसूरत तितलियों से भरा रहें, जिनका आप पीछा करती हैं। लव यू मेरी प्यारी टुनकी। आपको अच्छे स्वास्थ्य और शरारतों से भरे साल की शुभकामनाएं।'

शिल्पा शेट्टी का वर्कफ्रंट

शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें, तो अभिनेत्री हाल ही में वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आईं। इस सीरीज में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय भी मुख्य भूमिका में हैं। 'इंडियन पुलिस फोर्स' से निर्देशक रोहिट शेट्टी ने ओटीटी की दुनिया में कदम रखा। इसके अलावा शिल्पा वी रविचंद्रन और संजय दत्त के साथ 'केडी-द डेविल' में नजर आने वाली हैं। इसमें अभिनेत्री सत्यवती का किरदार निभाएंगी। यह फिल्म तमिल, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी। वहीं, शमिता शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें, तो अभिनेत्री ने 'मोहब्बतें' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। शमिता 'बिग बॉस 15' के अलावा 'झलक दिखला जा' और 'खतरों के खिलाड़ी' में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने फिल्मों के अलावा वेब सीरीज 'ब्रो और ब्लैक विडोज' में भी अपने हुनर का जादू बिखेरा है।

यामी गौतम स्टारर फिल्म 'आर्टिकल 370' का पहला गाना 'दुआ' रिलीज हो गया है. इस गाने में यामी गौतम को दुश्मनों से लड़ते हुए दिखाया गया है. ऐसे में इस गाने को उन सभी लोगों के लिए ट्रिब्यूट कहा जा रहा है, जो बिना किसी स्वार्थ के दिल और जान से देश की सेवा करते हैं. नेशनल अवार्ड विनर आदित्य सुहास जंभाले द्वारा निर्देशित फिल्म 'आर्टिकल 370' एक पॉलिटिकल और एक्शन ड्रामा है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में यामी गौतम और प्रियामणि हैं.

फिल्म 'आर्टिकल 370' का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है और टीजर ने फैन्स के बीच हलचल पैदा कर दी है. ऐसे में फिल्म के पहले गाने 'दुआ' को भी फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. यह गाना देशभक्ति से लबरेज और दिल छू लेने वाला है, जिसे जुबिन नौटियाल और शाश्वत सचदेव ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है.

.आलिया भट्ट, वरुण धवन और दीपिका पादुकोण समेत सेलिब्रिटीज के बाद अब करीना कपूर खान भी फिल्म '12वीं फेल' की मुरीद हो गई हैं। हाल ही में, करीना ने विक्रांत मैसी की इस फिल्म का रिव्यू शेयर किया है।

27 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई '12वीं फेल' साल की बेस्ट फिल्म रही। इस फिल्म ने थिएटर्स में तो खूब पैसा कमाया ही, बल्कि दर्शकों और क्रिटिक्स के साथ सेलेब्स का भी दिल जीता। फिल्म में विक्रांत मैसी ने IPS ऑफिसर मनोज शर्मा की भूमिका निभाकर खूब वाहवाही बटोरी। अन्य सितारों की तरह करीना भी इसका रिव्यू करने से खुद को रोक नहीं पाईं।

12वीं फेल ने छुआ करीना कपूर का दिल

12वीं फेल ने करीना कपूर खान का दिल जीत लिया है। एक्ट्रेस को विक्रांत मैसी की परफॉर्मेंस भी खूब पसंद आई। उन्होंने 12वीं फेल और विक्रांत मैसी के साथ हार्ट इमोजी शेयर करते हुए लिखा, "12वीं फेल, विधु विनोद चोपड़ा, विक्रांत मैसी, मेधा शंकर, अनंत जोशी, अंशुमन पुष्कर और पूरी कास्ट एंड क्रू, लीजेंड्स।" करीना ने सभी कास्ट को टैग भी किया है।

विक्रांत मैसी ने किया कमेंट

करीना कपूर खान के रिव्यू के बाद विक्रांत मैसी ने बहुत प्यारा कमेंट किया है और कहा कि अब वह रिटायर हो सकते हैं। एक्टर ने करीना के पोस्ट को रीशेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "बस अब मैं रिटायर हो सकता हूं। आपका बहुत-बहुत शुक्रिया मैम। आपको नहीं पता है कि यह मेरे लिए कितना मायने रखता है।"

'12वीं फेल' ने इस साल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में एक-दो नहीं बल्कि पांच-पांच अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। इसे 'बेस्ट फिल्म', विक्रांत मैसी को 'बेस्ट एक्टर' (क्रिटिक्स), विधु विनोद चोपड़ा को बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड मिला है।

यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है।

Page 4 of 346

Ads

फेसबुक