Print this page

वीडियो टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगा स्वर्णकार डिजिटल परिचय सम्मेलन Featured

जबलपुर।  मध्य प्रदेश स्वर्णकार समाज कल्याण समिति के तत्वधान में वीडियो टेली कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 14 जून को स्वर्णकार डिजिटल परिचय सम्मेलन होने जा रहा है। इस हेतु एक डिजिटल बीडियो कांफ्रेंस के जरिये बैठक का आयोजन किया गया। जिसे
श्री राजा सराफ  जबलपुर ने संचालित किया ।बैठक में
सभी वर्ग विशेष जैसे उच्च शिक्षा, मिडिल शैक्षणिक योग्यता, तथा लोएस्ट शैक्षणिक योग्यता के आधार पर परिचय सम्मेलन 14 जून को आयोजित किया जा रहा है। जैसा कि आप सभी लोग जानते है समझते हैं कि शैक्षणिक योग्यता बहुत बड़ी समस्या है अपने बच्चों के जीवन साथी चयन करने में،، जबकि आप सभी लोग जानते ही होंगे कि हमारी समाज में भी शैक्षणिक योग्यता का पैमाना काफी ऊंचा हो चुका है और आज लगभग सभी घरों में बच्चे उच्च शिक्षित हैं , ,मगर एक दूसरे की जानकारियों का अभाव है ।इन्हीं सब जानकारियों को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश स्वर्णकार समाज कल्याण समिति प्रदेश अध्यक्ष  श्री राजेश वर्मा  और श्री राजा सराफ  जबलपुर के मार्गदर्शन में एक परिचय सम्मेलन करने जा रहा है
जो की वीडियो टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा ,,,,,
स्वर्णकार माता पिता और उनके बच्चों का परिचय
जिसमें बच्चों की शैक्षणिक योग्यता
कार्य बिजनेस या जॉब
कार्यस्थल आदि पैमाने पर परिचर्चा की जाएगी،،
हमारी एक छोटी सी पहल को बड़ी बनाने के लिए आपकी भागीदारी सर्वोपरि प्रार्थनीय है ،,,,
*प्रमुख बिंदु*
1} परिचय के लिए एक-दो दिन में फॉर्म जारी किए जाएंगे
2} जो आपको व्हाट्सएप मेल द्वारा प्राप्त होंगे
3} जो पूर्ण जानकारी भरने के बाद जमा भी वैसे ही किए जाएंगे
4} सर्वप्रथम सो सामाजिक बंधुओं को ही एंटर किया जाएगा
5} अंतिम निर्णय मध्य प्रदेश स्वर्णकार समाज कल्याण समिति का ही मान्य होगा
इसी परिचय सम्मेलन को अंतिम रूप देने के लिए सभी पदाधिकारियों की  महत्वपूर्ण बैठक वीडियो टेली कॉन्फ्रेंसिंग 23 मई शाम 6:00 बजे रखी गई है।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation