कटनी एसडीओ अजय 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जबलपुर । कटनी के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के एसडीओ अजय कुमार सिंगौर को 50 हजार की रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जबलपुर निवासी सिंगौर ने 5 लाख रुपए के बकाया भुगतान करवाने के एवज में 1.25 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, ठेकेदार रवि कुमार मिश्रा ने कटनी जिले के मगरधा में तालाब निर्माण का कार्य किया था। इसकी 5 लाख रुपए की राशि बकाया थी। बिल पास करने के लिए एसडीओ सिंगौर ने 1.25 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। साथ ही पहली किस्त 50 हजार रुपए तय की। रवि ने मामले की शिकायत लोकायुक्त में की। लोकायुक्त ने शिकायत को जांच में सही पाया। इसके बाद रणनीति के तहत रवि ने गोलू रेस्टोरेंट्स कटनी में 50 हजार रुपए के लिए एसडीओ सिंगौर को बुलाया। सिंगौर वहां पहुंचे और रुपए ले लिए। इसी दौरान लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सिंगौर जबलपुर के रहने वाले। लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर सिंगौर को गिरफ्तार किया है।

Rate this item
(0 votes)

Ads

फेसबुक