मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश (7581)

उज्जैन । विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार को फाल्गुन कॄष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर दोपहर 12 बजे पंडे-पुजारियों ने गर्भगृह मे स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का पूजन कर भगवान महाकाल का जलाभिषेक दूध, दही, घी, शक्कर फलों के रस से बने पंचामृत से कर पूजन-अर्चन किया। कपूर आरती के बाद बाबा महाकाल को रजत का मुकुट, रुद्राक्ष व पुष्पो की माला धारण करवाई गई।

खंडवा । मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा शनिवार सुबह प्रदेश के खंडवा जिले में पहुंचे, जहां पहले वे मूंदी नगर स्थित मांधाता विधायक नारायण पटेल के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की। इसके बाद वे खंडवा विधायक कंचन तनवे के निवास पर भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के बीजेपी जॉइन करने को लेकर मीडिया से चर्चा करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा दिल्ली के सिंहासन पर बैठाने की रणनीति बताया, तो वहीं शनिवार सुबह भोपाल स्थित वल्लभ भवन में लगी आग को लेकर उनके पास ज्यादा जानकारी नहीं होने की बात भी कही। शनिवार सुबह ही कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और पूर्व विधायक संजय शुक्ला सहित कई दिग्गज नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

इंदौर । इंदौर के देवगुराडिया स्थित प्राचीन मंदिर पर शिवरात्रि के चलते मेले का आयोजन चल रहा है। इसमें शनिवार को भीषण आग लग गई। मौके पर पहले से ही एक फायर की गाड़ी मौजूद थी। जो आग को काबू करने में जुटी है। खाली मैदान में सूखी घास होने से आग तेजी से फैल रही है।

 

आमिर खान की को-प्रोड्यूस और किरण राव की डायरेक्शनल फिल्म ‘लापाता लेडीज़’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म खोई हुई दुल्हनों के ईर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत हुई थी लेकिन इसने रिलीज के 6 दिनों में ही अपनी लागत वसूल कर ली है. वहीं अब फेमस फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने एक नोट लिखकर इस फिल्म और इसके कलाकारों सहित कास्ट एंड क्रू की तारीफ की है.

भोपाल। दादाजी धाम मंदिर में गुरुवार को मंदिर में उपस्थित महिलाओं द्वारा माता पार्वती को हल्दी, मेहंदी एवं भगवान शिव को मेहंदी लगाई गई इसके पश्चात सभी महिलाओं ने एक दूसरे को हल्दी एवं मेहंदी लगाई एवं बधाई गीत व भजन गाये। महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव एवं माता पार्वती को विशेष श्रंगार किया जाऐगा। मंदिर में आकर्षक लाइटिंग सांय 5:00 बजे भव्य शिव बारात निकाली जाऐगी जिसमें वर्धमान सिटी, पटेल नगर एवं आसपास के लोग बारात में शामिल होंगे एवं चारों प्रहर में अभिषेक होंगे। आप सभी भक्तजन शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें तथा प्रसाद ग्रहण करें।

भोपाल । होली के त्योहार में राजधानी भोपाल में दूध की खपत अचानक बढ़ जाती है। ऐसे में मिलावटी दूध के बाजार में बिकने की आशंका बढ़ जाती है। इसको देखते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। जिला खाद्य अधिकारी ने शहर में बड़ी संख्या में मुखबिर तैयार किए हैं, जो नकली दूध-मावा और मिलावट करने वालों की सूचना विभाग को देंगे।

भोपाल । प्रदेश में इन दिनों कई आईपीएस अफसरों को पदोन्नति के बाद पदस्थापना नहीं होने से पुराने पदों पर ही काम करने को मजबूर होना पड़ रहा है। यह अफसर वैसे तो अब डीआईजी बन चुके हैं, लेकिन काम उनसे पुलिस कप्तान का ही कराया जा रहा है। दरअसल करीब दो माह पहले सरकार ने प्रदेश के करीब डेढ़ दर्जन आईपीएस अफसरों को पदोन्नत कर डीआईजी बना दिया था। इसके बाद उनकी पदस्थापना करना ही भूल गई। इसकी वजह से जूनियर अफसरों को जिले की कप्तानी मिलने का इंतजार करना पड़ रहा है।
यह बात अलग है कि पदोन्नत हुए अफसर भी चाहते हैं, कि उनकी पदोन्नति में जितनी देरी हो उतना ही अच्छा है। इसकी वजह है डीआईजी का पद एक सामन्य पद माना जाता है, जबकि पुलिस कप्तान का पद बेहद महत्वपूर्ण और मलाईदार माना जाता है। यही वजह है कि जूनियर अफसर चाहते हैं कि सरकार जल्द से जल्द पदोन्नत होने वाले अफसरों की नए सिरे से पदस्थापना करे, जिससे रिक्त होने वाले पदों पर उनकी पदस्थापना हो सके।

भोपाल : जन, जंगल, जमीन और प्राणी, जल सबके लिये अनिवार्य और अपरिहार्य है। जल है, तभी सबका कल सुरक्षित है। भारत सरकार ने इस तथ्य को अंगीकृत किया और हर घर जल की स्थायी व्यवस्था के लिये जल जीवन मिशन प्रारंभ किया। इस मिशन के तहत अब तक देश के करीब 14 करोड़ 40 लाख 47 हजार से अधिक घरों में स्थायी नल कनेक्शन दिये गये हैं। मध्यप्रदेश के 53 हजार 417 गांवो के करीब 67 लाख से अधिक घरों में जल-नल कनेक्शन दिये जा चुके हैं।

महिलाओं को गांव में ही मिल रहा काम


इंदौर जिले के देपालपुर ब्लॉक के झलारिया गांव की सीताबाई बताती है कि पानी लाने के लिए उनके गांव की महिलाओं को घंटों जद्दोजहद करनी पड़ती थी। बहुत दूर से पानी ढोने की थकान से स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ रहा था। झलारिया गांव में जल जीवन मिशन के तहत घर-घर नल की लाइन पहुंचने के बाद उन्होंने ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को अपनी सेवाएं देने की इच्छा जताई। समिति ने उन्हें पंप ऑपरेटर बनाने के साथ ही गांव से जल कर एकत्र करने की जिम्मेदारी सौंपी। सीताबाई ने काम संभालते ही पूरे गांव को तय समय पर और आवश्यकतानुसार पानी पहुंचाया। साथ ही गांव वालों को बताया कि जल कर जमा कराने से नल-जल योजना का रखरखाव और विस्तार भी आसानी से हो सकेगा। सीताबाई के प्रयासों से गांव वाले जल कर चुकाने के लिये सजग हुए और सीताबाई ने शुरुआत में ही 1.79 लाख रुपए जल कर एकत्र किए और समिति के खाते में जमा करा दिए। अब सीताबाई बेहद खुश हैं कि पंप ऑपरेटर की जिम्मेदारी मिलने से गांव को पानी सप्लाई अच्छी तरह से हो पा रही है। साथ ही मानदेय मिलने से वह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भी हो गई हैं। जल कर का भुगतान हो जाने से गांववालों के प्रति ग्राम समिति का विश्वास भी बढ़ा है। उल्लेखनीय है कि जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन से हर साल औसतन 30 लाख से अधिक लोगों को योजनाओं के संचालन और रखरखाव संबंधी रोजगार मिल रहा है। आईआईएम बेंगलुरु के एक सर्वेक्षण के अनुसार इस मिशन के लागू होने के पांच सालों में ही हर साल लगभग एक करोड़ 47 लाख से अधिक व्यक्तियों के लिए रोजगार पैदा किया जा सका है।

 

इंदौर । इंदौर में भिक्षुक पुर्नवास केन्द्र का शुभारंभ, सामाजिक न्याय मंत्री ने कहा प्रदेश के सभी जिलों को भिखारियों से मुक्त करने का अभियान चलेगा। प्रदेश के सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने कहा है कि इंदौर की तर्ज पर अब प्रदेश के अन्य शहरों को भी भिक्षावृत्ति से मुक्त शहर बनाने का अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में समाज की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी। नारायण सिंह कुशवाहा ने आज इंदौर में स्माइल परियोजना के तहत भिक्षुक पुनर्वास केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक रमेश मेंदोला तथा गोलू शुक्ला, सामाजिक न्याय विभाग के आयुक्त डॉ. रामाराव भोंसले, परियोजना के नोडल अधिकारी तथा स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्यांक सिंह तथा परियोजना की संचालक रुपाली जैन भी मौजूद थी।

 

गुना । देश की गुना-शिवपुरी सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार का ऐलान होते ही यहां की सियासी हलचल बढ़ गई है। कांग्रेस ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी यहां पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने खड़ा कर सकती है। वजह साफ है कि गुना-शिवपुरी की राघौगढ़ विधानसभा सीट दिग्विजय सिंह की परंपरागत सीट है। इस पर उनके बेटे जयवर्धन सिंह लगातार तीसरी बार विधायक हैं। निश्चित ही इस समीकरण का कांग्रेस को कुछ फायदा मिल सकता है। क्योंकि इसी सीट से पिछले चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। दिग्विजय सिंह उन्हें खुलकर चुनौती दे रहे हैं कि उन्होंने बहादुरी की निशानी पेश नहीं की। ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट मिलते ही दिग्विजय सिंह की पहली प्रतिक्रिया थी- ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया जी जिनसे चुनाव हारे उन्हीं की शरण में चले गये। ये कोई बहादुरी की निशानी नहीं है। ’दिग्विजय सिंह की लगातार बयानबाजी की वजह से सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है कि क्या दिग्विजय सिंह को कांग्रेस गुना-शिवपुरी से टिकट दे सकती है। हांलाकि, खुद दिग्विजय सिंह खुलकर ये कहते हैं कि वो कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं जो पार्टी का आदेश होगा उसका पालन करेंगे. इस बात में कोई शक नहीं कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सिंधिया के सामने जिताऊ उम्मीदवार की तलाश में है।

Ads

फेसबुक