मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश (7517)

टीकमगढ़ । टीकमगढ़ जिले में पुलिस थाना चंदेरा के प्रभारी अंकित दूबे ने शनिवार शाम जानकारी देते हुए बताया कि चंदेरा गांव के रहने वाले कलू अहिरवार, जिसकी उम्र लगभग 80 साल थी। उसके बेटे सुखलाल ने पत्थर मारकर और गला दबाकर अपने पिता की हत्या कर दी। क्योंकि आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी के उसके पिता से अवैध संबंध हैं। अंकित दूबे ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे घटित हुई। इसके बाद सुबह पुलिस को इसकी सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और पोस्टमॉर्टम के बाद लाश परिजनों के सुपुर्द कर दी गई है।

15 साल पहले आरोपी ने उड़ीसा की महिला से की थी शादी

चंदेरा थाना प्रभारी अंकित दूबे ने बताया कि आरोपी ने आज से करीब 15 साल पहले उड़ीसा की महिला से शादी की थी। इसके बाद वह गांजा और शराब पीने का आदी हो गया और परिवार से अलग अपने बड़े भाई के साथ रहने लगा। उसको अपने पिता पर शक हो गया था कि उसके अवैध संबंध पत्नी से हैं, जिसको लेकर परिवार में आए दिन पिता के साथ उसकी लड़ाई होती थी। शनिवार शाम आरोपी ने पहले घर में अपने पिता और पत्नी की डंडे से मारपीट की, जब दोनों रिपोर्ट करने पुलिस थाना आ रहे थे तो वह रास्ते में पहुंचा और उनको मना करके वापस ले गया। पिता से बोला कि कुआं पर चलकर अपन लोग बैठकर बात करते हैं।

भोपाल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शराब का परिवहन करने वाले आरोपियो की धरपकड व उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया है।
उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन 4 सुंदर सिंह कनेश, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 4 मलकीत सिंह के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त अनिल कुमार शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत किया गया था दिनाँक 22.03.24 को रात्री में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप वाहन लालघाटी तरफ से बैरागढ आ रहा है जिसमे अवैध रूप से शराब रखी है सूचना प्राप्त होते ही भ्रमण कर रही चार्ली को साथ लेकर संत जी की कुटिया पर पर स्टापर लगाकर चैकिंग प्रारंभ की गई तभी लालघाटी तरफ से एक पिकअप वाहन आता दिखाई दिया जो पुलिस को रास्ते में खडा देखकर अपने वाहन को चैकिंग के कुछ दूरी पूर्व ही खडा कर दिया जिसमें से एक व्यक्ति पिकअप वाहन से कूदकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया व उक्त वाहन मे बैठे अन्य तीन व्यक्तियो को पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकडकर राहगीर गवाहान के समक्ष उक्त वाहन की तलाशी लेने पर पिकअप वाहन मे पीछे पानी के कैम्परो के बीच मे कुल 09 पेटी देशी शराब (81 लीटर) कीमती 34500 रूपये की जप्त कर आरोपीयो से नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम (1) ब्रिजेश विश्वकर्मा पिता रमेश बाबू उम्र 29 साल निवासी एसबीआई एटीएम के पास सीटीओ कालोनी बैरागढ (2) संजय सरस्वान पिता सुरेश सरस्वान उम्र 32 साल निवासी 109 कैम्प नंबर 12 बैरागढ (3) हर्ष साहू पिता अनिल कुमार साहू उम्र 32 साल निवासी बी 3 सीटीओ कालोनी बैरागढ को मौके से गिरफ्तार किया गया बाद जप्त शराब व पिकअप वाहन एवं गिरफ्तारशुदा आरोपीयो को थाना लेकर आये थाने पर अपराध क्रमाँक 151/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम किया गया।
गिरफ्तारशुदा आरोपीयो से अन्य फरार आरोपी का नाम पता पूछने पर फरार आरोपी का नाम ब्रजेश यादव होना बताया जिसकी तलाश पतारसी की जा रही है गिरफ्तारशुदा आरोपीयो से जप्त शराब के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।

उज्जैन । देश में सबसे पहले रविवार शाम श्री महाकालेश्वर मंदिर में 24 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा तथा 25 मार्च को धुलंडी का पर्व मनाया जाएगा। महाकालेश्वर भगवान की सायं आरती में सर्वप्रथम बाबा श्री महाकालेश्वर जी को गुलाल अर्पित किया जाएगा। सायं आरती के पश्चात श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण में ओमकारेश्वर मंदिर के सामने होलिका के विधिवत पूजन-अर्चन के पश्चात होलिका दहन किया जाएगा। 25 मार्च धुलंडी के दिन प्रातः चार बजे भस्मार्ती में सर्वप्रथम बाबा श्री महाकालेश्वर को मंदिर से पुजारी-पुरोहितों द्वारा रंग व गुलाल लगाया जाएगा। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 मार्च 2024 से परम्परानुसार ज्योर्तिलिंग श्री महाकालेश्वर भगवान की आरतियों के समय में चैत्र कृष्ण प्रतिपदा से अश्विन पूर्णिमा तक परिवर्तन होगा। इसमें प्रथम भस्मार्ती प्रात: 04:00 से 06:00 बजे तक, द्वितीय दद्योदक आरती प्रात: 07:00 से 07:45 बजे तक, तृतीय भोग आरती प्रात: 10:00 से 10:45 बजे तक, चतुर्थ संध्या पूजन सायं 05:00 से 05:45 बजे तक, पंचम संध्या आरती सायं 07:00 से 07:45 बजे व शयन आरती रात्रि 10:30 ये 11:00 बजे तक होगी। वहीं, भस्मार्ती, संध्या पूजन एवं शयन आरती अपने निर्धारित समय होगी।

रीवा । रीवा जिले में साई मंदिर के समीप पार्किंग स्थल पर युवकों ने कुछ अलग ही अंदाज में अपने दोस्त का बर्थडे सेलीब्रेट किया। उन्होंने स्कूटी की सीट पर केक रखा और मोमबत्ती जलाई। इसी दौरान बर्थडे बॉय के एक साथी ने केक काटने के लि उसे तलवार थमा दी। युवक ने तलवार से काटा और दोस्तों ने वीडिया बना लिया। जिसे लाइक और कमेंट्स के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस की नजर पड़ गई है। अब पुलिस युवकों की तलाश में जुटी हुई है। बता दें की लोकसभा चुनाव के चलते जिले भर में आचार संहिता लागू है। हर तरह की संदिग्ध गतिविधियों में पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। इसके बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। तलवार से केक काट कर उसका वीडियो बनाना और सोशल मीडिया पोस्ट करना युवकों को अब भारी पड़ने वाला है। दो दीन पूर्व अरविंद नामदेव के फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड हुई थी। साई मंदिर के समीप वाहन पार्किंग स्थल पर खड़े होकर कुछ युवक अपने दोस्त का बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने बर्थडे बॉय को तलवार निकाल कर दी, जिससे उसने केक काटा। एक साथी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है।

सागर । सागर जिले के ग्राम रगोली में बीना कटनी रेलखंड पर तीसरी लाइन का कार्य चल रहा है। इस तीसरी लाइन में ग्राम रगोली के तीस से चालीस परिवारों के मकान बाधक बन रहे थे, जिन्हें ग्राम पंचायत द्वारा विस्थापित किया गया। लेकिन, इन ग्रामवासियों को श्मशान की भूमि पर विस्थापित किया गया है, जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत में बहुत सारी जमीन खाली पड़ी हुई है, लेकिन हम लोगों को श्मशान घाट की जगह दे दी गई। हमारी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही, इस कारण वे मरघट में रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जन प्रशासन के आला अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक को अपनी समस्याओं को लेकर गुहार लगा चुके हैं। लेकिन, अब तक जिला कलेक्टर और क्षेत्रीय विधायक गोपाल भार्गव ने ने उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया है।

 

सागर । सागर जिले के ग्राम रगोली में बीना कटनी रेलखंड पर तीसरी लाइन का कार्य चल रहा है। इस तीसरी लाइन में ग्राम रगोली के तीस से चालीस परिवारों के मकान बाधक बन रहे थे, जिन्हें ग्राम पंचायत द्वारा विस्थापित किया गया। लेकिन, इन ग्रामवासियों को श्मशान की भूमि पर विस्थापित किया गया है, जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत में बहुत सारी जमीन खाली पड़ी हुई है, लेकिन हम लोगों को श्मशान घाट की जगह दे दी गई। हमारी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही, इस कारण वे मरघट में रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जन प्रशासन के आला अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक को अपनी समस्याओं को लेकर गुहार लगा चुके हैं। लेकिन, अब तक जिला कलेक्टर और क्षेत्रीय विधायक गोपाल भार्गव ने ने उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया है।

 

दमोह । दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र में आने वाले सेमरा लोधी गांव में शुक्रवार रात 55 वर्षीय अधेड़ की पत्थर से पीटकर हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह कोटवार ने सड़क पर शव देखा तो परिजनों और फिर पुलिस को घटना की जानकारी दी। बता दें दमोह में 15 दिन के अंदर यह चौथी घटना है जिससे दमोह जिला दहल गया है और आरोपी भी नहीं पकड़े गए।

राजगढ़ । लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। बीते दिन दिल्ली में हुई सीईसी की बैठक में कई दिग्गज नेताओं को चुनाव लड़ाने को लेकर चर्चा हुई है। राजगढ़ लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह का नाम लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि, कांग्रेस की ओर से अब तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन बीती रात दिग्विजय सिंह के समर्थकों ने नाम फाइनल होने पर जमकर आतिश्बाजी की और जश्न मनाया। इस दौरान राजगढ़ के पूर्व विधायक बापू सिंह तंवर भी शामिल थे। बापू सिंह ने ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के राजगढ़ से चुनाव लड़ने की बात कही है। सिंह ने कहा कि दिग्विजय सिंह का राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना तय है उनका टिकट फाइनल हो गया है। इसी खुशी में हम कांग्रेस कार्यालय में एकत्रित होकर जश्न मना रहे है। निश्चित रूप से हम चुनाव जीतेंगे।

भोपाल । सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव का पहला चरण अब सिर्फ एक माह दूर है। बावजूद इसके अब तक चुनावी रंग नहीं जमा। चुनाव सामग्री के व्यापारियों की मानें तो बाजार पूरी तरह से ठंडा है। प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बावजूद चुनाव सामग्री को लेकर कोई पूछताछ नहीं हो रही। प्रत्याशी तो दूर, उनके समर्थक भी अब तक प्रचार सामग्री की दुकानों पर नहीं पहुंचे।
इधर कांग्रेस ने तो अब तक प्रत्याशी ही तय नहीं किए हैं। ऐसे में चुनाव सामग्री का व्यापार करने वाले व्यापारियों को इस लोकसभा चुनाव से बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं। व्यापारियों का कहना है कि हमें पहले से इस बात की आशंका थी। यही वजह है कि ज्यादातर व्यापारियों ने अब तक कच्चा माल ही नहीं मंगवाया। बदले परिदृश्य के कारण कई व्यापारी चुनाव सामग्री के व्यापार से खुद को दूसरे व्यापार में शिफ्ट कर चुके हैं।
राजधानी भोपाल से पंचायत चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक प्रचार सामग्री यहीं से प्रदेश के अन्य शहरों में भेजी जाती है। शहर में चुनाव सामग्री के बड़े व्यापारी हैं। इसके अलावा कई छोटी-छोटी दुकानें हैं। कुछ वर्ष पहले तक चुनाव की घोषणा से बहुत पहले चुनाव सामग्री का व्यापार जोर पकडऩे लगता था। पार्टियों के झंडे, बैनर, टोपी, बिल्ले इत्यादि की जोरदार मांग होती थी। यही वजह थी कि चुनाव की घोषणा से पहले ही व्यापारी दिल्ली से कच्चा माल बुलवाकर इन्हें तैयार करने में जुट जाते थे। चुनाव की घोषणा होते ही चुनाव सामग्री की दुकानों पर खरीदी के लिए प्रत्याशियों के समर्थकों का तांता लग जाता था, लेकिन अब इन दुकानों पर ऐसे दृश्य नजर नहीं आते। दो दशक में चुनावी परिदृश्य पूरी तरह से बदल गया है।

भोपाल । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर हमला बोला। पूर्व सीएम ने कहा कि देश में लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है। देश में अघोषित आपातकाल है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज किए गए ताकि कांग्रेस चुनाव न लड़ पाए। कांग्रेस पंपलेट न छाप पाए। कांग्रेस के प्रत्याशियों को पैसा ना दे पाए। पूर्व सीएम ने कहा कि अन्य किसी पार्टी को इनकम टैक्स नहीं देना है। सिर्फ कांग्रेस पार्टी से इनकम टैक्स लेने का प्रावधान हुआ है। पूर्व सीएम ने इलेक्टोरल बांड को लेकर भाजपा पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी की गारंटी हफ्ता वसूली है। चंदा दो धंधा लो। कोविड में नकली दवाई बनाने वालों से भी चंदा लेकर उन्हें छोड़ा गया।

Page 2 of 537

Ads

फेसबुक