मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश (7578)

भोपाल । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर हमला बोला। पूर्व सीएम ने कहा कि देश में लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है। देश में अघोषित आपातकाल है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज किए गए ताकि कांग्रेस चुनाव न लड़ पाए। कांग्रेस पंपलेट न छाप पाए। कांग्रेस के प्रत्याशियों को पैसा ना दे पाए। पूर्व सीएम ने कहा कि अन्य किसी पार्टी को इनकम टैक्स नहीं देना है। सिर्फ कांग्रेस पार्टी से इनकम टैक्स लेने का प्रावधान हुआ है। पूर्व सीएम ने इलेक्टोरल बांड को लेकर भाजपा पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी की गारंटी हफ्ता वसूली है। चंदा दो धंधा लो। कोविड में नकली दवाई बनाने वालों से भी चंदा लेकर उन्हें छोड़ा गया।

जबलपुर । जबलपुर में गोवंश की तस्करी से जुड़ा मामला सामने आया है। इन्हें इस तरह ठूंस कर ले जाया जा रहा था, कि दो मवेशियों की मौत हो गई। कटंगी पुलिस को इस संबंध में हिंदूवादी संगठन ने सूचित किया। पुलिस की नाकाबंदी देखकर ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। ट्रक के अंदर से 80 गोवंश बरामद हुए हैं। इसमें से दो की मौत हो गई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर गोवंश तस्करों के संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी है। पुलिस के अनुसार हिन्दुवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने सूचित किया कि दमोह से ट्रक में गौ-वंश लेकर तस्कर जबलपुर की तरफ रवाना हुए हैं। पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रक को रोकना चाहा तो चालक कूदकर भाग निकला। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर ट्रक के अंदर से 38 नग गाय, 32 बछड़े एवं 10 बेल बरामद किए। इसमें दो की मृत्यु हो गई थी। पुलिस एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा ट्रक से मिले गौवंशों को कटंगी स्थित गौशाला में भिजवाया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज गोवंश तस्करों के संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी है। सूत्रों की मानें तो उक्त गौ-वंशों को जबलपुर के रास्ते महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था। पुलिस ट्रक मालिक के संबंध में जानकारी एकत्र कर रही है।

 

भोपाल । लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण के लिये बुधवार, 20 मार्च को अधिसूचना जारी कर दी गई। अधिसूचना दिनांक से नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। प्रदेश में पहले दिन 3 उम्मीदवारों ने 6 नामांकन पत्र दाखिल किये है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि नाम निर्देशन प्रक्रिया के पहले दिन लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-11 सीधी में 2 उम्मीदवारों ने 5 नाम निर्देशन पत्र एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-12 शहडोल (अजजा) में 1 उम्मीदवार द्वारा 1 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है। प्रथम चरण के शेष चार लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-13 जबलपुर, क्रमांक-14 मंडला (अजजा), क्रमांक-15 बालाघाट एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-16 छिन्दवाड़ा में आज किसी भी उम्मीदवार द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया गया।
श्री राजन ने बताया कि पहले चरण के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि बुधवार, 27 मार्च है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा गुरुवार, 28 मार्च को की जाएगी। नामांकन भर चुके प्रत्याशी शनिवार, 30 मार्च तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। पहले चरण के लिए शुक्रवार, 19 अप्रैल को मतदान होगा। मतगणना 4 जून को होगी।

 

भोपाल । लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण के लिये बुधवार, 20 मार्च को अधिसूचना जारी कर दी गई। अधिसूचना दिनांक से नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। प्रदेश में पहले दिन 3 उम्मीदवारों ने 6 नामांकन पत्र दाखिल किये है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि नाम निर्देशन प्रक्रिया के पहले दिन लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-11 सीधी में 2 उम्मीदवारों ने 5 नाम निर्देशन पत्र एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-12 शहडोल (अजजा) में 1 उम्मीदवार द्वारा 1 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है। प्रथम चरण के शेष चार लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-13 जबलपुर, क्रमांक-14 मंडला (अजजा), क्रमांक-15 बालाघाट एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-16 छिन्दवाड़ा में आज किसी भी उम्मीदवार द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया गया।
श्री राजन ने बताया कि पहले चरण के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि बुधवार, 27 मार्च है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा गुरुवार, 28 मार्च को की जाएगी। नामांकन भर चुके प्रत्याशी शनिवार, 30 मार्च तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। पहले चरण के लिए शुक्रवार, 19 अप्रैल को मतदान होगा। मतगणना 4 जून को होगी।

 

भोपाल । वन विभाग द्वारा होली पर्व पर भोपाल शहरवासियों को होलिका दहन के लिये जलाऊ लकड़ी सुगमता से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रियायती दर पर विक्रय केन्द्र 24 मार्च 2024 को शहर के विभिन्न स्थानों पर उपलब्ध रहेंगे।
वन संरक्षक एवं पदेन वन मंडलाधिकारी सामान्य वन मंडल भोपाल श्री आलोक पाठक ने बताया कि भोपाल शहर के अहमदपुर डिपो, विट्ठल मार्केट, कोलार पत्रकार कॉलोनी, सर्वधर्म कॉलोनी, गोविंदपुरा, जहांगीराबाद, बैरागढ़, मंगलवारा, मयूर विहार और ईमाम बाड़ा में रियायती दर पर जलाऊ लकड़ी प्रति किलो 8.16 के मान से सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक उपलब्ध कराई जाएगी। अस्थाई डिपो मात्र एक दिवस के लिये लगाये जायेंगे।

 

उज्जैन । उज्जैन जिले भाटपचलाना थाना क्षेत्र में चार दिन पहले हुए एक घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें गांव के कुछ लोग एक युवक को जूते चप्पल की माला पहनाकर मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उसे बोतल में भरकर पेशाव भी पिलाई गई। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस मामले में केस दर्ज नहीं किया गया है। जानकारी के अनुसार घट्टिया क्षेत्र के बंजारा समाज के युवक को भाटपचलाना क्षेत्र की बंजारा समाज की विवाहित महिला से प्रेम हो गया। उसके दो बच्चे भी हैं। दोनों के बीच प्यार इतना बढ़ा कि कुछ दिनो पहले दोनों राजस्थान भाग गए। घटना के बाद से ही महिला के ससुराल वाले विवाहिता और उसके प्रेमी को तलाश रहे थे। इसी बीच उन्हें जानकारी मिली कि दोनों राजस्थान में हैं। जिसके बाद परिजन राजस्थान पहुंचे और दोनों को पकड़कर भाटपचलाना ले आए। यहां लाकर बंजारा समाज के कुछ लोगों ने युवक को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा। युवकी प्रेमिका से भी उसे चप्पलों से पिटवाया, जूते-चप्पलों की माला पहनाई। यह सब करने के बाद भी आरोपियों का मन नहीं भरा तो युवक को बोतल में भरकर पेशाव पिलाई गई।

दमोह । दमोह के हिंडोरिया में लादेन नामक युवक ने सोशल मीडिया पर फेमस होने के चलते कार चलाते हुए पिस्टल लेकर रील बनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जैसे ही पुलिस के पास वीडियो पहुंचा, पुलिस युवक के पीछे लग गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में पता चला कि वह एक लाइटर था, जो पिस्टल की तरह दिख रहा था। दरअसल, उक्त वीडियो दमोह के हिंडोरिया थाना के वार्ड नंबर 9 निवासी लियाकत खान उर्फ लादेन का बताया जा रहा है। इस वीडियो में लादेन एक कार ड्राइव करते समय हाथ में पिस्टल लहराते हुए नजर आ रहा है और एक फिल्मी डायलॉग पर बार-बार हाथ में पिस्टल लेकर दिखा रहा है। जिसकी जानकारी पुलिस तक पहुंची तो उसे पकड़कर जांच की गई। जिसमें बताया कि युवक पिस्टल नहीं बल्कि लाइटर हाथ में लिए है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही

जबकि सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि वीडियो में युवक स्पष्ट रूप से पिस्टल लिए नजर आ रहा है। इस संबंध में एएसपी संदीप मिश्रा का कहना है कि शिकायत मिलने पर हिंडोरिया टीआई को निर्देशित किया गया था। टीआई अमित गौतम द्वारा लड़के को पकड़ लिया गया है, लेकिन उनका कहना है कि जो पिस्टल जब्त की गई है, वह लाइटर है। फिर भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है।

 

रीवा । शहर के उपभोक्ता कॉम्प्लेक्स में संचलित रेस्टोरेंट में कुछ अनैतिक काम किए जाते हैं। स्थानीय लोगों में इस बात की हमेशा चर्चा होती रहती है। कई दिनों से युवक कई युवती नाबालिगों के साथ गलत काम कर चुका है। मंगलवार की देर रात भी कुछ ऐसे ही हुआ, दरअसल हुआ यूं की रेप पीड़िता के शिकायत के बाद जब पुलिस की टीम जांच करने रेस्टोरेंट पहुंची तो वहां का नजारा ही कुछ अलग था। रेस्टोरेंट संचालक ने दरवाजे के पीछे कुछ संदिग्ध केबिन का अलग निर्माण करवाया था।

विक्की कौशल ने आज इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ा दी है। दरअसल, इसमें विक्की कौशल तृप्ति डिमरी के साथ नजर आ रहे हैं। इन दोनों के अलावा पंजाबी सिंगर एमी विर्क भी नजर आ रहे हैं। वीडियो देखकर फैंस अंदाजा लगाएं कि शायद वह किसी नई फिल्म का एलान करेंगे, इससे पहले विक्की ने फैंस को एक पहेली में उलझाकर रख दिया है।

विक्की कौशल ने साझा की वीडियो

विक्की ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो साझा किया है। इसके साथ लिखा है, 'खबरों की दुनिया में, हमारे पास आपके लिए दो खबरें हैं! लेकिन आप पहले कौन सी खबर सुनना पसंद करेंगे? गुड न्यू या बैड न्यूज? चलिए कमेंट बॉक्स में हमें इस बारे में बताइए'।

एमी और तृप्ति को विक्की ने कराया चुप!

हैलो एव्रीवन, मैं यहां आज किसी पंजाबी गाने पर रील बनाने नहीं आया हूं। यहां हमारे साथ तृप्ति और एमी हैं और दो खबरे हैं। आप पहले क्या जानना चाहेंगे? गुड न्यूज या बैड न्यूज'? विक्की की बात सुनकर तृप्ति बोलती हैं, 'गुड न्यू', वहीं एमी कहते हैं, 'बैड न्यूज'। इस पर विक्की कहते हैं, 'मैं आपसे नहीं कह रहा था, यह सवाल हमारे दर्शकों से है'।

बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन की पहचान न सिर्फ एक दिग्गज अभिनेता की है, बल्कि लोग उन्हें एक बेहतरीन पिता और पति के रूप में भी जानते हैं। कल यानि 18 मार्च को अमिताभ बच्चन ने अपनी लाडली बेटी श्वेता नंदा का 50वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने अपने घर 'प्रतीक्षा' की कुछ झलकियों को अपने फैंस के साथ साझा करते हुए बेटी श्वेता के लिए एक भावुक सा नोट भी लिखा है। सोशल मीडिया पर अमिताभ का यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।

Page 7 of 542

Ads

फेसबुक