रॉयल एनफील्ड ने महिलाओं के लिए राइडिंग गियर्स और कपड़ों की नई रेंज की लॉन्च Featured

नई दिल्ली। जानदार और शानदार बाइक निर्माता बुलेट की भारतीय कंपनी रॉयल एनफील्ड ने पहली बार महिलाओं के लिए राइडिंग गियर्स और कपड़ों की नई रेंज लॉन्च की है। यह कलेक्शन रॉयल एनफील्ड के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर 15 जून से मिल रहे हैं। इनकी कीमत सिर्फ 700 रुपये से लेकर 14,000 रुपये तक है। इस कलेक्शन में राइडिंग जैकेट, ट्राउजर, ग्लव्स, हेलमेट, टी-शर्ट, शर्ट और जीन्स शामिल हैं। महिलाओं के लिए यह राइडिंग गियर स्टोरडॉटरॉयलअनफील्डडॉटकाम और दिल्ली, बेंगलुरू, अहमदाबाद और कोलकत्ता के कुछ चुनिंदा स्टोर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इन कपड़ों को मौसम को देखते हुए और देशभर में महिलाओं की पसंद के हिसाब से तैयार किया गया है। रॉयल एनफील्ड ने आने वाले समय में महिलाओं के लिहाज से बुलेट लाने का प्लान बनाया है, जिसकी पहली कड़ी में उनके लिए राइडिंग गियर और गारमेंट पेश किये हैं।
टी-शर्ट- 700-1100 रुपये, शर्ट- 2300-2500 रुपये, शॉर्ट्स- 1500-1600 रुपये, जीन्स/ट्राउजर- 2400-2600 रुपये,  गर्मियों के लिए राइडिंग ग्लव्स- 2500 रुपये, ओपन फेस हेलमेट- 2700 रुपये है,  लैदर राइडिंग ग्लव्स- 3300 रुपये, फुल फेस हेलमेट- 3700 रुपये है कंपनी बुलेट350, क्लासिक 350 जैसी मोटरसाइकिल बनाने के लिए जानी जाती है। कंपनी जल्द ही मीटोर 350 को मार्केट में लॉन्च करने वाली है। इस बाइक की लॉन्च से पहले ही इसकी तस्वीरें लीक हो गई थी। उसके बाद से कस्टमर में इसको लेकर काफी उत्साह बना हुआ है।

Rate this item
(0 votes)

Ads

फेसबुक