Jawa Perak की बुकिंग आज से शुरू, 10 हजार में करें बुक Featured

नई दिल्ली,Jawa Motorcycles की बॉबर स्टाइल बाइक Jawa Perak की बुकिंग आज (1 जनवरी) शाम 6 बजे शुरू होगी। कंपनी की वेबसाइट और डीलरशिप पर इस बाइक को 10 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं। बुकिंग अमाउंट रिफंडेबल है। इसकी डिलिवरी 2 अप्रैल 2020 को शुरू होगी। जावा पेरक नवंबर 2019 को लॉन्च की गई थी। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.95 लाख रुपये है।
जावा पेरक फिलहाल देश की सबसे सस्ती फैक्ट्री-मेड (कंपनी की बनाई गई) बॉबर बाइक है। इसका लुक काफी अट्रैक्टिव है। बाइक में दिए गए राउंड हेडलैम्प, सिंगल सीट, ब्लैक वायर स्पोक वील्ज, बार-एंड मिरर्स, छोटे फेंडर्स और स्लैश-कट एग्जॉस्ट इसे क्लासिक बॉबर बाइक का लुक देते हैं।
पेरक में इंटीग्रेटेड टेललाइट के साथ फ्लोटिंग सिंगल सीट स्टैंडर्ड दी गई है, जो इसे कम्प्लीट बॉबर लुक देती है। हालांकि, बाइक में पिछली सीट का भी ऑप्शन है। इसकी सीट हाइट 750mm, वील बेस 1485mm और इसका वजन 179 किलोग्राम है। बाइक की फ्यूल टैंक कपैसिटी 14 लीटर है।
इंजन
पेरक जावा इंडिया की पहली बीएस6 कम्प्लायंट बाइक है। इसमें 334cc सिंगल-सिलिंडर, DOHC लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 30bhp की पावर और 31Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
ब्रेकिंग और सस्पेंशन
पेरक में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और बाइक ड्यूल चैनल एबीएस से लैस है। सस्पेंशन की बात करें, तो बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक यूनिट दी गई है।

Rate this item
(0 votes)

Ads

फेसबुक