सेंसेक्स में 2.39 और निफ्टी में 2.06 फीसदी की रही ‎गिरावट Featured

मुंबई। कोरोना वायरस के प्रकोप से भारतीय शेयर बाजार की सेहत बिगड़ती जा रही है। दरअसल, नए वित्त वर्ष के दूसरे कारोबारी दिन भी शेयर बाजार में बड़ी बिकवाली दर्ज की गई है। कारोबार के आ‎खिर में सेंसेक्स 2.39 फीसदी और निफ्टी में 2.06 फीसदी की कमजोरी रही। इससे पहले गुरुवार को रामनवमी की वजह से शेयर बाजार बंद रहे। इस‎लिए इस सप्ताह शेयर बाजार में पांच में से केवल चार ‎दिन कारोबार हुआ, ‎जिसमें से शेयर बाजार में तीन ‎दिन कमजोरी और एक ‎दिन बढ़त के साथ कारोबार हुआ। सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 700 अंक की कमजोरी के साथ 29120 पर खुला और 1375.27 अंक नुकसान के बाद 28,440.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 190 अंक की कमजोरी के साथ 8470 पर खुला और 379.15 अंक लुढ़ककर 8,281.10 स्तर पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स  854 अंकों की तेजी के साथ 28,440.32 के स्तर पर खुला और 1028.17 अंक की बढ़त के साथ 29,468.49 पर बंद हुआ। निफ्टी भी हरे निशान के साथ 8529 के स्तर पर खुला और 316.65 अंकों का उछाल के साथ 8,597.75 के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स करीब 430 अंक की कमजोरी  के साथ 29,035 पर खुला और 1203 अंक टूटकर 28,265.31 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी करीब 130 अंक की कमजोरी के साथ 8470 पर खुला और 343.95 अंक के नुकसान से 8,253.80 अंक पर बंद हुआ। गुरुवार को रामनवमी के अवसर पर शेयर बाजार में कारोबार नहीं हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 375 अंक की गिरावट के साथ 27,889.97 पर खुला और 674 अंक लुढ़क कर 27,590 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 90 अंक की कमजोरी के साथ 8200 पर खुला और 170.00 अंक गिरकर 8,083 अंक पर बंद हुआ। कोरोना वायरस के कारण भारतीय बैंकों के बारे में मूडीज का अनुमान सामने आने पर शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में बैंकों के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है।

Rate this item
(0 votes)

Ads

फेसबुक