बिज़नस

बिज़नस (3360)

शिकागो जाने वाली यूनाइटेड एयरलाइंस के एक विमान ने उड़ान भरने के तुरंत बाद दरवाजा खुलने कारण टम्पा में आपातकालीन लैंडिंग की। यूनाइटेड एयरलाइंस के एक विमान को बुधवार को टम्पा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय उतारना पड़ा, जब चालक दल को संकेत मिला कि एक दरवाजा खुला हुआ है।

यह घटना अलास्का एयरलाइंस के एक विमान में बीच हवा में दरवाजा अलग हो जाने के भयानक वाकये के कुछ ही दिन बाद हुई है। यूनाइटेड फ्लाइट नंबर 2434 फ्लोरिडा के सरसोटा से शिकागो जा रही थी, तभी पायलट्स ने खुले दरवाजे की संकेतक रोशनी देखी और हवाई अड्डे के अधिकारियों से संपर्क किया। उन्होंने सुरक्षा उपाय के रूप में विमान को निकटतम हवाई अड्डे पर मोड़ने का फैसला किया, फिर टम्पा हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

उड़ानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट 'फ्लाइट अवेयर' के अनुसार, एयरबस ए319 विमान सारासोटा/ब्रैडेंटन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से अपराह्न् तीन बजकर 42 मिनट पर रवाना हुआ और शाम चार बजकर 35 मिनट पर टम्पा पहुंचा। विमान में 123 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे।

एयरलाइन ने कहा तकनीकी खराबी के कारण लैंडिंग

यूनाइटेड एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि संभावित यांत्रिक समस्या को हल करने के लिए आज दोपहर एहतियात के रूप में आपातकालीन लैंडिंग की गई थी। प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि क्या यह मुद्दा खुले दरवाजे से जुड़ा था। टम्पा हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने कहा कि पायलट्स ने लैंडिंग का अनुरोध करते समय यही कारण बताया था।

अलास्का एयरलाइंस के साथ क्या हुआ था?

इस घटना से एक हफ्ते से भी कम समय पहले अलास्का एयरलाइंस द्वारा संचालित बोइंग 737 मैक्स 9 में उस समय बड़ी खराबी आ गई थी जब पोर्टलैंड, ओरेगन से होनोलूलू, हवाई की उड़ान के दौरान एक आपातकालीन दरवाजा खुल गया था। यह दरवाजा 16,000 फीट की ऊंचाई पर खुलकर गिर गया, जिससे विमान के किनारे में एक बड़ा छेद बन गया और यात्रियों को हवा के दबाव में अचानक गिरावट का सामना करना पड़ा।

अलास्का एयरलाइंस की उड़ान संख्या 1282 में 171 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। विमान की सिएटल-टैकोमा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग कराई गई, गनीमत यह रही कि हादसे में किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई। संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने सभी बोइंग 737 मैक्स 9 विमानों को उड़ान फिर से शुरू करने से पहले केबिन डोर एग्जिट प्लग, डोर कंपोनेंट्स और फास्टनरों के निरीक्षण का आदेश दिया है।

यूनाइटेड एयरलाइंस और अलास्का एयरलाइंस केवल दो अमेरिकी वाहक हैं जो विमान के इस मॉडल का संचालन करते हैं। दोनों एयरलाइनों ने अपने कुछ मैक्स 9 विमानों में ढीले हार्डवेयर मिलने की सूचना दी है।

आज शेयर बाजार में बजाज ऑटो के शेयर में तेजी देखने को मिली है। कंपनी के स्टॉक 6 फीसदी की तेजी के साथ 52-सप्ताह के उच्चतम सतर पर पहुंच गए हैं। दरअसल, कंपनी ने 4,000 करोड़ रुपये तक के शेयर को बायबैक करने की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद कंपनी के स्टॉक में तेजी देखने को मिली है।

आज बीएसई पर कंपनी के शेयर 6.21 फीसदी की तेजी के साथ 7,420 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई पर कंपनी के शेयर 5.94 फीसदी की बढ़त के साथ 7,399 रुपये प्रति शेयर ट्रेड कर रहा है। इसके बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। अब कंपनी का एमकैप 2,01,50647 करोड़ रुपये हो गया है।

इस वजह से शेयर में आई तेजी

कंपनी के बोर्ड ने सोमवार को 10 रुपये अंकित मूल्य के 40,00,000 शेयरों को 10,000 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बायबैक करने का प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। कंपनी 4,000 करोड़ रुपये से अधिक कीमत तक शेयर को बायबैक नहीं करेगी। बायबैक शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।

शेयर बायबैक एक ऐसी प्रथा है जहां कंपनियां अपने मौजूदा शेयरधारकों से खुले बाजार के माध्यम से अपने शेयर खरीदने का फैसला लेती हैं।

 

मुंबई के जोगेश्वरी में एक होटल के निर्माण के मामले में उद्धव गुट के नेता और विधायक रवींद्र वायकर और उनके सहयोगियों से संबंधित 7 स्थानों पर ईडी के छापे चल रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शहर के जोगेश्वरी इलाके में एक लग्जरी होटल के निर्माण में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के एक मामले में शिवसेना (यूबीटी) के विधायक रवींद्र वायकर और उनसे जुड़ी कुछ इकाइयों के परिसरों पर मंगलवार को छापेमारी की।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एजेंसी मुंबई में करीब सात स्थानों पर छापेमारी कर रही है। सूत्रों ने बताया कि इनमें वायकर और उसके कुछ सहयोगियों तथा अन्य के परिसर भी शामिल हैं। वायकर (64) उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट से शिवसेना के विधायक हैं और महाराष्ट्र विधानसभा में जोगेश्वरी पूर्व निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

ईडी का मनी लॉन्ड्रिंग का मामला मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की प्राथमिकी से उपजा है, जिसमें विधायक पर एक बगीचे के लिए आरक्षित भूखंड पर एक पांच सितारा होटल के निर्माण के लिए अवैध रूप से मंजूरी प्राप्त करने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि इस डील से बीएमसी को भारी नुकसान हुआ।

फ्लाइट में मनचाही सीट लेने के लिए अतिरिक्त शुल्क देना होता है। ऐसे में सभी एयरलाइन यात्रियों से अलग-अलग चार्ज लेता है। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने सीट चार्ज को रिवाइज कर दिया है। आपको बता दें कि Interglobe Aviation ने इंडिगो एयरलाइन को खरीद लिया है। यह फैसला फ्यूल सरचार्ज के कुछ दिनों के बाद लिया गया है।

अगर कोई यात्री फ्लाइट की पहली पंक्ति की पहली सीट लेना चाहते हैं तो उन्हें 2,000 रुपये का भुगतान करना होगा। 4 जनवरी 2024 को इंडिगो ने फ्यूल सरचार्ज को वापस लेने का फैसला लिया था। अब इस फैसले के कुछ दिनों के बाद एयरलाइन ने अपनी सीट चार्ज को रिवाइज कर दिया है।

इंडिगो की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार A321 फ्लाइट की पहली पंक्ति या फिर गलियारे की सीट को चुनने पर यात्री 2,000 रुपये के चार्ज देना होगा। वहीं, मिडिल सीट के लिए यात्री को 1,500 रुपये का भुगतान देना होगा। इसी प्रकार दूसरी और तीसरी लाइन के लिए यात्री को 400 रुपये का भुगतान देना होगा।

इसके अलावा 232 सीटों वाले A321 फ्लाइट और 180 सीट वाले A320 फ्लाइट के लिए लगने वाले चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इंडिगो ने माफ किया फ्यूल शुल्क

इंडिगो ने 4 जनवरी को फ्यूल चार्ज को हटाने का फैसला लिया गया है। एयरलाइन ने पिछले साल अक्टूबर 2023 की शुरुआत में फ्यूल चार्ज पेश किया था। पिछले साल अक्टूबर में एटीएफ की कीमतों में आई तेजी के बाद एयरलाइन ने यह फैसला लिया था। एयरलाइन ने घरेलू और इंटरनेश्नल फ्लाइट के फ्यूल चार्ज को हटा दिया है।

 

आज बाजार में आईबीएल फाइनेंस आईपीओ और ज्योति सीएनली ऑटोमेशन का आईपीओ खुला है। अगल हफ्ते इन दोनों कंपनी के शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। इन दोनों कंपनियों को निवेशकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

आईबीएल फाइनेंस आईपीओ

आईबीएल फाइनेंस आईपीओ आज निवेशकों के लिए खुल गया है। कंपनी के आईपीओ को रिटेल निवेशक काफी पसंद कर रहे हैं। आज कंपनी का आईपीओ अभी तक 2.71 गुना सब्सक्राइब हो गया है। कंपनी को कुल 1.59 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है। यह आईपीओ 11 जनवरी 2024 को बंद हो जाएगा।

कंपनी इस आईपीओ के जरिये 33.41 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहे हैं। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 51 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी के आईपीओ का लॉट साइज 2,000 है। इसका मतलब है कि निवेशक को कम से कम 2,000 रुपये के शेयर खरीदने होंगे। कंपनी इस आईपीओ से जुटाए राशि का इस्तेमाल कैपिटल बेस को बढ़ाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

कंपनी के शेयर 16 जनवरी 2024 को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन

ज्योति सीएनली ऑटोमेशन का आईपीओ आज निवेशकों के लिए खुल गया। कंपनी के आईपीओ पर रिटेल निवेशक जमकर बोलियां लगा रहे हैं। यह आईपीओ 11 जनवरी 2024 को बंद हओ जाएगा। आज कंपनी का आईपीओ खुलने के चंद घंटों के बाद ही पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया है।

कंपनी को 2,58,91,875 शेयरों के लिए बोलियां मिली है। 2 बजे तक एनएसई पर कंपनी का आईपीओ 1.48 गुना सब्सक्राइब हो गया था। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 315 रुपये से 331 रुपया है। ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल मशीनों की मैन्युफैक्चरिंग करती है।

इसके ग्राहकों में इसरो, ब्रह्मोस एयरोस्पेस तिरुवनंतपुरम लिमिटेड, टर्किश एयरोस्पेस, एमबीडीए, यूनिपार्ट्स इंडिया, टाटा एडवांस्ड सिस्टम, टाटा सिकोरस्की एयरोस्पेस, भारत फोर्ज, कल्याणी टेक्नोफोर्ज और बॉश लिमिटेड शामिल हैं।

5 जनवरी 2024 को अलास्का एयरलाइंस का बोइंग 737 मैक्स 9 फ्लाइट की एमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। दरअसल, उस दिन उड़ान के दौरान फ्लाइट के कैबिन दरवाजे के प्लग निकलने की घटना सामने आई थी। इसके बाद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया और फ्लाइट में दबाव बढ़ गया। ऐसी स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा के लिए कैप्टन ने इमरजेंसी लैंडिंग करी थी।

इस दुर्घटना को देखते हुए डीजीसीए ने अलास्का एयरलाइंस समेत कुछ एयरलाइंस को निर्देश दिया है।

डीजीसीए ने इन एयरलाइन को दिया निर्देश

डीजीसीए ने 6 जनवरी 2024 को बोइंग 737 मैक्स 8 फ्लाइट वाले ऑपरेटरों को निर्देश दिया है कि वह उड़ान भरने से पहले आपातकालीन निकासों और ओवर विंग की जांच अवश्य करें। आपको बता दें कि बोइंग 737 मैक्स 8 फ्लाइट एयर इंडिया एक्सप्रेस (4 प्लेन), स्पाइसजेट (8 प्लेन) और अकासा (20 प्लेन) को निर्देश दिया है।

 

फैमिली को फाइनेंशियली सपोर्ट देने के लिए हमें लाइफ इंश्योरेंस करवाना जरूरी होता है। इंश्योरेंस प्लान में आप खुद के साथ अपनी फैमिली को सिक्योर कर सकते हैं। एलआईसी ने जीवन किरण प्लान लॉन्च किया है। यह एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है। एलआईसी की जीवन किरण प्लान में नॉन-लिंक्ड, सेविंग्स, लाइफ इंश्योरेंस प्लान आदि सुविधा शामिल है।

क्यों खरीदना चाहिए टर्म इंश्योरेंस प्लान

टर्म इंश्योरेंस प्लान कामकाजी लोगों के लिए सही है। इसमें फैमिली के साथ लाइफ को मृत्यु से खुद को बचाना चाहिए। इस प्लान में पॉलिसी होल्डर और उसकी फैमिली को फाइनेंस सिक्योरिटी देती है। इस पॉलिसी में आपको डेथ बेनिफिट भी मिलता है।

डेथ इन्टरेस्ट

पॉलिसी होल्डर की मृत्यु के बाद इंश्योरेंस की राशि नॉमिली को मिलती है। यह राशि एकमुश्त दी जाती है। अगर नॉमिनी चाहे तो वह एकमुश्त राशि को किस्तों में ले सकते हैं। वह मासिक, तिमाही, छमाही या फिर वार्षिक आधार पर इंश्योरेंस की राशि ले सकते हैं। पॉलिसी होल्डर इन ऑप्शन को अपने जीवनकाल के दौरान सेलेक्ट कर सकते हैं।

मैच्योरिटी बेनिफिट

एलआईसी जीवन किरण पॉलिसी में मैच्योरिटी के बाद पॉलिसी होल्डर मैच्योरिटी के बाद निवेश राशि को एकमुश्त भी ले सकते हैं। इसके अलावा वह सेलेक्ट कर सकते हैं कि वह निवेश कैसे करें। वह चाहे तो मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक आधार पर भुगतान कर सकते हैं। इस पॉलिसी में मासिक आधार पर न्यूनतम 5,000 रुपये का निवेश किया जा सकता है।

बीमाधारक की मृत्यु के बाद नॉमिनी को मिलेगा डेथ बेनिफिट

अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसी की निवेश राशि नॉमिनी को मिलेगी। कंपनी पूरी निवेश राशि का भुगतान एकमुश्त किया जाएगा। वैसे नॉमिनी सेलेक्ट कर सकता है कि वह राशि एकमुश्त लेगा या फिर किस्तों में लेगा। बीमाधारक की शर्तों के तहत उपलब्ध सभी लाभ या डेथ बेनिफिट का लाभ उठाने के लिए जीवनकाल में कभी भी इस ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं।

भारत के सबसे बड़े प्राइवेट पोर्ट ऑपरेटर में अदाणी पोर्ट एंड इकोनॉमिक जोन ने बीते दिन दो साल में पहली बार बांड मार्केट में प्रवेश किया है। इसके बाद कंपनी की मांग में बढ़ोतरी हुई है। कंपनी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन करना होगा। अब अदाणी ग्रुप को सेबी के मौजूदा जांच से गुजरने की आवश्यकता नहीं है।

ऐसे में जनवरी 2023 में जारी हिंडनबर्ग रिपोर्ट से कंपनी को राहत मिली है। दरअसल, पिछले साल कंपनी को काफील परेशानी का सामना करना पड़ा।

कंपनी ने बांड में किया इतना निवेश

अदाणी पोर्ट ऑपरेटर ने दो सूचीबद्ध बांड में निवेश किया है। कंपनी ने कुल मिलाकर 500 करोड़ रुपये का निवेश के लिए बोलियां दी है। यह बांड 5 साल में मैच्योर हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर 10 साल में यह बांड 7.80 फीसदी और 7.90 फीसदी तक मैच्योर होगा।

आज शेयर बाजार में बजाज ऑटो के शेयर में तेजी देखने को मिली है। कंपनी के स्टॉक 6 फीसदी की तेजी के साथ 52-सप्ताह के उच्चतम सतर पर पहुंच गए हैं। दरअसल, कंपनी ने 4,000 करोड़ रुपये तक के शेयर को बायबैक करने की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद कंपनी के स्टॉक में तेजी देखने को मिली है।

आज बीएसई पर कंपनी के शेयर 6.21 फीसदी की तेजी के साथ 7,420 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई पर कंपनी के शेयर 5.94 फीसदी की बढ़त के साथ 7,399 रुपये प्रति शेयर ट्रेड कर रहा है। इसके बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। अब कंपनी का एमकैप 2,01,50647 करोड़ रुपये हो गया है।

इस वजह से शेयर में आई तेजी

कंपनी के बोर्ड ने सोमवार को 10 रुपये अंकित मूल्य के 40,00,000 शेयरों को 10,000 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बायबैक करने का प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। कंपनी 4,000 करोड़ रुपये से अधिक कीमत तक शेयर को बायबैक नहीं करेगी। बायबैक शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।

शेयर बायबैक एक ऐसी प्रथा है जहां कंपनियां अपने मौजूदा शेयरधारकों से खुले बाजार के माध्यम से अपने शेयर खरीदने का फैसला लेती हैं।

अमेरिका के एयर सेफ्टी रेगुलेटर ने शनिवार को बोइंग के 170 से ज्यादा 737 मैक्स 9 विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी है। एयर सेफ्टी रेगुलेटर का यह फैसला ओरेगॉन की घटना के बाद आया है, जिसमें बोइंग के विमान का बीच हवा में दरवाजा टूट गया। इससे विमान में सवार सभी यात्रियों की जान पर बन आई। इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बोइंग के 737 मैक्स 9 विमानों की तुरंत जांच का निर्देश दिया है। इसके बाद ही इन विमानों की उड़ान शुरू हो सकेगी।

फेडरल एविएशन ने दिए जांच के निर्देश

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के इस फैसले से बोइंग के 171 विमान प्रभावित होंगे। अलास्का और यूनाइटेड एयरलाइंस सबसे ज्यादा संख्या में बोइंग के 737 मैक्स 9 विमानों का संचालन करती हैं। ऐसे में इस फैसले से इन दोनों एयरलाइंस पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ेगा। बोइंग ने बताया कि कंपनी ने दुनियाभर में 218 बोइंग मैक्स 9 विमानों की बिक्री की है। शुक्रवार की घटना के बाद से अलास्का एयरलाइंस ने भी अपने सभी 65 बोइंग 737 मैक्स 9 विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी थी।

घटना के बाद विमान की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

अलास्का एयरलाइंस के जिस विमान का दरवाजा बीच हवा में टूटा, उसमें घटना के वक्त 171 यात्री सवार थे। एयरलाइंस की फ्लाइट ने पोर्टलैंड इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान के क्रू को विमान में हवा के दबाव की स्थिति का सामना किया। इसके कुछ देर बाद ही विमान का विंडो पैनल टूट गया। यह विमान का इमरजेंसी एग्जिट डोर था। जिसके बाद विमान की वापस पोर्टलैंड एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग कराई गई।

पहले भी बोइंग के 737 विमानों की उड़ान पर लग चुकी है रोक

गौरतलब है कि बोइंग का 737 मैक्स विमान पहले भी सवालों के घेरे में आ चुका है। कंपनी ने साल 2015 में इसे बनाया था और 2017 में फेडरल एविएशन अथॉरिटी ने इसकी उड़ान की मंजूरी दी थी। इसके बाद यह दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला विमान बन गया। साल 2018 में इंडोनेशियाई एयरलाइन का यह विमान पहली बार क्रैश हुआ, जिसमें 189 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद 2019 में भी यह प्लेन क्रैश हुआ, जिसमें 157 लोगों की जान गई। इस पर एफएए ने इन विमानों की उड़ानों पर रोक लगा दी थी। कंपनी ने इसके बाद प्लेन के डिजाइन में कई बदलाव किए और इन विमानों को फिर से उड़ान की इजाजत मिली थी।

Page 7 of 240

Ads

फेसबुक