वनप्लस नोर्ड की कीमत और कैमरा डीटेल्स लीक Featured

-स्मार्टफोन में होगा 48 एमपी का कैमरा
नई दिल्ली । स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस के मोबाइल फोन वनप्लस नोर्ड की कीमत और कैमरा डीटेल्स लीक की गई हैं। रोमानिया के एक रिटेलर ईवोमेग डाट आरओ की मानें तो फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इससे पहले जो लीक्स सामने आई थीं उनमें 64 मेगापिक्सल कैमरे का दावा किया जा रहा था। हाल ही में कंपनी ने एक प्रोमो विडियो में पुष्टि की थी कि फोन की लॉन्चिंग 21 जुलाई को की जाएगी। ताजा रिपोर्ट में जावा किया गया है कि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी मॉडल की कीमत 2,229.99 रोमानियाई ल्यू (करीब 39,000 रुपये) हो सकती है। हालांकि यह कंपनी के इस दावे को पूरा नहीं करती जिसमें वनप्लस के नए फोन को 500 डॉलर के भीतर लाने की बात कही गई थी। ऐसे में हो सकता है भारतीय बाजार के लिए कंपनी की कीमत रोमानिया से अलग रहे।रिटेलर ने इस फोन के स्पेसिफिकेशंस भी बताए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में 6.55 इंच का सुपर ऐमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन 5जी सपॉर्ट करेगा। कैमरे को लेकर दो तरह के दावे किए जा रहे हैं। एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि फोन में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा होगा, वहीं एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया कि फोन में 48 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर देखने को मिलेगा, जिसकी पुष्टि कंपनी पहले ही कर चुकी है। फोन में 4,300एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

Rate this item
(0 votes)

Ads

फेसबुक