ये हैं 64 मेगापिक्सल कैमरा वाले फोन जो आते हैं आपके ''बजट'' में Featured

अगर आप कम बजट में शानदार कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आप रियलमी या शाओमी के स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। 64 मेगापिक्सल के साथ आने वाले रियलमी और शाओमी के स्मार्टफोन इन दिनों लोगों की पहली पसंद बन गए हैं। हम बात कर रहे हैं Redmi Note 8 Pro और  Realme XT की। ये दोनों ही फोन बेहद शानदार है और इनमें कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। आइये जानते हैं इन दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में-

Realme XT के स्पेसिफिकेशन
 
- रियलमी एक्सटी में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड स्क्रीन होगा जो कि वाटरड्रॉप नॉच के साथ आएगा।
- फोन में एंड्रॉयड 9 पाई में कलरओएस 6 पर चलेगा।
- फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा।
- इस फोन के तीन स्टोरेज वेरिएंट होंगे- 4 जीबी + 64 जीबी, 6 जीबी + 64 जीबी और 8 जीबी + 128 जीबी।
- कैमरे की बात करें तो फोन चार रियर कैमरों के साथ आएगा। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ। इसके साथ एफ/ 2.25 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा होगा। दोनों ही 2 मेगापिक्सल के कैमरे का अपर्चर एफ/ 2.4 होगा।
- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
- फोन के अभी सिर्फ पर्ल ब्लू कलर वेरिएंट का खुलासा हुआ है। कंपनी सिल्वर विंग व्हाइट वेरिएंट भी ला सकती है।
- फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी होगी जो 20 वॉट की VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Redmi Note 8 Pro के स्पेसिफिकेशन
 - रेडमी नोट 8 प्रो भी एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगा।
- फोन में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।
- रेडमी के इस फोन में मीडियाटेक के नए गेमिंग प्रोसेसर हीलियो जी90टी का इस्तेमाल हुआ है।
- फोन में 8 जीबी तक रैम दी गई हैं।
- रेडमी नोट 8 प्रो गेम टर्बो 2.0 मोड जैसे गेमिंग फीचर के साथ आता है।
- फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक है।
- कैमरे की बात करें तो रेडमी नोट 8 प्रो में  4 रियर कैमरे दिए गए हैं। यह कंपनी का पहला 64 मेगापिक्सल कैमरा फोन है। इस सेंसर के साथ कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर दिए हैं।
-फोन में फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
- इसमें बैटरी 4,500 एमएएच की है। यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- कनेक्टिविटी फीचर में एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और आईआर ब्लास्टर इसका हिस्सा हैं।

Rate this item
(0 votes)

Ads

फेसबुक