ये हैं 15,000 रुपये से कम में चार रियर कैमरे वाले फोन, जानिए सभी फीचर्स और कीमत Featured

ओप्पो ए5 2020 चार रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन है। फोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम शूटर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा सेटअप का हिस्सा हैं।

आजकल के स्मार्टफोन का कैमरा किसी डीएसएलआर कैमरे से कम नहीं है. मोबाइल में अब 2 से लेकर 4 तक रियर कैमरे देखने को मिल रहे हैं। इन सभी सेंसर्स का इस्तेमाल अलग अलग तरह की फोटो खींचने के लिए किया जाता है। अगर आप 4 रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो आप 15 हजार रुपये खर्च कर एक अच्छा फोन घर ले जा सकते हैं। आज हम आपके लिए 3 ऐसे फोन लेकर आए हैं जो 15 हजार तक की कीमत में 4 रियर कैमरे के साथ आते हैं। आइये जानते हैं इन स्मार्टफोन के बारे में..

Oppo A5 2020
 
- ओप्पो ए5 2020 चार रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन है।
- फोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम शूटर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा सेटअप का हिस्सा हैं।
-  Oppo के इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है।
- फोन में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
 
Redmi Note 8 Pro के स्पेसिफिकेशन
 
- रेडमी नोट 8 प्रो भी एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगा।
- फोन में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।
- रेडमी के इस फोन में मीडियाटेक के नए गेमिंग प्रोसेसर हीलियो जी90टी का इस्तेमाल हुआ है।
- फोन में 8 जीबी तक रैम दी गई हैं।
- रेडमी नोट 8 प्रो गेम टर्बो 2.0 मोड जैसे गेमिंग फीचर के साथ आता है।
- फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक है।
- कैमरे की बात करें तो रेडमी नोट 8 प्रो में  4 रियर कैमरे दिए गए हैं। यह कंपनी का पहला 64 मेगापिक्सल कैमरा फोन है। इस सेंसर के साथ कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर दिए हैं।
- फोन में फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
- इसमें बैटरी 4,500 एमएएच की है। यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- कनेक्टिविटी फीचर में एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और आईआर ब्लास्टर इसका हिस्सा हैं।
 
रेडमी नोट 8 प्रो का दाम 14,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है।

- रियलमी 5 प्रो एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर चलता है।
- फोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ की प्रोटेक्शन के साथ आता है।
- रियलमी 5 प्रो में क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।
- फोन 4 जीबी, 6 जीबी और 8 जीबी रैम के विकल्प के साथ आता है।
- रियलमी 5 प्रो में चार रियर कैमरे हैं। प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ आता है। इसके साथ एफ/ 2.25 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसमें 119 डिग्री वाइड-एंगल लेंस भी है। क्वाड कैमरा सेटअप में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस भी है।
- सेल्फी के शौकीनों के लिए रियलमी 5 प्रो में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
- कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
 
रियलमी 5 प्रो के 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनेल स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है।

Rate this item
(0 votes)

Ads

फेसबुक