newscreation

newscreation

धार। ऐतिहासिक भोजशाला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआइ) की टीम के सर्वे के 25वें दिन सोमवार को हवन कुंड के एक कोने से मिट्टी हटाने का काम शुरू किया गया है। इस कुंड से कुछ फीट की दूरी पर जो खोदाई कार्य चल रहा है, वहां पत्थरों पर बनी आकृतियां स्पष्ट दिखने लगी हैं। हिंदू समाज के प्रतिनिधि इसे सनातनी आकृति बता रहे हैं। भोजशाला के अंदर व बाहरी परिसर के सर्वे में टीम ने उपकरणों का उपयोग बढ़ा दिया है। सोमवार को सर्वे टीम ने छत पर सर्वे कार्य किया है।

ग्वालियर। गाड़ी खड़ी करने को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय रावत ट्रैफिक पुलिस से विवाद हो गया। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। भाजपा नेता और ट्रैफिक पुलिस के बीच जमकर बहस हुई। यह घटना ग्वालियर के महाराजवाड़ा के पास सराफा बाजार इलाके की है। बताया जा रहा है कि विवाद बीच सड़क पर गाड़ी पार्क करने को लेकर हुआ है।

ग्वालियर। यूथ कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह पर पड़ाव थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है। मितेंद्र पर लोकसेवक के आदेश के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद 12 अप्रैल को मितेंद्र शपथ लेने के लिए भोपाल जा रहे थे। इससे पहले फूलबाग मैदान में 50 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे। जब पुलिस ने रोका तो यहां नोंक-झोंक भी हुई थी। मितेंद्र के पास दो गाड़ियों को साथ ले जाने की अनुमति थी, लेकिन काफिले में करीब 50 गाड़ियां थी। इसी के चलते पड़ाव थाना पुलिस ने सहायक रिटर्निंग अधिकारी की रिपोर्ट पर एफआइआर दर्ज की है।

भिलाई नगर । श्रीराम जन्मोत्सव समिति, भिलाई द्वारा निरंतर 39वें वर्ष, 17 अप्रैल को श्रीरामनवमी का भव्य आयोजन किया जा रहा है। समिति ने समूचे भिलाईवासियों से अपील की है कि अपने धर्म एवं प्रभु के प्रति आस्था के लिए घरों पर भगवा ध्वज हरा एवं पांच पांच दीपक प्रज्वलित करें श्री राम नवमी के अवसर पर 1150 मंदिरों से निकलने वाली शोभायात्रा का चौक चौराहों पर भव्य स्वागत करें।
इस भव्य आयोजन में भिलाईवासियों की सहभागिता के लिए समिति द्वारा लगातार दूसरे वर्ष “एक मुट्ठी दान- श्रीराम के नाम” अभियान चलाया गया, जिसमें 100 क्विंटल से अधिक अन्न संग्रहित किया गया। इस संग्रहित अन्न से महप्रसाद बनाया जाएगा, समिति के सदस्यों द्वारा दुर्ग जिले के विभिन्न प्रखण्डों में घर-घर पहुंचकर लोगों को इस भव्य आय़ोजन के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री अरूण साव, विशेष अतिथि समिति के संरक्षक प्रेमप्रकाश पाण्डेय व मुख्य वक्ता के रूप में बाल योगेश्वर राम बालकदास महात्यागी, श्री पाटेश्वर धाम उपस्थित रहेंगे।


मध्य भारत का सबसे बड़ा आयोजन- मनीष


श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि विगत 4 दशकों से निरंतर चला आ रहा यह आयोजन आज मध्य भारत का सबसे बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन के रूप में अपनी पहचान बना चुका है, जिसमें लगभग 1150 से अधिक मठ-मंदिरों से ध्वजवाहक शोभायात्रा में शामिल होते हैं। श्री पाण्डेय ने बताया कि जिस श्रीराम मंदिर निर्माण आंदोलन से प्रेरित होकर समिति की नींव रखी गई थी, वह संकल्प, वह स्वप्न भी इस वर्ष 22 जनवरी को पूर्ण हो चुका है। यह हम सभी सनातनियों औऱ समिति के लिए गौरव का विषय है। 500 वर्षों के बाद यह सौभाग्य हम सभी को प्राप्त हुआ जब श्रीरामलला अपने धाम में विराजमान हो गये हैं, और उनका जन्मोत्सव मनाया जा रहा है, निश्चित ही यह हम सबके खास अवसर है।

12 प्रखंडों के 1150 मंदिरों से निकलेगी शोभा यात्रा

श्री पाण्डेय ने बताया कि इस अभियान में विगत 1 अप्रैल से अब तक जिले के सभी प्रखण्डों से अन्न संग्रहण किया जा चुका है, जिसमें अब तक 100 क्विंटल से अधिक अन्न संग्रहित किया जा चुका है। इस अन्न से श्रीरामनवमी के शुभ अवसर पर महाप्रसाद बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में भिलाईवासियों ने जिस उत्साह और समर्पण के साथ सहभागिता दी है, वह अभूतपूर्व है। 17 अप्रैल को होने वाले मध्य भारत के इस सबसे बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण पर हैं। आयोजन संबंधी सारी तैयारियों के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया था। वहीं समिति के मुख्य शाखा, महिला शाखा और युवा शाखा द्वारा लगातार अपने – अपने प्रखण्डों में आमजनों को इस आयोजन के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इस वर्ष सभी 12 प्रखण्डों से शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसके लिए रूट का निर्धारण पहले ही किया जा चुका है। यह सभी शोभायात्रा तय रूट से होते हुए रामलीला मैदान पावर हाउस पहुंचेंगी।

अभियान में दिखा भिलाईवासियों का समर्पण

समिति के प्रांतीय महामंत्री बुद्धन ठाकुर ने कहा कि समिति द्वारा लगातार दूसरे वर्ष एक मुट्ठी दान -श्रीराम के नाम अभियान चलाया गया। जिसमें पूरे समर्पण भाव से नगरवासियों ने हिस्सा लिया। हर व्यक्ति ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए बढ़-चढ़कर दान किया। इसी तरह सभी प्रखण्डों में बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों ने प्रभु श्रीराम के प्रति अपनी अटूट आस्था दिखाते हुए इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी प्रत्येक प्रखण्डों से आकर्षक झांकियां निकाली जाएगी, साथ ही कार्यक्रम स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।

1150 से अधिक मठ-मंदिरों की शोभायात्राएं होंगी शामिल


श्रीरामनवमी के पावन अवसर पर आयोजन में 1150 से अधिक मठ-मंदिरों की लघु शोभायात्रा भाग ले रही है जो श्री गणेश मंच, दुर्गा मंच, जैतखाम, गुरूद्वारा से निकलेंगी। जिनमें कुम्हारी, चरोदा, भिलाई तीन, हथखोज, पथरीया तथा डबरापारा सहित संपूर्ण खुर्सीपार की बाबा भोलेनाथ शोभायात्रा एवं जामुल, ढौर, नवातरिया, खेरधा ढांचा भवन, कैलाश नगर, कुरूद, घासीदास नगर, हाउसिंग बोर्ड, फौजीनगर छावनी, नन्दनी रोड, श्रमिक नगर, शंकर नगर, शांति पारा, बैकुण्ठ धाम, मछली मार्केट, सुभाष नगर, वार्ड-39 की भगवान चतुर्भुजी शोभायात्रा शामिल हैं। इसी तरह ननकट्टी, कचान्दूर, करंजा, बासीन, समोदा, भटगाँव, गनियारी, नगपुरा, मालूद, चिखली, खपरी, बेलोदी, जेवरा-सिरसा सहित कोहका जुनवानी, मॉडल टाउन, नेहरू नगर, कोसानाला, कृष्णानगर, वैशालीनगर, रामनगर, रावणभाठा सुपेला की मां बम्लेश्वरी शोभायात्रा एवं कोकडी, कोडिया, हनोद, खम्हरिया, धनोद, जोरातराई, डुन्डेरा, पतोरा, उतई, नेवई बस्ती, मरोदा स्टेशन, महुवारी, मरोदा, टंकी मरोदा, रिसाली, प्रगति नगर, रूआबांधा बस्ती, रूआबांधा सेक्टर, एच.एस.सी.एल कालोनी, हुड़को, सेक्टर-9, सेक्टर-10, सेक्टर-8, सेक्टर-7, सेक्टर-6, सेक्टर-5 से सेक्टर-1 तक की मां दंतेश्वरी शोभायात्रा पावर हाऊस रामलीला मैदान शाम 07ः30 बजे आयेगी। जहाँ झांकियों का प्रदर्शन, अखाडे, पंथीनाचा, राउत नाचा, भजन संध्या तथा धर्म सभा के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा।

शोभा यात्रा का चौक चौराहो पर करें स्वागत


प्रांतीय महामंत्री बुधन ठाकुर ने भिलाई के राम भक्तों से अपील की है कि आपके घरों के समीप जिन मठ मंदिरों से शोभा यात्रा निकलेगी उनका स्वागत प्रत्येक चौक चौराहा पर करना चाहिए। इसके अलावा घरों पर प्रभु श्री राम के जन्म उत्सव के अवसर पर उनके प्रति श्रद्धा एवं आस्था व्यक्त करते हुए पांच पांच दीपक प्रज्वलित किया जाना चाहिए साथ ही घरों पर भगवा ध्वज लहराया जाना चाहिए।

पत्रकारवार्ता के दौरान मुख्य रूप से समिति के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश माने, जिलाध्यक्ष मदन सेन, जिला महामंत्री बसंत प्रधान, जोगिंदर शर्मा, शाह कोषाध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्रा राजेंद्र सिंह अरोड़ा आदि उपस्थित थे।

राज्य गठन के बाद जून 2003 में हुए प्रदेश के पहले बहुचर्चित राजनैतिक रामवतार जग्गी हत्याकांड के पांच दोषियों को सुप्रीम कोर्ट से सरेंडर पर राहत मिली है। इनमें याहया ढेबर, आरसी त्रिवेदी, एएस गिल, वी के पांडे और सूर्यकांत तिवारी है। इन्हें तीन सप्ताह बाद सरेंडर करना होगा। वहीं शेष आरोपियों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है। शेष आरोपी में से शूटर चिमन सिंह, विनोद राठौर ने अब से कुछ देर बाद न्यायाधीश पंकज सिन्हा की कोर्ट में सरेंडर किया है। इनमें अभय गोयल समेत सभी 25 दोषियों के लिए कोर्ट वारंट जारी करेगा। हत्या के 21 साल बाद हाईकोर्ट बिलासपुर ने निचली कोर्ट के आदेश को यथावत रखते हुए सभी दोषियों को आजीवन कारावास की सजा बरकरार रखा था। इनमें से एक विक्रम शर्मा उर्फ़ बुलटू पाठक की मृत्यु हो गई है। शेष सभी आज रायपुर जिला कोर्ट में सरेंडर कर सकते है।

अन्य दोषियों के नाम इस प्रकार हैं –

चिमन सिंह, शिवेंद्र सिंह परिहार, फिरोज सिद्दीकी, विनोद सिंह राठौड़, राकेश कुमार शर्मा उर्फ बब्बू, संजय सिंह कुशवाहा उर्फ चुन्नू, रविंद्र सिंह उर्फ रवि, राजू भदोरिया, नरसी शर्मा, सत्येंद्र सिंह, विवेक सिंह भदोरिया, लाला भदोरिया, सुनील गुप्ता, अनिल पचौरी, हरीश चंद्रा, सुरेश सिंह, सूर्यकांत तिवारी,अविनाश उर्फ लल्लन सिंह, जामबंद उर्फ बबलू, श्याम सुंदर उर्फ आनंद शर्मा, विनोद सिंह उर्फ बादल, विश्वनाथ राजभर, अशोक सिंह भदोरिया, राकेश चंद्र त्रिवेदी, अमरीक सिंह गिल, वी के पांडे (दोनों पुलिस अधिकारी) शामिल हैं।

सतीश एवं उनकी मां की नहीं बढ़ी सुरक्षा

पिछले सप्ताह हाईकोर्ट के फैसले के बाद पुत्र सतीश जग्गी और उनकी मां ने राज्य सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। लेकिन अब तक इस पर निर्णय नहीं हो पाया है। सतीश को केवल एक पीएसओ की सुरक्षा मिली हुई है।

भिलाई नगर । भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के द्वारा अपनी समाजिक जिम्मेदारी का निर्वहान करते हुए आज एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने कुमारी कावेरी / बहन ड्राइवर रवि निवासी शिवपुरी जामुल की शादी मे 25000/ नगद सम्मान सहयोग राशि दिया गया।


इसी कड़ी मे ड्राइवर किरित राम साहू की सुपुत्री दीपिका साहू जोंन 2 खुर्शीपार भिलाई को भी 25000/ की राशि नगद सम्मान सहयोग दिया गया । इस दौरान अध्यक्ष इंद्रजीत सिंग ( छोटू) कार्यकारणी अध्यक्ष अनिल चौधरी, महासचिव मालकित सिंग, वरिष्ठ पत्रकार लखन वर्मा उद्योगपति मंगलम स्टील रायपुर तरुण अग्रवाल संरक्षक महेंद्र सिंग, सुधीर सिंह सचिव, बलविंद्र सिंग, दिलीप खटवानी, कोषाध्य्क्ष जोगा राव, सुनील शर्मा, वाजिद अली, सुनील राजदीप यादव, विनय अग्रवाल, पंकज शर्मा, रोशन वर्मा सहित सभी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई ।


राजनांदगांव। लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे के समर्थन में खैरागढ़ के फतेह सिंह मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि लोकसभा का यह चुनाव कई मायनों में बेहद महत्वपूर्ण है। यह चुनाव श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए है। प्रदेश की पिछली कांग्रेस सरकार को जनता के साथ धोखाधड़ी करने वाली बताकर श्री साय ने कहा कि 2018 में कांग्रेस ने खूब लोकलुभावन वादे करके प्रदेश की सत्ता हासिल की थी, लेकिन पूरे पाँच साल के शासनकाल में उसने एक भी वादा पूरा नहीं किया। छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार और अपराध का गढ़ बनाकर रख दिया था। घोटालों-पर-घोटाले करने वाली भूपेश सरकार ने गोबर तक में भ्रष्टाचार करके प्रदेश को शर्मसार किया। कांग्रेस के कई नेता और सरकार के कई बड़े अधिकारी इन घोटालों के आरोप में जेल में हैं और उन्हें बेल तक नहीं मिल रही है, उल्टे बेल मांगने पर कोर्ट जुर्माना लगा रहा है।

भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री साय ने आगे कहा कि राजनांदगाँव से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी महादेव एप घोटाले में एफआईआर दर्ज हुई है और उन पर इस एप को संरक्षण देने के नाम पर 508 करोड़ रुपए बतौर प्रोटेक्शन मनी लेने का भी आरोप है। श्री साय ने सभा में हुँकार भरी कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस का खाता तक नहीं खुलने दें और राजनांदगाँव की जनता कांग्रेस को ऐसा हराए कि बघेल दुबारा राजनांदगाँव की तरफ नजर उठाकर भी न देख सकें। अपनी साढ़े तीन माह की भाजपा सरकार के कामकाज का ब्योरा रखते हुए श्री साय ने कहा कि हमारी सरकार ने इस छोटी-सी अवधि में मोदी की गारंटी के तहत किए गए अधिकांश वादे पूरे कर दिए हैं। 18 लाख प्रधानमंत्री आवास को स्वीकृति दी गई। किसानों को दो साल के बकाया बोनस का भुगतान किया गया। प्रति एकड़ 21 क्विंटल के हिसाब से 3100 रुपए की दर पर रिकॉर्ड 145 लाख मीटरिक टन धान की खरीदी की गई और किसानों को अंतर की राशि का एकमुश्त भुगतान किया गया। महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिमाह विवाहित महिलाओं के खाते में 1000 रुपए की राशि की दो किश्तें जमा करा दी गई हैं। रामलला दर्शन योजना को तहत प्रदेश के रामभक्तों को नि:शुल्क अयोध्या भेजा गया। सब काम साँय-साँय हुआ है और आगे भी सब काम साँय-साँय होगा। इसलिए कांग्रेस के लोग अब आँय-बाँय बोलकर झूठ फैला रहे हैं। अब प्रदेश की जनता कांग्रेस को पूरी तरह बाय-बाय करने जा रही है। श्री साय ने जनसमूह से भाजपा को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।

भाजपा का घोषणा पत्र मोदी की गारंटी और 2047 के विकसित भारत का संकल्प पत्र है: विजय शर्मा

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने धारा 370 को खत्म करके कश्मीर में भारत का संविधान लागू किया। आज देश के किसी भी कोने में बम के धमाकों की आवाज सुनाई नहीं पड़ रही है। पूर्वोत्तर के राज्यों में प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में अभूतपूर्व शांति कायम हुई है। भाजपा के रविवार को जारी संकल्प पत्र की चर्चा करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि यह मोदी की गारंटी है, 2047 के विकसित भारत का संकल्प पत्र है, छोटे व्यवसायियों के उत्थान की गारंटी है, आधारभूत संरचना के विस्तार का संकल्प पत्र है, जबकि कांग्रेस का घोषणा पत्र तुष्टीकरण की राजनीति का आईना है। आज प्रधानमंत्री श्री मोदी के सशक्त व सक्षम नेतृत्व में भारत की सामर्थ्य का डंका देश-दुनिया में बज रहा है। कांग्रेस की पिछली भूपेश सरकार पर हमलावर होते हुए श्री शर्मा ने कहा कि राजनांदगाँव के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल वही हैं जो अपने मुख्यमंत्री रहते प्रदेश के 18 लाख गरीबों का आवास रोका था। भाजपा की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पहली कैबिनेट में इन आवासों को स्वीकृति देकर मोदी की गारंटी पूरी की। प्रदेश की भाजपा सरकार ने महतारी वंदन योजना की दो किश्तें महिलाओं के खाते में जमा कराई, किसानों को दो साल का बकाया बोनस भुगतान किया और प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदकर उसका एकमुश्त भुगतान किया।


दुर्ग : छत्तीसगढ़ की धार्मिक नगरी दुर्ग के सत्तीचौरा में स्तिथ माँ दुर्गा मंदिर के 14 वे वार्षिकोत्सव के अवसर पर दिनाँक 14 अप्रैल पंचमी के दिन बाजे गाजे झांकी घोड़ी, बग्गी आतिशबाजी के साथ माता जी को पालकी में बैठाकर नगर भ्रमण कराया गया, जिसमें विशेष रूप से छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध जस झांकी मंडली द्वारा आकर्षित झांकी की प्रस्तुति ने धूम मचा दी..
समिति के योगेन्द्र शर्मा बंटी ने बताया कि श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर के 14वे वार्षिक उत्सव एवं चैत्र नवरात्र पर्व के अवसर पर छठवे दिवस माता जी की ऐतहासिक पालकी एवं भव्य शोभायात्रा निकाली गयी,
माता जी की पालकी यात्रा सत्तीचौरा मां दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर गंजपारा से शनिचरी बाजार, गांधी चौक, मोती काम्प्लेक्स, इंदिरा मार्किट, होटल मान तमेरपारा कंकालिन चौक, चंडी चौक, शिवपारा सिद्धार्थ नगर से होते हुए माँ दुर्गा मंदिर पहुँची..
शोभायात्रा में माता जी की पालकी के साथ साथ, श्री माता जी की चलित झांकी, साई कृपा धुमाल पार्टी, न्यू राष्ट्रीय बैंड पार्टी, देव डीजे, जस झांकी, घोड़ी, बग्गी साथ साथ रही,
शोभायात्रा सँध्या 5 बजे मां दुर्गा मंदिर से प्रारंभ की गयी जिसमें सबसे पहले माता के दरबार के सामने सभी बाजा ग्रुप ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी फिर शोभायात्रा प्रारंभ हुई.
पालकी यात्रा के साथ शिवनाथ नदी पुष्पवाटिका के पास श्री राम दरबार मंदिर में प्रतिष्ठ होने वाली मूर्ति को नगर भ्रमण कराया गया
शोभायात्रा में शहर में अलग अलग स्थानों में विभिन्न समाज, राजनीतिक दल, धार्मिक संगठन के लोगों ने पालकी का भव्य स्वागत किया जिसमें माहेश्वरी समाज, ब्राम्हण समाज, सिंधी समाज, गुजराती समाज, महाराष्ट्र मंडल, श्री सीताराम मन्दिर समिति, चंडी मंदिर समिति, सिद्धार्थ नगर समित्ति, श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति, गुप्ता समाज ने शोभायात्रा के विभिन्न स्थानों में शरबत, पोहा, बिस्किट, फल, पानी, स्वल्पाहार, फलाहार, गुल्फ़ी, आइसक्रीम आदि सामाग्री का वितरण किया साथ ही साथ फूलों की वर्षा, आतिशबाजी के साथ माता जी की पालकी का पूरे नगर में स्वागत किया गया..
शोभायात्रा में विशेष रुप से अरुण वोरा राजेन्द्र साहू राजेश यादव पायल जैन, गोपाल शर्मा अशोक राठी राजेश शर्मा बसन्त शर्मा रमेश बावनकर राजेन्द्र शर्मा महेश टावरी निर्मल शर्मा कुलेश्वर साहू मनोज भूतड़ा नरेंद्र गुप्ता सुरेश गुप्ता मनोज गुप्ता संतोष अग्रवाल सतबीर शर्मा अजय मिश्रा राहुल शर्मा पिंकी गुप्ता ईशान शर्मा प्रकाश शर्मा मनीष शर्मा दीपक धर्मगुढी रवि राजपूत इंद्राणी साहू सरिता शर्मा ममता टावरी मनीषा राठी किरण शर्मा कविता शर्मा गायत्री शर्मा चंचल शर्मा किरण सेन प्रेमलता शर्मा भारती यादव प्रतिभा गुप्ता सिंधू गुप्ता ममता अग्रवाल प्रभा शर्मा संगीता शर्मा अनिता अग्रवाल सुमन शर्मा शिल्पी शर्मा प्रज्ञा शर्मा पिंकी यादव संजय शर्मा ओमप्रकाश टावरी प्रवीण भूतड़ा एवं समित्ति के सदस्य और हाजरों धर्मप्रेमी उपस्थित थे..

बागेश्वर में खाई में गिरी कार, हादसे में चार लोगों की मौत


नैनीताल। उत्तराखंड के बागेश्वर में दर्दनाक हादसे की खबर है। यहां चिडंग के पास सुबह करीब पांच बजे एक कार खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, कार वड्यूड़ा सनेती (रीमा) से बागेश्वर आ रही थी। चिडंग के पास सुबह पांच बजे कार खाई में जा गिरी। हादसे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। मृतकों में तीन युवक एक ही गांव के थे। पुलिस, फायर और राजस्व विभाग की टीम मौके पर है।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि। जय भीम।” इस पोस्ट के साथ मोदी ने विभिन्न कार्यक्रमों में बाबा साहेब आंबेडकर पर दिए अपने भाषणों पर आधारित एक वीडियो भी साझा किया। आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था।

 

Page 6 of 5436

Ads

फेसबुक