टेक्नोलॉजी

टेक्नोलॉजी (89)

बिग बिलियन डेज़ सेल के बाद, अब फ्लिपकार्ट पर दिवाली सेल लाइव हो चुकी है। सेल में ढेर सारी डील्स और डिस्काउंट शामिल हैं। सेल 3 नवंबर तक चलेगी। फ्लिपकार्ट स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप टीवी और अन्य कैटेगरी में डील्स ऑफर कर रहा है। सामान्य छूट के अलावा, फ्लिपकार्ट एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड उपयोगकर्ताओं के लिए बैंक छूट भी दे रहा है। खरीदारों को चुनिंदा उत्पादों पर 10 प्रतिशत तक की तत्काल छूट मिल सकती है।

फ्लिपकार्ट iPhone 12, Google Pixel 4a, Motorola और Infinix फोन सहित स्मार्टफोन पर जबर्दस्त छूट दे रहा है। Google Pixel 4a कम से कम 23,999 रुपये में उपलब्ध है, लेकिन इस कीमत में सभी बैंक डिस्काउंट्स और ऑफ़र शामिल हैं। बैंक ऑफर के बिना, डिवाइस को 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जो डिवाइस के लिए सबसे कम कीमतों में से एक है। फोन की वास्तविक कीमत 31,999 रुपये है। यहां तक ​​कि अगर आप बैंक ऑफर्स को लागू नहीं करते हैं, तो भी आपको 6,000 रुपये की तत्काल छूट पर डिवाइस मिलेगी।

मात्र 6999 रुपये में मिलेगा Pixel Buds A
फ्लिपकार्ट एसबीआई क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर 1,250 रुपये तक की 10 प्रतिशत की छूट दे रहा है। अगर आपके पास SBI बैंक का डेबिट कार्ड है, तो छूट 500 रुपये तक है। हालांकि, इस सेल में और भी बहुत कुछ है क्योंकि खरीदार प्री-पेमेंट पर 2,000 रुपये तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं, जिसके बाद फोन की कीमत 23,999 रुपये रह जाती है। फोन पर 14,950 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। यानी अगर पुराना फोन एक्सचेंज कराने पर पूरे 14950 रुपये के एक्सचेंज बोनस का लाभ मिल जाए, तो फोन की कीमत 10 हजार (23,999-14,950=9,049 रुपये) से कम रह जाती है। अगर आप Pixel 4a को फ्लिपकार्ट सेल से खरीदते हैं, तो आपको Pixel Buds A 6999 रुपये में मिल सकता है।

Google Pixel 4a के बेसिक स्पेसिफिकेशन
Google Pixel 4a में 5.81-इंच का फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले है, जो ऊपर बाएं कोने में पंच-होल सेटअप के साथ है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 सॉफ्टवेयर पर चलता है और फिजिकल के अलावा एक eSIM कार्ड को सपोर्ट करता है। फोन एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर द्वारा संचालित है जो 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ है। कैमरा विभाग में, स्मार्टफोन में Pixel 4a के पीछे 12.2-मेगापिक्सेल कैमरा है, और यह क्रिस्प और शार्प पिक्चर क्लिक करने के लिए गूगल के कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी एल्गोरिदम का उपयोग करता है। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में 3140mAh की बैटरी है।

 

बिग बिलियन डेज़ सेल के बाद, अब फ्लिपकार्ट पर दिवाली सेल लाइव हो चुकी है। सेल में ढेर सारी डील्स और डिस्काउंट शामिल हैं। सेल 3 नवंबर तक चलेगी। फ्लिपकार्ट स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप टीवी और अन्य कैटेगरी में डील्स ऑफर कर रहा है। सामान्य छूट के अलावा, फ्लिपकार्ट एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड उपयोगकर्ताओं के लिए बैंक छूट भी दे रहा है। खरीदारों को चुनिंदा उत्पादों पर 10 प्रतिशत तक की तत्काल छूट मिल सकती है।

फ्लिपकार्ट iPhone 12, Google Pixel 4a, Motorola और Infinix फोन सहित स्मार्टफोन पर जबर्दस्त छूट दे रहा है। Google Pixel 4a कम से कम 23,999 रुपये में उपलब्ध है, लेकिन इस कीमत में सभी बैंक डिस्काउंट्स और ऑफ़र शामिल हैं। बैंक ऑफर के बिना, डिवाइस को 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जो डिवाइस के लिए सबसे कम कीमतों में से एक है। फोन की वास्तविक कीमत 31,999 रुपये है। यहां तक ​​कि अगर आप बैंक ऑफर्स को लागू नहीं करते हैं, तो भी आपको 6,000 रुपये की तत्काल छूट पर डिवाइस मिलेगी।

मात्र 6999 रुपये में मिलेगा Pixel Buds A
फ्लिपकार्ट एसबीआई क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर 1,250 रुपये तक की 10 प्रतिशत की छूट दे रहा है। अगर आपके पास SBI बैंक का डेबिट कार्ड है, तो छूट 500 रुपये तक है। हालांकि, इस सेल में और भी बहुत कुछ है क्योंकि खरीदार प्री-पेमेंट पर 2,000 रुपये तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं, जिसके बाद फोन की कीमत 23,999 रुपये रह जाती है। फोन पर 14,950 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। यानी अगर पुराना फोन एक्सचेंज कराने पर पूरे 14950 रुपये के एक्सचेंज बोनस का लाभ मिल जाए, तो फोन की कीमत 10 हजार (23,999-14,950=9,049 रुपये) से कम रह जाती है। अगर आप Pixel 4a को फ्लिपकार्ट सेल से खरीदते हैं, तो आपको Pixel Buds A 6999 रुपये में मिल सकता है।

Google Pixel 4a के बेसिक स्पेसिफिकेशन
Google Pixel 4a में 5.81-इंच का फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले है, जो ऊपर बाएं कोने में पंच-होल सेटअप के साथ है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 सॉफ्टवेयर पर चलता है और फिजिकल के अलावा एक eSIM कार्ड को सपोर्ट करता है। फोन एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर द्वारा संचालित है जो 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ है। कैमरा विभाग में, स्मार्टफोन में Pixel 4a के पीछे 12.2-मेगापिक्सेल कैमरा है, और यह क्रिस्प और शार्प पिक्चर क्लिक करने के लिए गूगल के कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी एल्गोरिदम का उपयोग करता है। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में 3140mAh की बैटरी है।

पिछले कुछ महीनों में, हमने रियलमी, मोटोरोला और लेनोवो जैसे ब्रांडों से नए एंड्रॉइड टैबलेट लॉन्च देखें। जल्द ही, नोकिया भी अपने Nokia T20 Tab के साथ इसे लिस्ट में शामिल हो जाएगा। टी-सीरीज़ में कंपनी का सबसे नया टैबलेट इस महीने की शुरुआत में वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था और अब, टैबलेट को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। आइए Nokia T20 टैबलेट के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और संभावित कीमत पर एक नजर डालते हैं।

 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

फ्लिपकार्ट पर जारी एक टीज़र, Nokia T20 टैबलेट के भारतीय बाजार में आने की पुष्टि करता है। फ्लिपकार्ट पर टीज़र के साथ, Nokia T20 टैबलेट की माइक्रोसाइट भी प्लेटफॉर्म पर लाइव है जो डिवाइस के कुछ स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी देती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Nokia T20 टैब 2000x1200 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन, 226 PPI, 400 निट्स ब्राइटनेस और 60Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ 10.4-इंच 2K डिस्प्ले के साथ आएगा। टैबलेट एक यूनिसोक 12nm टाइगर T610 चिपसेट से लैस है, जिसे 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। टैबलेट 512GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड को भी सपोर्ट करता है।

 मिलेगी 8200mAh बैटरी

इसके अलावा, Nokia T20 Tab में 8,200mAh की बड़ी बैटरी है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के लिए सपोर्ट करती है, लेकिन नोकिया बॉक्स में 10W चार्जर को बंडल कर रहा है। कैमरा डिपार्टमेंट में, टैबलेट एलईडी फ्लैश के साथ पीछे की तरफ 8MP का सिंगल कैमरा स्पोर्ट करता है। आगे की तरफ, टैबलेट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5MP का कैमरा है। टैबलेट एंड्रॉइड 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है और कंपनी ने दो साल के ओएस अपग्रेड और तीन साल के सिक्योरिटी पैच का वादा किया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से, टैबलेट केवल वाई-फाई के साथ-साथ एलटीई विकल्प में आते हैं। अन्य फीचर्स में ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डुअल माइक्रोफोन और स्टीरियो स्पीकर शामिल हैं।

 कीमत और लॉन्च डेट

कीमत की बात करें को, वैश्विक बाजार में, Nokia T20 टैबलेट वाई-फाई ओनली 3GB+32GB वैरिएंट की कीमत EUR 299 (लगभग 19,900 रुपये) से शुरू होता है, जबकि LTE वैरिएंट 4GB+64GB की कीमत EUR (लगभग 23,400 रुपये) है। कंपनी ने अभी लॉन्च की तारीख की पुष्टि नहीं की है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर टीज़र के अनुसार, टैबलेट को 28 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच लॉन्च किया जाएगा। टीजर के मुताबिक, SBI बैंक कार्ड के जरिए टैब खरीदने पर 10% की छूट का लाभ मिलेगा।

एटीएम कार्ड से होने वाली धोखाधड़ी से बचाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को ओटीपी आधारित एटीएम से नकद निकासी की सुविधा देता है। यह सुविधा 10,000 और उससे अधिक की रकम निकालने पर है। यह सुविधा एसबीआई के ग्राहकों को उनके बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए एक ओटीपी और उनके डेबिट कार्ड पिन के साथ हर बार अपने एटीएम से ₹10,000 और उससे अधिक निकालने की अनुमति देती है। यह सुविधा 1 जनवरी 2020 से सक्रिय है।

एसबीआई ने एक ट्वीट में कहा है, “एसबीआई एटीएम में लेनदेन के लिए हमारी ओटीपी आधारित नकद निकासी प्रणाली धोखेबाजों के खिलाफ vaccination है। आपको धोखाधड़ी से बचाना हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। ”

कैसे काम करती है ओटीपी आधारित नकद निकासी प्रणाली

एसबीआई एटीएम से कैश निकालने के लिए आपको एक ओटीपी की आवश्यकता होगी
आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
ओटीपी एक चार अंकों की संख्या है जो यूजर को एकल लेनदेन के लिए प्रमाणित करती है।
एक बार जब आप वह राशि दर्ज करते हैं, जिसे आप निकालना चाहते हैं, तो एटीएम स्क्रीन पर ओटीपी दर्ज करने को कहा जाएगा।
अब आपको नकद प्राप्त करने के लिए इस स्क्रीन में बैंक के साथ पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा।
ऑथन्टिकेशन का यह अतिरिक्त काम स्टेट बैंक कार्डधारकों को अनधिकृत एटीएम नकद निकासी से बचाएगा।
बता दें भारतीय स्टेट बैंक संपत्ति, जमा, शाखाओं, ग्राहकों और कर्मचारियों के मामले में सबसे बड़ा कामर्शियल बैंक है। SBI के पास भारत में 71,705 BC आउटलेट्स के साथ 22,224 शाखाओं और 63,906 ATM/CDM का सबसे बड़ा नेटवर्क है। इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या क्रमशः 9 करोड़ 10 लाखा और 2 करोड़ है।

 

मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली Reliance Retail के देश भर में 13,635 स्टोर्स हो गए हैं, जो 3 करोड़ 73 लाख वर्ग फुट में फैले हुए हैं। इनमें से 813 स्टोर्स को सितंबर तिमाही में ही खोला गया है।

शुक्रवार को जारी नतीजों के मुताबिक रिलायंस रिटेल की बिक्री में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली है। कंपनी का कुल रेवेन्यू पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले दूसरी तिमाही में 10.5 फीसद बढ़कर 45,426 करोड़ रूपए का हो चुका है। इसके अलावा कंपनी का नेट प्रॉफिट भी 74.2 फीसद के इजाफे के साथ 1695 करोड़ रुपए का हो चुका है।

अपने स्टोर्स के साथ Reliance Retail ने अपने गोदामों और सप्लाई चेन को भी काफी मजबूती दी है। कंपनी ने 25 लाख वर्गफुट में फैले 86 नए गोदामों और आपूर्ति केंद्रों की स्थापना की है। इस बारे में बयान देते हुए कंपनी ने यह कहा कि, जैसे जैसे कोविड से जुड़े प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है वैसे वैसे बिजनेस में तेजी देखने की उम्मीद की जा जा रही है। कंपनी ने स्टोर्स और बुनियादी ढांचे के विस्तार पर काम करना शुरु कर दिया है।

दिवाली का अग्रिम बधाई संदेश देते हुए यह कहा कि, मुझे यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि, Reliance ने वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। स्टोर्स और डिजिटल प्लोटफॉर्म दोनों पर दिए जा रहे ऑफर्स के चलते Reliance Retail काफी तेजी से आगे बढ़ा है। जिस वजह से इसके रेवेन्यू में काफी अच्छी वृद्धि हुई है और इसका मार्जिन बढ़ा है।

इसके अलावा सितंबर की तिमाही में Reliance Retail ने अलग अलग बिजनेस में इनवेस्ट भी किया था। इस दौरान Reliance Retail ने मिल्कबास्केट, पोर्टिको, जस्टडायल का अधिग्रहण किया था।

इसके अलावा इस कंपनी ने अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी 7-Eleven के साथ एक मास्टर फ्रैंचाइजी समझौता भी किया है। इसके तहत Reliance पूरे देश में 7-Eleven स्टोर्स खोलने की योजना पर काम कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने मुंबई में अपना पहला स्टोर खोला था।

फैशन और लाइफस्टाइल सेंमेंट में कंपनी ने डिजाइनर रितु कुमार की कंपनी- रितिका प्राइवेट लिमिटेड में रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है।इसके अलावा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के ब्रांड में भी कंपनी ने निवेश किया है।

भोपाल । पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक अनूठी पहल की जा रही है। इसके तहत अब पात्र परिवारों को अभियान चलाकर एक ही जगह आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड व समग्र आइडी बनाकर दिए जाएंगे। इसके साथ ही आधार पंजीयन, पोर्टल पर पंजीयन और अपडेशन का कार्य करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा।
इस संदर्भ में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि आमतौर पर लोगों को आधार, समग्र या आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अलग-अलग जगह जाना पड़ता है। इससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार अपडेट होना जरूरी है। इसलिए हमने यह अभियान प्लान किया है, जिसमें एक ही जगह आधार, आयुष्मान और समग्र आइडी कार्ड बनाकर दिए जाएंगे। इससे लोगों को एक ही जगह तीन सुविधाएं मिल जाएंगी। इससे उन्हें भी काफी सहूलियत हो जाएगी।
वहीं, लोक सेवा प्रबंधक प्रसून सोनी ने इस बाबत चर्चा करते हुए बताया कि तहसील बैरसिया के अंतर्गत आने वाले समस्त 110 ग्रामों में शत-प्रतिशत आयुष्मान, आधार एवं समग्र आइडी से संबंधित समस्त योजनाओं का लाभ प्रदाय किया जाना है। इसके लिए 31 दिसंबर तक का समय निर्धारित किया गया है। आगामी 25 अक्टूबर से कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। कार्य-योजना लाभार्थियों को नजदीकी कामन सर्विस सेंटर (सीएससी), आधार केंद्र एवं समग्र के कार्य के लिए पंचायतों में ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायक के माध्यम से यह कार्य किए जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

ओप्पो 20 अक्टूबर को अपना नया फोन Oppo K9s लॉन्च करने जा रही है। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने इस फोन की बैटरी स्पेसिफिकेशंस और चार्जिंग से जुड़ी डिटेल्स शेयर की है। ओप्पो के9 सीरीज में कंपनी 5,000mAh की बैटरी और 30W VOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने जा रहा है। इसके अलावा ओप्पो K9s में स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट, एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 64-मेगापिक्सल सेंसर और 120Hz डिस्प्ले दिया जा सकता है। स्मार्टफोन को चाइनीज रिटेलर साइट पर लिस्ट किया गया है।

1 घंटे से भी कम में होगा फुल चार्ज

कंपनी की ऑफिशियल चाइनीज वेबसाइट पर फोन की चार्जिंग कपैसिटी और 30W फास्ट चार्जिंग फीचर की पुष्टि हुई है। कंपनी का यह भी कहना है कि फ्लैश चार्जिंग तकनीक से बैटरी 59 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी। फोन को चीनी मार्केट में 20 अक्टूबर को लॉन्च किया जाना है। हालांकि इसके भारतीय बाजार में लॉन्च को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है। Oppo K9s भारत में सितंबर में लॉन्च किए गए Oppo K9 Pro के अपग्रेड के रूप में आ सकता है।

ऐसे होंगे फीचर्स
ओप्पो के9एस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट, गेमिंग के लिए एक X-एक्सिस लीनियर मोटर और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। फ्रंट में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है। लिस्टिंग के अनुसार, K9s 6GB + 128GB और 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में आएगा।

Oppo K9s कुल तीन कलर ऑप्शन- मैजिक पर्पल क्विकसैंड, नियॉन सिल्वर सी और ओब्सीडियन वॉरियर कलर ऑप्शन में लाया जाएगा। लिस्टिंग में होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन मिलने के संकेत भी मिलते हैं। कहा जा रहा है कि फोन में 6.59-इंच का फुल HD + डिस्प्ले होगा। साथ ही सिक्यॉरिटी के लिए साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जाएगा। 

आजकल डार्क थीम का जमाना है और इसके पीछे कारण यह है कि इसमें बैटरी की पावर तो कम लगती ही है, साथ ही आपकी आंखों को भी कम नुकसान पहुंचता है। इसके लिए आप मोबाइल की सेटिंग में जाएं और वहां पर डार्क करके सर्च करें।

आज दुनिया में हर किसी के पास स्मार्ट फोन मौजूद है। जिनके पास नहीं है, आने वाले दिनों में उनके पास भी स्मार्टफोन हो ही जाएगा, क्योंकि तमाम कम्पनियां इसके लिए भिन्न योजनाओं पर कार्य जो कर रही हैं।

ज़ाहिर तौर पर स्मार्टफोन से तमाम कार्य बेहद आसानी से किए जाने लगे हैं। पहले यह केवल कॉल के लिए, एसएमएस के लिए ही इस्तेमाल होता था, लेकिन अब यह किसी कंप्यूटर से भी ज्यादा उपयोगी प्रतीत होने लगा है।
इसे भी पढ़ें: कितने तरह के होते हैं डिजिटल पेमेंट्स, क्या-क्या बरतें सावधानी

जी हां! ऑफिस का काम हो, चाहे घरेलू काम हो, चाहे वीडियो कॉल हो, या किसी फाइल को एडिट करना हो, चाहे वीडियो एडिटिंग करनी हो, या फिर बड़ी-बड़ी प्रेजेंटेशन ही क्यों ना बनानी हो, हर कार्य मोबाइल पर होने लगा है।

ऐसे में बहुत सारी इसमें ट्रिक्स हैं, ट्रिप्स हैं, जो आप पहले से जानते हैं और इन्हीं में से आज हम आपको कुछ उपयोगी टिप्स बताएंगे जो आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाली हैं। आइए जानते हैं...

बगैर पासवर्ड के वाईफाई यूज करें

अगर आप एंड्रॉयड 10 वर्जन यूज करते हैं तो वाईफाई सेटिंग में जाकर क्यूआर कोड स्कैन करें और बिना वाई फाई पासवर्ड के दूसरे मोबाइल में इंटरनेट चला सकते हैं। हालांकि एंड्राइड 10 वर्जन से निचले वर्जन में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।

वाईफाई कॉलिंग से नेटवर्क इंप्रूव करें

जी हां! कई बार आपके मोबाइल में नेटवर्क की समस्या आती है। ऐसे में आप सेटिंग के सिम ऑप्शन में जाएं और जिस नंबर की इंप्रूवमेंट आप चाहते हैं, उस पर क्लिक करते ही आपको वाईफाई कॉलिंग का फीचर दिखेगा। अगर आपका फोन इसे सपोर्ट करता है तो आप इसे इनेबल करें और इससे आपकी कॉल की क्वालिटी काफी इंप्रूव होगी। नेटवर्क अगर कम रहा है तो भी यह संभव है कि आप बात कर पाएंगे।

फिशिंग से रहें सावधान

अचानक आप कोई गेम खेल रहे हों या कोई एप्लीकेशन यूज कर रहे हों और आपके सामने संदेश आता है कि आपके फोन में वायरस आ गया है तो आप का घबराना स्वभाविक है। ऐसी स्थिति में उस संदेश के नीचे अक्सर लिखा रहता है कि अपने फोन को स्कैन करें या अमुक ऐप डाउनलोड करें और यह वह गलती होती है जो किसी मोबाइल यूजर को नहीं करनी चाहिए।

फिशिंग में कई बार आप अपनी सेंसिटिव जानकारी तो शेयर करते ही हैं, साथ ही अन-नेसेसरी एप्लीकेशन भी डाउनलोड करते हैं। ऐसी स्थिति में आप बिल्कुल ना घबराएं और जो भी सामने लिखा हुआ है, उससे किसी भी तरीके से परेशान ना हों।
ध्यान से अगर आप उन संदेशों को देखेंगे तब खुद समझ जाएंगे कि वह फेक संदेश है। ऐसे संदेश आते ही आप कहीं क्लिक न करें, बल्कि उस पूरे प्रोग्राम / ऐड को ही टास्कबार से रिमूव कर दें।

डार्क थीम एक्टिवेट करें

आजकल डार्क थीम का जमाना है और इसके पीछे कारण यह है कि इसमें बैटरी की पावर तो कम लगती ही है, साथ ही आपकी आंखों को भी कम नुकसान पहुंचता है। इसके लिए आप मोबाइल की सेटिंग में जाएं और वहां पर डार्क करके सर्च करें। अगर आपके मोबाइल में डार्क थीम अवेलेबल होगी तो आपके सामने ऑप्शन आ जाएगा। वहां से आप इसे फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैं। यकीन मानिए यह बेहद उपयोगी फीचर है, तो इसका प्रयोग अवश्य ही करें।

मोबाइल चोरी होने पर करें 'ये काम'

क्या आप उनमें से हैं, जो फोन चोरी होने पर उसे यूं ही जाने देते हैं। अगर ऐसा है तो फिर आप सावधान हो जाएं। सबसे पहले आप फोन खोने पर घबराएं नहीं, बल्कि सावधानी से सोचें कि फोन क्या आपने कहीं रखा है या फिर कहीं रास्ते में गिर गया है। अगर आप अपने फोन पर रिंग करते हैं और रिंग जाती है तो आप उसे ढूंढ सकते हैं, किंतु अगर उस पर रिंग नहीं जा रही है, तो बहुत उम्मीद है कि आपका फोन चोरी हो चुका है। इसके लिए सबसे पहले आपको अपना सिम कार्ड ब्लॉक करना होता है।

यह बहुत आवश्यक है, अन्यथा आप मुसीबत में फंस सकते हैं। इसके लिए आप अपने ऑपरेटर को किसी और नंबर से कॉल करके नंबर ब्लॉक कराएं। उसके बाद आपको एंड्राइड का फाइंड माय डिवाइस या फिर आई ओ एस का फाइंड माय इस्तेमाल करें। इसके लिए पहले से ये एप्स आपके फोन में एक्टिव होना चाहिए। इससे आपके फोन के मिलने के चांसेस बढ़ जाते हैं। अगर आपको फोन नहीं भी मिलता है तो आप उसे फाइंड माय डिवाइस से लॉक कर सकते हैं या फिर अपना डाटा इरेज कर सकते हैं।

अगर आपका फोन नहीं मिलता है तो आप कानूनन अपनी जांच आगे बढ़ाएं और अपना आईएमइआई नंबर भी ब्लॉक कराएं। इसके लिए आप ceir.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, ताकि आप आगे किसी मुसीबत में ना फंसे।

हालांकि आईएमईआई नंबर ब्लॉक करने से पहले आपको अपनी कंप्लेंट पुलिस को दर्ज करानी पड़ती है।

- मिथिलेश कुमार सिंह

एमआई फिटनेस बैंड 5, पिछले साल लॉन्च हुए एमआई बैंड 4 का अपडेट वर्ज़न है। इसमें 1.1 इंच के अमोलेड कलर फुल टच डिस्प्ले मिलता है। यह बैंड 24 घंटे की नींद और फिटनेस को ट्रैक करता है। एमआई का बैंड फ्री एक्सरसाइज़ समेत 11 प्रोफेशनल गेम मोड सपोर्ट करता है।

चीन की जानीमानी कंपनी शाओमी ने हाल ही में वर्चुअल इवेंट के ज़रिये भारतीय बाज़ार में तीन नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इस लॉन्च में सबसे पहले आता है एमआई का स्मार्ट स्पीकर, फिर एमआई फिटनैस बैंड, एमआई स्मार्टवॉच और चौथा एमआई स्मार्ट एलईडी बल्ब। यह नया स्मार्ट स्पीकर गूगल असिस्टेंट सपोर्ट करता है। टेक एक्सपर्ट की राय में भारत में इस डीवाइस का मुकाबला गूगल नेस्ट और ऐमज़ॉन ईको जैसे स्मार्ट स्पीकर्स के साथ होने वाला है। भारत में इसे ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट, एमआई.कॉम, एमआई होम स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। एमआई कंपनी ने बताया है कि आने वाले समय में इसे ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा।
एमआई स्मार्ट स्पीकर की खासियत

एमआई के लेटेस्ट स्पीकर की बात करें तो इसका हाइलाइट है मेटल मेश डिज़ाइन, जो कि राउंड शेप है और जिसमें 10,531 साउंड होल्स दिए गए हैं। हालांकि इस स्मार्ट स्पीकर में बैटरी नहीं है लेकिन आप इसे पॉवर सॉकेट से कनेक्ट करके यूज़ कर सकते हैं। इसमें 63.5 एमएम साउंड ड्राइवर और 12वॉट के स्पीकर मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि एमआई स्मार्ट स्पीकर्स में 360-डिग्री रिच सराउंड साउंड का एक्सपीरियंस मिलता है। ये स्पीकर्स गूगल असिस्टेंट बेस्ड है, जिसे एप्प के ज़रिये कंट्रोल किया जा सकता है। आप इसे हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाएं में कोई भी कमांड दे सकते हैं। इस स्मार्ट स्पीकर को गूगल होम के ज़रिये आप अपनी लाइट्स व सिक्यॉरिटी कैमरा जैसी कनेक्टेड डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं।

एमआई स्मार्ट स्पीकर की कीमत

एमआई के नए स्मार्ट स्पीकर की इंट्रोडक्टरी कीमत 3,499 रुपये है। वेबसाइट पर इसकी असली कीमत 5,999 रुपये दर्ज है। इसके साथ ही आपको एक साल का गाना.कॉम का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा।

एमआई वॉच रिवॉल्व

डिजाइन की बात करें तो एमआई वॉच 46 एमएम स्टेनलेस स्टील का फ्रेम मेटल है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। रिवॉल्व वॉच में हार्ट रेट वेरिएबिलिटी ट्रैकिंग, स्ट्रेस लेवल ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग समेत कई फीचर्स मिलेते हैं। इस वॉच के पांच अलग स्ट्रैप ऑप्शन्स उपलब्ध हैं, जिनमें ब्लैक, ब्लू, ऑलिव, मरून और ब्लैक लेदर शामिल हैं। इस स्मार्ट वॉच की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। भारत में इसकी सेल 6 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।
एमआई बैंड 5 के फीचर्स

एमआई फिटनेस बैंड 5, पिछले साल लॉन्च हुए एमआई बैंड 4 का अपडेट वर्ज़न है। इसमें 1.1 इंच के अमोलेड कलर फुल टच डिस्प्ले मिलता है।  यह बैंड 24 घंटे की नींद और फिटनेस को ट्रैक करता है। एमआई का बैंड फ्री एक्सरसाइज़ समेत 11 प्रोफेशनल गेम मोड सपोर्ट करता है। इसके अन्य फिटनेस व हेल्थ फीचर्स हैं जैसे स्लीप ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, वूमन हेल्थ ट्रैकिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग आदि। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज करने पर यह 14 दिन तक और पावर सेविंग मोड में 21 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है। भारत में एमआई बैंड 5 की कीमत 2,499 रुपए है। इसमें स्ट्रैप के पांच कलर ऑप्शन उपलब्ध है जैसे कि नेवी ब्लू, ब्लैक, टील, पर्पल और ऑरेंज।

एमईआई स्मार्ट एलईडी बल्ब के फीचर्स

एमआई स्मार्ट बल्ब की बात करें, तो यह कंपनी का सबसे सस्ता एलईडी बल्ब है। इस बल्ब की कीमत 499 रुपये रखी गई है। यह बल्ब 7.5 वॉट बिजली की खपत करता है। इसे एमआई होम एप्प के ज़रिये कंट्रोल किया जा सकता है। यह स्मार्ट बल्ब ऐमज़ॉन एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट सपॉर्ट करता है। इसके अलावा आवाज़ के ज़रिये भी कंट्रोल किया जा सकता है। कंपनी ने दावा किया है कि यह बल्ब 13 साल आराम से चलेगा।

- शैव्या शुक्ला

रेडमी 9i स्मार्टफोन में 6.53 इंच की एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। साथ ही इस फोन का अस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह स्मार्टफोन 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर से लैस है।

हाल ही में शाओमी ने अपने रेडमी ब्रैंड के तहत रेडमी 9आई भारत में लॉन्च किया था। यह शाओमी की रेडमी 9 सीरीज़ का भारतीय मार्केट में चौथा स्मार्टफोन है। इससे पहले कंपनी द्वारा रेडमी 9, रेडमी 9A और रेडमी 9 प्राइम लॉन्च किए जा चुके हैं। रेडमी 9आई बेहद ही बजट स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत दस हज़ार से भी कम है। इस मोबाइल में एक रियर कैमरा, नॉच डिस्प्ले, दमदार बैटरी और ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर मिलता है। भारतीय मार्केट में रेडमी 9आई के स्टोरेज और रैम पर आधारित दो वेरिएंट उपलब्ध हैं- पहला 4 जीबी रैम+ 64जीबी स्टोरेज मॉडल व दूसरा 4 जीबी रैम+128 जीबी। साथ ही तीन कलर ऑप्शन्स भी मिलते हैं। फिलाहल, इसकी सेल फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है।

चलिए नज़र डालते हैं रेडमी के नए स्मार्टफोन रेडमी 9 आई के फीचर्स व स्पेसिफिकेशंस के बारे में-

रेडमी 9आई के फीचर्स-

रेडमी 9i स्मार्टफोन में 6.53 इंच की एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। साथ ही इस फोन का अस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह स्मार्टफोन 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर से लैस है। इसमें ग्राफिक्स के लिए IMG PowerVR GE8320 जीपीयू गिया गया है। रेडमी 9 आई में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज विकल्प दिए गए हैं। यदि आप स्टोरेज को और बढ़ाना चाहते हैं तो माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

रेडमी 9आई का कैमरा-

रेडमी के इस नए फोन के कैमरे में सिंगल 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसमें एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। इस कैमरे सेन्सर का अपर्चर एफ/2.2 है। और इस फोन में एक 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है जो फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है।
इसे भी पढ़ें: दस हज़ार रुपये से भी कम में लॉन्च हुआ रेडमी 9 स्मार्टफोन, जानें फीचर

रेडमी 9आई के स्पेसिफिकेशंस-

रेडमी 9आई फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि 10 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 10 पर आधारित एमआईयूआई 12 पर काम करता है। इस डिवाइस के कनेक्टिविटी फीचर्स में ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 4जी, वीओएलटीई, एफएम रेडियो और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। यह फोन डुअल सिम सपॉर्ट करता है। इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 164.9x77.07x9 मिलीमीटर और वज़न 194 ग्राम है।

रेडमी 9आई की कीमत-

यदि बात करें रेडमी 9आई के कीमत की तो इसके 4 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,299 रुपये है। वहीं 4 जीबी+128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट आपको 9,299 रुपये की कीमत में मिलेगा। नए रेडमी 9आई के हैंडसेट मिडनाइट ब्लैक, सी ब्लू और नेचर ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ग्राहक यह फोन ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट, या मी डॉट कॉम या फिर ऑफलाइन मी होम स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को फ्लिपकार्ट पर एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर पांच प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी ग्राहकों को मिलता है।

- शैव्या शुक्ला

Page 2 of 7

Ads

फेसबुक