Print this page

विधानसभा उपचुनाव से पहले मप्र में कांग्रेस की घेराबंदी Featured

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक तरफ जानलेवा कोरोनावायरस के खिलाफ जंग छिड़ी हुई है तो दूसरी तरफ मप्र में विधानसभा उप चुनाव से ठीक पहले सत्ता पक्ष भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस के बीच सियासी शह और मात का खेल भी शुरू हो गया है। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश की शिवराज सरकार ने आज विपक्षी दल कांग्रेस को घेरने की कवायद तेज कर दी है। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार द्वारा पिछले 6 माह के दौरान किए गए फैसलों की जांच को सरकार ने और तेज कर दिया है। सूत्रों के अनुसार मंत्री समूह की बैठक के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों से पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार के कुछ महत्वपूर्ण फैसलों के दस्तावेज तलब कर लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि मंत्री समूह की अगले सप्ताह होने वाली बैठक में बड़ा निर्णय हो सकता है जिससे मध्य प्रदेश की राजनीति में तूफान आ सकता है।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation