असम दौरे पर पहुंचे अमित शाह दो रैलियों में भरेंगे हुंकार Featured

गुवाहाटी । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम के गुवाहाटी पहुंचे। असम में उनकी दो रैलियां हैं।असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, उनके कैबिनेट सहयोगी डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा, राज्य भाजपा अध्यक्ष रणजीत कुमार दास ने गुवाहाटी में गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एलजीबीआई एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्री का स्वागत किया। शाह यहां असम राज्य भाजपा कोर कमेटी के सदस्यों से बातचीत करेंगे और विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी की चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे। अमित शाह यहां असम के नागांव जिले के पूरानीगुडम में महा मृत्युंजय मंदिर जाएंगे। इसके बाद बाताद्रव मठ का दौरा करेंगे। फिर समाज सुधारक और नव वैष्णव महापुरुष श्रीमंत शंकरदत्त के जन्मस्थान बाताद्रव थान के विकास और सौंदर्यीकरण परियोजना का उद्घाटन करेंगे। 188 करोड़ रुपए की लागत वाली यह परियोजना, कला, संस्कृति और अध्यात्म के केंद्र के रूप में बटाड्रा थान को आकर्षक बनाने के लिए है। बता दें इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 25 जनवरी को असम का दौरा किया था और नलबाड़ी जिले में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया था। भाजपा ने असम में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मिशन 100 प्लस लेकर चल रही है।

Rate this item
(0 votes)

Ads

फेसबुक