×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

कर्नाटक में कुमारस्वामी की सरकार गिरी, विश्वास मत में कम वोटों के कारण सरकार नहीं बचा पाए Featured

  • कर्नाटक में विश्वास मत के लिए हुए वोटों की गिनती कर ली गयी है,
  • साफ़ तौर पर ये कहा जा सकता है कि कर्नाटक में कुमारस्वामी की सरकार अब गिर गयी.

बंगलुरु : आरोप लगे, विपक्ष के प्रत्यारोप हुए लेकिन अंत में संसद भवन में भाजपा की जीत हुई. बता दें कि कांग्रेस और जे.डी.एस. गठबंधन के लिए ये बहुत बड़ा झटका है. Read

बता दें कि ये छठवा दिन था जब कुमारस्वामी सरकार नें विश्वास प्रस्ताव रखा था सदन के अन्दर, इन छः दिनों में बिच में दो छुट्टियाँ भी आई, लगातार चर्चाएं और बहसों का सिलसिला चला. आखिरकार ये वोटिंग कराई गयी, जिसमें सदन में उपस्थित एक एक विधायक के पास जाकर उनसे वोटिंग कराई गयी, विधानसभा के अन्दर के अधिकारियों नें उन वोटों की गिनती की, और वोटों का ब्यौरा कुछ इस प्रकार है-

 

  • कुमारस्वामी को 99 वोट मिले
  • विपक्ष यानि भाजपा को 105 वोट मिले

 

वहीँ ट्विटर पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नें ये कहा -

 

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :

कर्नाटक पर सुप्रीम कार्ट नें आज के फ्लोर टेस्ट का इंतज़ार करनें के निर्देश दिए, नहीं तो कल सुनाया जाएगा फैसला

शक्ति परिक्षण में कर्नाटक विधानसभा में चलेगा अब नंबर गेम, आइये समझें

पड़ताल : आइये जानते हैं, 'कर्नाटक' में आये राजनैतिक संकट पर हमारा संविधान क्या कहता है

कर्नाटक में तेज़ हुई सियासी जंग, दिन भर के नाटक का ब्यौरा पढ़े,

 

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Tuesday, 23 July 2019 20:27

Ads

फेसबुक