योगी सरकार का चौथा बजट, धार्मिक स्थलों पर फोकस, महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान Featured

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट पेश कर दिया है। बजट में 10,967.80 करोड़ रुपये की नयी योजनाओं का प्रावधान किया गया।

 

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट पेश कर दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने चौथा बजट पेश किया। इसे उत्तर प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट बताया जा रहा है। जाने बजट की 10 खास बातें।

 
  • बजट में 10,967.80 करोड़ रुपये की नयी योजनाओं का प्रावधान।
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा में वर्ष 2020—21 के लिये 5,12,860.72 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया।
  • पीएम आवास योजना के लिए 6240 करोड़ की व्यवस्था की गई है। 
  • वित्त मंत्री ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 35 करोड़ रुपये। नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 81 करोड़ रुपये। अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए 500 करोड़ रुपये। 
  • गन्ना किसानों के लिए सरकार ने तोहफा दिया है। शुगर मिलों के लिए बजट का प्रस्ताव। गन्ना की कीमत 325 रुपये प्रति क्विंटल करने का प्रस्ताव।
  • अयोध्या एयरपोर्ट के लिए 500 करोड़ की व्यवस्था की गई है। झांसी, आगरा और कानपुर में भूमि चिन्हित की गई है। 
  • तलाकशुदा महिलाओं के लिए पेंशन की सुविधा मिलेगी। 500 रुपये प्रति महीने पेंशन दी जाएगी। 
  • पुलिस फॉरेंसिक के लिए 20 करोड़ रुपये। डिफेंस एक्सपो में 3 एएमयू साइन किए। 
  • देश का सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण कराया जाएगा। सुरेश खन्ना ने कहा कि मेरठ से प्रयागराज तक इस एक्सप्रेस वे का निर्माण कराया जाएगा। 
  • रात के 10 बजे से सुबह 6 बजे तक घर पहुंचाने के लिए 112 नंबर पर सिर्फ कॉल करना पड़ता है। पुलिस इसके बाद उन्हें उनके घर पहुंचाएगी। 
Rate this item
(0 votes)

Ads

फेसबुक