इंग्लैंड दौरे के लिए किसी खिलाड़ी पर कोई दबाव नहीं : सरफराज Featured

कराची । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने कहा है कि इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए किसी खिलाड़ी पर कोई दबाव नहीं है। सरफराज के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टेस्ट और टी20 श्रृंखला के लिए इंग्लैंड जाने का अंतिम फैसला खिलाड़ियों पर ही छोड़ दिया था। इंग्लैंड दौरे के लिए पाक टीम में वापसी कर रहे सरफराज ने कहा, ‘पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने प्रत्येक खिलाड़ी से बात की और स्पष्ट कर दिया है कि अगर कोरोना वायरस संक्रमण के हालात में इंग्लैंड जाने में किसी को कोई भी आपत्ति है तो हमें बिना किसी डर के उन्हें बता देना चाहिए।' इसके बाद हम सभी ने पहले अपने परिवार से बात की ओर दौरे के लिए अपनी सहमति दी है।  वहीं एक बल्लेबाज हैरिस सोहेल ने दौरे से हटने का फैसला किया क्योंकि उनका परिवार इन हालातों में उन्हें इंग्लैंड नहीं भेजना चाहता है। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया है। राष्ट्रीय टीम में वापसी के बारे में सरफराज ने कहा, ‘जब आप टीम के नियमित सदस्य हो और आपको बाहर कर दिया जाये तो निश्चित रूप से वापसी करना कठिन होता है पर अच्छी चीज यह है कि बाहर किए जाने के बाद मैं घरेलू क्रिकेट में खेलने में व्यस्त हो गया। इससे मुझे क्रिकेट पर ध्यान लगाये रखने में मदद की और मेरे दिमाग में नकारात्मक बातें नहीं आईं।'

Rate this item
(0 votes)

Ads

फेसबुक