पीएसएल के कारण पाक खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया : बीसीबी Featured

ढ़ाका । बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने कहा है कि विश्व एकादश और एशिया एकादश के बीच यहां होने वाले 'बंगबंधू 100 ईयर सेलीब्रेशन' मैच में किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी को इसलिए जगह नहीं मिली है क्योंकि उस समय पाक खिलाड़ी पीएसएल में व्यस्त रहेंगे। बीसीबी ने कहा कि इसी कारण किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है। बीसीबी के अनुसार इन मैचों का आयोजन 16 से 20 मार्च के बीच होगा और इस दौरान पाकिस्तान में टी20 लीग के मुकाबले हो रहे होंगे। यही कारण है कि पाक खिलाड़ी इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। पाक क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पहली बार पीएसएल का आयोजन पाकिस्तान में करा रही है और वह इसे सफल बनाने के प्रयासों में लगी है। बीसीबी ने इस सीरीज को 'बंगबंधू 100 ईयर सेलीब्रेशन' का नाम दिया है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के नाम की घोषणा हो चुकी है। विश्व एकादश की कप्तानी दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी फैफ डु प्लेसिस कर रहें हैं। वहीं एशिया एकादश की कप्तानी पर अभी फैसला नहीं लिया गया है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :   
एशिया एकादश : लोकेश राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, तिसारा परेरा, लसिथ मलिंगा, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, मुस्तफिजुर रहमान, तमीम इकबाल, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास और संदीप लामिचाने।
विश्व एकादश : एलेक्स हेल्स, क्रिस गेल, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), निकोलस पूरन, ब्रेंडन टेलर, जानी बेयरस्टो, कीरोन पोलार्ड, आदिल राशिद, शेल्डन कोटरेल, लुंगी एनगिडी, एंड्रयू टाइ और मिशेल मैक्लेनाघन।


Rate this item
(0 votes)

Ads

फेसबुक