स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (4149)

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच आज से राजकोट में खेला जा रहा है। पहले दो टेस्ट मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

बीसीसीआई ने दिया अपडेट

कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में चार बड़े बदलाव किए गए हैं। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को इंग्लैंड टीम के खिलाफ तीसरे मैच के लिए टीम इंडिया से रिलीज किया गया है।

जडेजा ने की वापसी

इस बीच वह अपनी रणजी ट्रॉफी टीम बंगाल के साथ जुड़ेंगे। हालांकि वह रांची में चौथे मैच में टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। उनकी जगह एक बार फिर मोहम्मद सिराज ने टीम में वापसी की है। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने भी टीम में वापसी की है।

टीम इंडिया में हुए ये बदलाव

पहले मैच में हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। अब जडेजा ने फिट होकर इस मैच में टीम में वापसी की है। इसके अलावा अक्षर पटेल और केएल भारत भी इस मैच में टीम इंडिया के साथ शामिल नहीं हैं। टीम इंडिया के लिए दो खिलाड़ियों ने डेब्यू भी किया है।

सरफराज खान और ध्रुव जुरैल ने किया डेब्यू

रणजी ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान आज टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू करने जा रहे हैं। अनिल कुंबले ने सरफराज को डेब्यू कैप सैंपी। इसके अलावा आईपीएल में धमाल मचाने वाले ध्रुव जुरैल को दिनेश कार्तिक ने डेब्यू कैप पहनाई। अब देखना होगा कि दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए कुल कमाल कर पाते हैं या नहीं।

 

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच सिडन पार्क में आयोजित है। मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 40 रन बना लिए हैं। उसे जीत के लिए 227 रनों की और जरूरत है। मैच के तीसरे दिन जहां न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। वहीं, ग्लेन फिलिप्स की फील्डिंग ने दर्शों का दिल जीत लिया।

मुकाबले के तीसरे दिन ग्लेन फिलिप्स ने करिश्माई कैच पकड़कर एक बार फिर फैंस को हैरान कर दिया। फिलिप्स ने गली में फील्डिंग करते वक्त हवा में ड्राइव लगाकर अद्भुत कैच पकड़ा। ग्लेन फिलिप्स की इस फील्डिंग को देख दर्शक खुशी से झूम उठे। यह अद्भुत नजारा साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान देखने को मिला।

हवा में छलांग लगाकर पकड़ा कैच

साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के 59.2 ओवर में यह घटना घटी। हेनरी बॉलिंग कर रहे थे। जबकि पीटरसन 78 गेंद पर 43 रन बनाकर खेल रहे थे। मैट हेनरी ने गुड लेंथ की गेंद की। पीटरसन ने गली की तरफ कट कर रन बनाना चाहा, लेकिन गेंद सीधा ग्लेन फिलिप्स की तरफ चली गई और फिलिप्स ने हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से गजब का कैच पकड़ा। इस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जीत की तरफ न्यूजीलैंड

बात करें दूसरे टेस्ट मैच की तो साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 235 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 267 रनों का लक्ष्य मिला है। साउथ अफ्रीका की तरफ से बेदिंघम ने 110 रन की शतकीय पारी खेली। विलियम ओ'रूर्के ने पांच विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 1 विकेट गंवा दिया है। डेवोन कॉनवे 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

 

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच को लेकर फैंस के मन में उत्सुकता है कि क्या इस मैदान पर रन बरसेंगे या फिर स्पिन गेंदबाज यहां विकेटों की झड़ी लगा देंगे. राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच को लेकर फिलहाल जो बड़ा अपडेट मिल रहा है उससे भारतीय टीम के स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा खुश हो सकते हैं.

पिच को लेकर सामने आ गया बड़ा अपडेट

रिपोर्ट के मुताबिक राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए एक ऐसी पिच दी जा सकती है जिस पर स्पिन गेंदबाजों को स्लो टर्न मिलेगा. एक सूत्र ने कहा, 'भारतीय टीम मैनेजमेंट स्लो टर्न वाली पिच पर खेलने को लेकर ज्यादा सहज है. भारतीय टीम मैनेजमेंट रैंक टर्नर नहीं चाहती.' बता दें कि सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन 14 फरवरी को राजकोट में एक समारोह में रवींद्र जड़ेजा और चेतेश्वर पुजारा को भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए सम्मानित करेगा. इस समारोह में राजकोट के स्टेडियम का नाम बदलकर अनुभवी प्रशासक निरंजन शाह के नाम पर रखेगा.

राजकोट में ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अभी तक सिर्फ दो टेस्ट मैच ही खेले गए हैं. साल 2016 में भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. राजकोट में साल 2018 में खेले गए टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 272 रनों से मात दी थी. इस मैच में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली (139), पृथ्वी शॉ (134) और रविंद्र जडेजा (100*) ने शतक लगाए थे. भारत ने अपनी पहली पारी 649/9 के स्कोर पर डिक्लेयर कर दी थी. भारत ने इस मैच में वेस्टइंडीज को पहली पारी में 181 रन और दूसरी में पारी में 196 रन पर ढेर कर दिया था.

इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप

भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के आखिरी 3 टेस्ट

तीसरा टेस्ट मैच, 15-19 फरवरी, सुबह 9.30 बजे से, राजकोट

चौथा टेस्ट मैच, 23-27 फरवरी, सुबह 9.30 बजे से, रांची

पांचवां टेस्ट मैच, 7-11 मार्च, सुबह 9.30 बजे से, धर्मशाला

 

2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. कंगारुओं ने खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम को 79 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही भारत का छठी बार अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना भी टूट गया.

पिछले 8 महीनों में तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को हराया है. इससे पहले 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भी कंगारुओं ने भारत को हराया था. वहीं पिछले साल ही ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारत को शिकस्त दी थी. ऐसे में तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ा है.

टीम इंडिया हारी, लेकिन इस खिलाड़ी ने जीता दिल

दक्षिण अफ्रीका के बेनोनी में रविवार को खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने के बाद भारत को 254 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में भारतीय टीम पूरे 50 ओवर तक नहीं खेल पाई और 174 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस बीच मैच के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में भारत के नमन तिवारी साथी बल्लेबाज मुरुगन अभिषेक से कह रहे हैं कि याद रख, हारेंगे पर सीख के जाएंगे. नमन की इस बात को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. नमन और मुरुगन की इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मैच का लेखा-जोखा

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 253 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. हालांकि, अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में फाइनल का यह सर्वाधिक स्कोर था. इसके जवाब में भारतीय टीम 43.5 ओवर में 174 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

8 महीनों में तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा भारत का सपना

ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम ने पिछले साल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेले गए वनडे विश्व कप के फाइनल में भारत को हराकर उसका आईसीसी ट्रॉफी जीतने का इंतजार बढ़ा दिया था. अब उसकी जूनियर टीम ने पिछली बार के चैंपियन भारत को छठी बार अंडर-19 विश्व कप नहीं जीतने दिया. वहीं पिछले ही साल ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शिकस्त दी थी.

2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. कंगारुओं ने खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम को 79 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही भारत का छठी बार अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना भी टूट गया.

पिछले 8 महीनों में तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को हराया है. इससे पहले 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भी कंगारुओं ने भारत को हराया था. वहीं पिछले साल ही ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारत को शिकस्त दी थी. ऐसे में तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ा है.

टीम इंडिया हारी, लेकिन इस खिलाड़ी ने जीता दिल

दक्षिण अफ्रीका के बेनोनी में रविवार को खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने के बाद भारत को 254 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में भारतीय टीम पूरे 50 ओवर तक नहीं खेल पाई और 174 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस बीच मैच के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में भारत के नमन तिवारी साथी बल्लेबाज मुरुगन अभिषेक से कह रहे हैं कि याद रख, हारेंगे पर सीख के जाएंगे. नमन की इस बात को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. नमन और मुरुगन की इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मैच का लेखा-जोखा

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 253 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. हालांकि, अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में फाइनल का यह सर्वाधिक स्कोर था. इसके जवाब में भारतीय टीम 43.5 ओवर में 174 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

8 महीनों में तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा भारत का सपना

ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम ने पिछले साल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेले गए वनडे विश्व कप के फाइनल में भारत को हराकर उसका आईसीसी ट्रॉफी जीतने का इंतजार बढ़ा दिया था. अब उसकी जूनियर टीम ने पिछली बार के चैंपियन भारत को छठी बार अंडर-19 विश्व कप नहीं जीतने दिया. वहीं पिछले ही साल ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शिकस्त दी थी.

भारतीय टेनिस खिलाड़ी श्रीवल्ली भादिमिपति यहां एलएंडटी मुंबई ओपन के दूसरे दौर के मुकाबले में रूस की 16 वर्षीय अलीना कोर्नीवा से हार गईं। कोर्नीवा ने क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) परिसर में श्रीवल्ली को दो घंटे 25 मिनट तक चले मुकाबले में 5-7, 6-4, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मुंबई ओपन की शीर्ष पांच वरीयता प्राप्त खिलाड़ी प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं, जिससे छठी वरीयता प्राप्त दारजा सेमेनिस्टाजा टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं।लातविया की दारजा ने फ्रांस की अमांडाइन हेसे को 2-6, 6-4, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। चौथी वरीयता प्राप्त अरीना रोडियोनोवा और पांचवीं वरीयता प्राप्त लौरा पिगोसी बुधवार को एकल स्पर्धा से बाहर हो गईं। युगल मुकाबलों में सहजा यमलापल्ली और वैष्णवी अदकर की भारतीय जोड़ी दूसरी वरीयता प्राप्त सबरीना सांतामारिया और डेलिला जाकुपोविच से 3-6, 6-7 से हार गई।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को इंग्‍लैंड के खिलाफ शेष तीन टेस्‍ट के लिए 17 सदस्‍यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम से श्रेयस अय्यर और सौरभ कुमार को बाहर का रास्‍ता दिखाया गया है। बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप को पहली बार राष्‍ट्रीय टीम से बुलावा आया है।भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली ने निजी कारणों से शेष सीरीज में हिस्‍सा नहीं लेने का फैसला किया है। बोर्ड ने प्रेस विज्ञिप्‍त जारी करके कहा, ''विराट कोहली शेष सीरीज में निजी कारणों से हिस्‍सा नहीं ले रहे हैं और बोर्ड उनके फैसले की पूरी तरह इज्‍जत करता है।''

बोर्ड ने साथ ही बताया कि रवींद्र जडेजा और केएल राहुल को बेशक टीम में शामिल किया गया है, लेकिन बीसीसीआई मेडिकल टीम से हरी झंडी मिलने पर ही इन्‍हें प्‍लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा। बीसीसीआई ने शेष तीन टेस्‍ट के लिए 17 सदस्‍यीय टीम की घोषणा की, जिसमें आकाश दीप को पहली बार शामिल किया गया है।बता दें कि बोर्ड ने दूसरे टेस्‍ट में जो बदलाव किए थे, उनमें से सिर्फ सौरभ कुमार को बाहर रखा है। शेष सभी खिलाड़‍ियों को शामिल किया गया है। याद दिला दें कि भारत और इंग्‍लैंड के बीच तीसरा टेस्‍ट राजकोट में 15 फरवरी से शुरू होगा। इसके बाद 23 फरवरी से रांची में चौथा टेस्‍ट खेला जाएगा। पांचवां व अंतिम टेस्‍ट धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जाएगा।

 

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी ने आगामी सीजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। एमएस धोनी रांची में ट्रेनिंग कर रहे हैं। सीएसके के कप्‍तान के बल्‍ले का एक फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एमएस धोनी नेट्स पर जिस बल्‍ले से ट्रेनिंग कर रहे थे, उस पर 'प्राइम स्‍पोर्ट्स' का स्‍टीकर लगा है।फैंस ने सोशल मीडिया के जरिये पता किया कि यह धोनी का अपने बचपन के दोस्‍त की दुकान का प्रचार करने का अनोखा तरीका है। एमएस धोनी कई बार बता चुके हैं कि बचपन से उन्‍हें कितने लोगों का समर्थन मिला और उन दोस्‍तों का प्‍यार अब भी बरकरार है।

धोनी को अपने दोस्‍त की मदद से ही पहली बार करियर में बैट स्‍पॉन्‍सर मिला था। 2016 बायोपिक ड्रामा एमएस धोनी: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी में क्रिकेटर का अपने दोस्‍तों के प्रति लगाव बड़ी स्‍क्रीन पर दिखाया गया था। एमएस धोनी के बचपन के दोस्‍त परमजीत सिंह पूर्व भारतीय कप्‍तान के समर्थक रहे हैं।यह पहला मौका नहीं जब एमएस धोनी अपने बल्‍ले के जरिये किसी कंपनी का प्रचार कर रहे हो। पिछले साल आईपीएल में धोनी ने अपने बल्‍ले पर पुराने स्‍पॉन्‍सर के स्‍टीकर लगाकर सीजन बिताया था। यह धोनी की तरफ से सभी पुराने स्‍पॉन्‍सर को शुक्रिया अदा था, जिन्‍होंने उनकी मदद की। 2019 वर्ल्‍ड कप में भी धोनी ने कई बल्‍ले अलग-अलग ब्रांड के स्‍टीकर के साथ उपयोग किए थे।

डेविड मिलर ने बुधवार को अपना नाम इतिहास के पन्‍नों पर दर्ज कराया जब वो टी20 क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले बल्‍लेबाज बने। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने एसए20 के एलिमिनेटर मैच में जोबर्ग सुपरकिंग्‍स के खिलाफ 47 रन की पारी खेलने के दौरान यह उपलब्धि अपने नाम की।डेविड मिलर ने जैसे ही 28वां रन पूरा किया, तो दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट इतिहास की रिकॉर्ड बुक पर अपना नाम दर्ज कराया। वैसे, टी20 क्रिकेट में 10,000 रन का आंकड़ा पार करने के मामले में डेविड मिलर 12वें स्‍थान पर काबिज हैं।

बता दें कि डेविड मिलर से पहले 11 खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में 10,000 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं। इनके नाम हैं- क्रिस गेल (14562), शोएब मलिक (13077), किरोन पोलार्ड (12577), एलेक्‍स हेल्‍स (12002), विराट कोहली (11994), डेविड वॉर्नर (11860), आरोन फिंच (11458), रोहित शर्मा (11156), जोस बटलर (11146), कॉलिन मुनरो (10602) और जेम्‍स विंस (10019)।किलर मिलर के नाम से लोकप्रिय डेविड ने मौजूदा एसए20 लीग में दमदार प्रदर्शन किया है। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 10 मैचों में 30 की औसत और 118.2 के स्‍ट्राइक रेट से 240 रन बनाए हैं। सेंचुरियन में सुपरस्‍पोर्ट पार्क में प्रीटोरिया कैपिटल्‍स के खिलाफ नाबाद 75 रन मिलर की सर्वश्रेष्‍ठ पारी रही।

 

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने मंगलवार को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्‍ड कप 2024 के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से मात दी। भारतीय टीम ने लगातार पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्‍ड कप फाइनल में प्रवेश किया।

भारतीय टीम की जीत के हीरो कप्‍तान उदय सहारन और सचिन दास रहे, जिन्‍होंने पांचवें के लिए 171 रन की साझेदारी की और वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। सहारन-दास की जोड़ी युवा क्रिकेट में पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है।

दिग्‍गजों को पीछे छोड़ा

उदय सहारन और सचिन दास की जोड़ी ने पांचवें विकेट की मजबूत साझेदारी करके बांग्‍लादेश की जोड़ी के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तो ध्‍वस्‍त किया। बांग्‍लादेश के तौहिद ह्दय और शमीम हुसैन ने इससे पहले पांचवें विकेट के लिए 161 रन की साझेदारी की थी।

वहीं, भारत की तरफ से पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड सरफराज खान और रिकी भुई के नाम दर्ज था। खान और भुई ने पांचवें विकेट के लिए 159 रन जोड़े थे। अब उदय और सच‍िन ने इन दोनों जोड़‍ियों को पीछे करते हुए इतिहास के पन्‍नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

मैच का हाल

उदय सहारन (81) और सचिन दास (96) की शानदार पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने मंगलवार को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्‍ड कप 2024 के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 13 गेंदें शेष रहते दो विकेट से मैच जीता।

भारत ने बेनोनी में खेले गए सेमपहले गेंदबाजी का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में सा‍त विकेट खोकर 228 रन बनाए। जवाब में भारत ने 48.5 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। भारत की अंडर-19 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में पाक या ऑस्‍ट्रेलिया के मैच विजेता से भिड़ंत होगी।

Page 3 of 297

Ads

फेसबुक