स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (4149)

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है। रोहित भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में भारत के पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर कई सारे भविष्यवाणी की।

दीप दासगुप्ता ने कहा, "यह महत्वपूर्ण होने वाला है, लेकिन विराट और रोहित जैसे किसी व्यक्ति के लिए आप कुछ हद तक आईपीएल के आधार पर उनका भविष्य तय नहीं कर सकते हैं, और मुझे यकीन है कि विराट 500 प्लस रन बनाएंगे। वह 500-600 रन बनाते हैं, भले ही सीजन बहुत खराब हो। इस सीजन में रोहित को देखना दिलचस्प होगा क्योंकि वह मुंबई इंडियंस का नेतृत्व नहीं कर रहे हैं, इसलिए यह रोहित के लिए एक अलग तरह की भूमिका होगी।

'टीम का हो गया है चयन'

दीप दासगुप्ता ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि तमाम चर्चाओं के बावजूद टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम 90-95% फाइनल है और प्लेइंग इलेवन 99% फाइनल है, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि दोनों आईपीएल में रन बनाएंगे। एक और महत्वपूर्ण चीज है कप्तानी क्योंकि यह प्रारूप कप्तानी पर आधारित है। यह लगभग तय है कि रोहित वर्ल्ड कप में कप्तान के रूप में कप्तानी करेंगे, क्योंकि वह कप्तानी कर रहे हैं, जो कि सीरीज का आखिरी शेड्यूल माना जा रहा है।

11 जनवरी को खेला जाएगा पहला मैच

बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा। पहले मैच के लिए निजी कारणों के चलते विराट कोहली उपलब्ध नहीं रहे। वहीं, मैच से पहले राहुल द्रविड़ ने कहा कि रोहित के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे। शुभमन गिल और विराट कोहली के नंबर को लेकर पेंच फंसा है।

रणजी ट्रॉफी 2024 में असम के कप्तान रियान पराग ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई है। छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में रियान ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 56 गेंदों पर शतक ठोका। रियान ने रणजी ट्रॉफी इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इस विस्फोटक पारी के दौरान रियान ने 116 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे।

रणजी ट्रॉफी में आया रियान का तूफान

छत्तीसगढ़ के खिलाफ दूसरी पारी में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे रियान पराग ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया। असम के कप्तान ने छत्तीसगढ़ के गेंदबाजी अटैक से जमकर खिलवाड़ किया और सिर्फ 56 गेंदों में सेंचुरी ठोक डाली। रियान के बल्ले से निकली यह सेंचुरी रणजी ट्रॉफी के इतिहास की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी भी है। रियान ने 87 गेंदों का सामना करते हुए 155 रन की विस्फोटक पारी खेली।

चौके-छक्कों से बटोरे 116 रन

रियान पराग ने 155 रन में 116 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे। अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान रियान ने 11 चौके और 12 छक्के जमाए। 178 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए रियान ने रणजी ट्रॉफी के कई बड़े रिकॉर्ड्स को भी चकनाचूर किया। रणजी ट्रॉफी में यह रियान पराग का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी है। टूर्नामेंट में सबसे तेज सेंचुरी जमाने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम है, जिन्होंने 2016 में सिर्फ 48 गेंदों पर शतक ठोका था।

हार की कगार पर असम

हालांकि, रियान पराग की विस्फोटक पारी के बावजूद असम टीम की हार लगभग तय लग रही है। पहली पारी में छत्तीसगढ़ की टीम ने 327 रन बनाए थे, जिसके जवाब में असम की पूरी टीम 159 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी और टीम को फोलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा था। दूसरी पारी में असम की टीम कप्तान रियान की पारी के बावजूद 254 रन बनाकर सिमट गई। छत्तीसगढ़ को इस मैच को जीतने के लिए सिर्फ 87 रन का टारगेट मिला है।

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका के लिए कई यादगार पारियां खेल चुके क्लासन को क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अपनी काबिलियत दिखाने का ज्यादा मौका नहीं मिला। क्लासन ने अपने टेस्ट करियर में सिर्फ चार मैच खेले।

क्लासन ने किया रिटायरमेंट का एलान

हेनरिक क्लासन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। क्लासन के क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से रिटायरमेंट की खबर को साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने कन्फर्म किया है। क्लासन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ मार्च में खेला था। इसके बाद से क्लासन को इस फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला। क्लासन का रिकॉर्ड टी-20 और वनडे में काफी शानदार है और वह आगे भी इन दोनों फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे।

क्लासन का टेस्ट करियर

हेनरिक क्लासन ने साउथ अफ्रीका की ओर से टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू साल 2019 में भारत के खिलाफ किया था। हालांकि, इस मैच में वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके थे और दोनों पारियों को मिलाकर महज 11 रन ही बना सके थे। क्लासन को टेस्ट क्रिकेट में अपने हुनर का प्रदर्शन करने का ज्यादा मौका नहीं मिला। क्लासन ने साउथ अफ्रीका की ओर से सिर्फ चार टेस्ट मैच खेले और इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 13 की औसत से 104 रन बनाए। क्लासन इस फॉर्मेट में एक भी शतक या अर्धशतक नहीं लगा सके।

वनडे-टी-20 में दमदार क्लासन का रिकॉर्ड

हेनरिक क्लासन का रिकॉर्ड वनडे और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी शानदार रहा है। क्लासन ने अब तक खेले 54 वनडे मैचों में 40 की औसत से 1723 रन बनाए हैं। वहीं, फटाफट क्रिकेट में विकेटकीपर बल्लेबाज ने 147 के बेमिसाल स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 722 रन कूटे हैं। क्लासन वनडे में 4 शतक और 6 अर्धशतक लगा चुके हैं, जबकि टी-20 में उनके बल्ले से 4 फिफ्टी निकली है।

 

अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की लंबे समय बाद टी-20 टीम में वापसी हुई है। हालांकि, कई ऐसे बड़े नाम भी हैं, जिनको इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। माना जा रहा है कि सेलेक्टर्स ने इन प्लेयर्स को नजरअंदाज करते हुए साफ उनके टी-20 करियर पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में इन पांच खिलाड़ियों का खेलना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।

1. युजवेंद्र चहल
टी-20 क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल को अफगानिस्तान के खिलाफ चुनी गई टीम से भी नजरअंदाज कर दिया गया है। चहल को पिछले टी-20 विश्व कप के बाद से इस फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला है। यही वजह है कि उनका आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में सेलेक्शन बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।

2. भुवनेश्वर कुमार
2022 में भारतीय बॉलिंग अटैक की अगुआई करने वाले भुवनेश्वर कुमार ने अपना आखिरी टी-20 मैच 22 नवंबर 2022 को खेला था। इसके बाद से भुवी लंबे समय से टी-20 टीम से बाहर चल रहे हैं। अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार के दमदार प्रदर्शन के बाद भुवी के लिए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं।

3. केएल राहुल
साउथ अफ्रीका की धरती पर शानदार प्रदर्शन करके लौटे केएल राहुल को भी टी-20 टीम में नहीं चुना गया है। राहुल ने लगभग डेढ़ साल से कोई भी टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। अफगानिस्तान सीरीज में राहुल की अनदेखी ने काफी हद तक इस बात को साफ कर दिया है कि सेलेक्टर्स उनको वर्ल्ड कप टीम में नहीं रखना चाहते हैं।

4. श्रेयस अय्यर
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा रहे श्रेयस अय्यर को अफगानिस्तान सीरीज के लिए इग्नोर कर दिया गया है। मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार और हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद अय्यर के लिए टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाना बेहद मुश्किल दिखाई देता है।

5. ईशान किशन
अफगानिस्तान सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम में ईशान किशन का नाम ना देखकर हर किसी को हैरानी हुई। ईशान के ऊपर संजू सैमसन और जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर तरजीह दी गई है। अगर सैमसन इस सीरीज में हाथ आए मौके को भुनाने में सफल रहते हैं, तो ईशान के लिए टी-20 वर्ल्ड कप की राह काफी मुश्किल हो जाएगी।

भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एमएस धोनी हुक्‍का पी रहे हैं। वीडियो में दिखा कि धोनी ने पाइप से धुंआ खींचा और फिर सामने व बाएं तरफ धुआं छोड़ा है। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह वीडियो कब और कहां का है।

एमएस धोनी भले ही क्रिकेट के मैदान से भले ही दूर हों, लेकिन वह खबरों से दूर नहीं रहते हैं। महेंद्र सिंह धोनी पिछले कुछ समय के लिए दुबई में परिवार के साथ छुट्टी मनाने गए थे। यहां पर धोनी ने ऋषभ पंत, परिवार और दोस्तों के साथ क्रिसमस पार्टी और नए साल का जश्न मनाया था।

धोनी का हुक्का पीते हुए वीडियो हुआ वायरल

अब धोनी के पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी को एक पाइप से धुआं खिंचाते और छोड़ते हुए देखे जा सकता है। यह साफ नहीं है कि वह हुक्का है या कुछ और। हालांकि, कई फैंस ने इसे लेकर धोनी को ट्रोल किया। फैंस का कहना है कि धोनी का हुक्का पीना सही नहीं है। वह युवाओं के आदर्श हैं।

फ्लेवर हुक्का के शौकीन हैं धोनी

धोनी के हुक्का पीने को लेकर फैंस ने कई तरह के कमेंट किए। कुछ फैंस का कहना है कि धोनी फ्लेवर हुक्का पी रहे थे जो कि हानिकारक नहीं है। फैंस ने कहा कि धोनी पहले भी यह बता चुके हैं कि वह फ्लेवर हुक्का पीते हैं। फिलहाल यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

आईपीएल 2024 में खेलते हुए दिखाई देंगे धोनी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके एमएस धोनी आईपीएल खेलते हैं। साल 2023 में उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी का खिताब जीता। ऐसा मना जा रहा था कि वह सीजन धोनी का आखिरी सीजन होगा, लेकिन उन्होंने 2024 में भी खेलने की बात कहकर सभी को चौंका दिया था।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार घरेलू मैचों में कई बार अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट खेला था. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मौका मिला. मुकेश दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेले थे. इस दौरान उन्होंने अच्छी बॉलिंग की थी. मुकेश ने अपने परफॉर्मेंस को लेकर हाल ही में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने यह भी बताया कि दक्षिण अफ्रीका और भारत के मैदान में क्या फर्क है.

टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 7 विकेट से हरा दिया था. मुकेश ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के दौरान 2.2 ओवरों में एक भी रन नहीं दिया था और 2 विकेट लिए थे. इसके साथ ही मुकेश ने 2 मेडन ओवर भी निकाले थे. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में 10 ओवर फेंके. इस दौरान 56 रन देकर 2 विकेट लिए थे. मुकेश ने 2 मेडन ओवर भी निकाले थे.

मुकेश दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने प्रदर्शन को लेकर खुश हैं. उन्होंने कहा, ''मुझे जो भी जिम्मेदारी मिली थी मैंने उसे अच्छे से निभाया है. मैं अपनी बॉलिंग परफॉर्मेंस को लेकर संतुष्ट हूं. अहम बात यह है कि मैंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की है. अगर भारत के मैदानों की तुलना में यहां (दक्षिण अफ्रीका) के मैदान को देखें तो काफी फर्क है. भारत में गेंदबाज फुल लेंथ पर बॉल डालने की कोशिश करते हैं. गेंद हवा में घुमती है. लेकिन अगर आप यहां यह करोगे तो शॉट लग जाएगा.''

बता दें कि मुकेश टीम इंडिया के लिए 2 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 6 विकेट लिए हैं. मुकेश ने 6 वनडे मैचों में 5 विकेट लिए हैं. उन्होंने अब तक 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान 10 विकेट लिए हैं.

 

विराट कोहली ने भारत को कई मैच जीताने में अपना सहयोग दिया है, लेकिन उनकी कप्तानी में भी भारत ने क्रिकेट में कई बड़े कीर्तिमान हासिल किए हैं।

आज के दिन रचा था इतिहास-

2019 में आज ही के दिन कोहली की कप्तानी में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की थी। इसके साथ ही भारत ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई थी।

पुजारा रहे थे जीत के हीरो-

भारत की जीत के हीरो चेतेश्वर पुजारा रहे थे। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने भी कमाल किया था। भारतीय क्रिकेट में यह दिन काफी अहम है। सीरीज में दोनों टीमों के बीच 4 मैच खेले गए थे, जिसमें सिडनी में खेला गया चौथा और आखिरी मैच ड्रॉ रहा था।

चार मैचों की सीरीज में भारत ने दर्ज की थी जीत-

भारत Aus vs Ind test ने एडिलेड में पहले मैच में 31 रन और तीसरे मैच में मेलबर्न में 137 रन से जीत दर्ज की थी। आस्ट्रेलिया ने पर्थ में दूसरे टेस्ट में 146 रन से जीत दर्ज की थी। ऐसे में भारत ने 2-1 से सीरीज जीती थी। इससे पहले भारत ने कभी भी ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज नहीं की थी।

सीरीज जीताने वाला मैच-

अगर चौथे मैच की बात करें तो दोनों टीमों की सिर्फ पहले पारी का खेल हो पाया था। बारिश के कारण मैच धूल गया था। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत ने पहली पारी में 7 विकेट पर 677 रन बनाए थे। कंगारुओं की पूरी टीम 300 पर पवेलियन लौट गई थी, लेकिन दूसरी पारी में सिर्फ 4 ओवर डालने के बाद मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था। ऐसे में भारत ने 2-1 से सीरीज जीती थी।

 

बांग्लादेश में 7 जनवरी को चुनाव हुए। ऐसे में टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन एक बूथ पर चुनाव प्रक्रिया का निरीक्षण करने पहुंचे। शाकिब भी संसदीय चुनाव के लिए एक सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

मुश्किलों में फंसे शाकिब-

ऐसे में शाकिब अपनी एक हरकत को लेकर मुश्किलों में फंस गए हैं। दरअसल शाकिब ने निरीक्षण के दौरान एक फैंस को थप्पड़ जड़ दिया। शाकिब का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस ने खिलाड़ी की इस हरकत की जमकर आलोचना की है।

खिलाड़ी की झलक पाने को बेताब हुई भीड़-

दरअसल जैसे ही लोगों को पता चला कि शाकिब निरीक्षण के लिए पहुंचे हैं वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा होते हुए वक्त नहीं लगा। खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ बेकरार थी। ऐसे में लोगों की भीड़ ने शाकिब को हर तरफ से घेर लिया और खिलाड़ी के करीब जाने की कोशिश की।

शाकिब ने जड़ दिया थप्पड़-

ऐसे में एक फैन ने शाकिब का हाथ पकड़ने की कोशिश की और खिलाड़ी ने उन्हें करारा तमाचा जड़ दिया। शाकिब ने मगुरा-1 से अवामी लीग की ओर से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें बड़ी जीत मिली है। शाकिब को 1.5 लाख के भारी वोटो से जीत मिली है। अब ऐसे में शाकिब के क्रिकेट करियर का भविष्य क्या होगा ये देखना खास होगा।

शाकिब का क्रिकेट करियर-

शाकिब ने बांग्लादेश के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच विश्व कप के दौरान श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इस दौरान शाकिब अपने खास फॉर्म में नहीं थे। शाकिब की कप्तानी में बांग्लादेश वर्ल्ड कप में सिर्फ दो मैच ही जीत सका और प्वाइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर रहा।

रणजी ट्रॉफी 2024 में असम के कप्तान रियान पराग ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई है। छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में रियान ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 56 गेंदों पर शतक ठोका। रियान ने रणजी ट्रॉफी इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इस विस्फोटक पारी के दौरान रियान ने 116 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे।

रणजी ट्रॉफी में आया रियान का तूफान

छत्तीसगढ़ के खिलाफ दूसरी पारी में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे रियान पराग ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया। असम के कप्तान ने छत्तीसगढ़ के गेंदबाजी अटैक से जमकर खिलवाड़ किया और सिर्फ 56 गेंदों में सेंचुरी ठोक डाली। रियान के बल्ले से निकली यह सेंचुरी रणजी ट्रॉफी के इतिहास की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी भी है। रियान ने 87 गेंदों का सामना करते हुए 155 रन की विस्फोटक पारी खेली।

चौके-छक्कों से बटोरे 116 रन

रियान पराग ने 155 रन में 116 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे। अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान रियान ने 11 चौके और 12 छक्के जमाए। 178 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए रियान ने रणजी ट्रॉफी के कई बड़े रिकॉर्ड्स को भी चकनाचूर किया। रणजी ट्रॉफी में यह रियान पराग का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी है। टूर्नामेंट में सबसे तेज सेंचुरी जमाने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम है, जिन्होंने 2016 में सिर्फ 48 गेंदों पर शतक ठोका था।

हार की कगार पर असम

हालांकि, रियान पराग की विस्फोटक पारी के बावजूद असम टीम की हार लगभग तय लग रही है। पहली पारी में छत्तीसगढ़ की टीम ने 327 रन बनाए थे, जिसके जवाब में असम की पूरी टीम 159 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी और टीम को फोलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा था। दूसरी पारी में असम की टीम कप्तान रियान की पारी के बावजूद 254 रन बनाकर सिमट गई। छत्तीसगढ़ को इस मैच को जीतने के लिए सिर्फ 87 रन का टारगेट मिला है।

 

आईसीसी ने शुक्रवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया। भारत 5 जून से अपने अभियान की शुरुआत करेगा। ऐसे में भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मंजरेकर ने बड़ी भविष्यवाणी की है। मंजरेकर का कहना है कि अगर ऋषभ पंत पूरा आईपीएल खेलते हैं तो वह टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।

टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी होने के बाद संजय मंजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात की। इस दौरान उन्होंने भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी की भविष्यवाणी की। मंजरेकर ने कहा कि पंत पूरी तरह ठीक हैं। अगर वह पूरा आईपीएल खेल लेते हैं तो ऋषभ टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।

फिटनेस पर होगा निर्भर

मंजरेकर ने कहा, अगर ऋषभ पंत फिट हैं और पूरा आईपीएल सीजन खेलने में सक्षम हैं तो निश्चित रूप से भारतीय टीम में आएंगे। अगर ऋषभ पंत फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह ईशान किशन और जितेश शर्मा वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की पंसद होंगे।

पिछले एक साल से क्रिकेट से दूर हैं पंत

गौरतलब हो कि एक्सीडेंट के बाद से ऋषभ पंत पिछले एक साल से क्रिकेट से दूर हैं। फिलहाल वह रिहैब पर हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटो और वीडियो से फैंस को उम्मीद है कि पंत आईपीएल 2024 में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

20 टीमें लेंगी हिस्सा

बता दें कि इस बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है। हर ग्रुप की टॉप तीन टीमें अगल चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर-12 के लिए दो ग्रुप बनाए जाएंगे।

 

Page 6 of 297

Ads

फेसबुक