स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (4149)

मुम्बई । महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के अनुसार अगर अनुभवी अजिंक्य रहाणे होते तो भारतीय टीम बेहतर स्कोर बनाने में सफल होती। भारतीय बल्लेबाज मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में अच्छी शुरुआत में असफल रहे हैं। गावस्कर को भारत की कमजोर बल्लेबाजी को देखते हुए ही रहाणे की याद आई।
गावस्कर ने कहा कि अगर भारत ने रहाणे को रखा होता तो सेंचुरियन टेस्ट में उनका स्कोर अलग होता। उन्होंने जोहान्सबर्ग में साल 2018-19 की सीरीज को याद किया। जब रहाणे ने एक कठिन पिच पर 48 रन बनाकर अपनी बल्लेबाजी कौशल को दिखाया था। उस सीरीज के अंतिम मैच में भारत को 63 रन से जीत दिलाने में उनका अहम योगदान था।
गावस्कर ने कहा, लोग पांच साल पहले जोहान्सबर्ग टेस्ट की पिच के बारे में बात कर रहे थे और मैं वहां था। हां, पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। तब रहाणे को पहले दो टेस्ट मैचों के लिए नहीं चुना गया था, उन्हें तीसरे मैच के लिए चुना गया था और उन्होंने दिखाया कि भारतीय टीम ने क्या खोय था। उन्होंने कहा कि कि रहाणे विदेश में एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे है और शायद अगर वह इस बार होता तो हालात कुछ और होते।
रहाणे को चेतेश्वर पुजारा के साथ हटा दिया गया जिससे भारतीय टीम को अनुभवी बल्लेबाजों की कमी हो गयी। पुजारा ने प्रभावशाली काउंटी क्रिकेट कार्यकाल के साथ अपना स्थान फिर से हासिल कर लिया जबकि रहाणे की साल 2023 में आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स से शानदार वापसी हुई। इसके बाद श्रेयस अय्यर की चोट के कारण रहाणे को टेस्ट टीम में भी जगह मिली। उन्होंने डब्ल्यूटीसी फाइनल में एक मजबूत अर्धशतक तक लगाया था इसके बाद भी उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।


ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच आज बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेला जा रहा है। पाकिस्तान की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मेल्बर्न क्रिकेट स्टेडियम में बॉक्सिंग-डे टेस्ट के दौरान अपने करियर का 50वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे टेस्ट में टॉस गंवाते हुए पहले बल्लेबाजी कर रही है।

नई दिल्ली। Steve Smith 50th test:- ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच आज बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेला जा रहा है। पाकिस्तान की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। दोनों टीमों के बीच आज सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है।


स्मिथ के करियर का 50वां टेस्ट-
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मेल्बर्न क्रिकेट स्टेडियम में बॉक्सिंग-डे टेस्ट के दौरान अपने करियर का 50वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से 50वां टेस्ट खेलने वाले 18वें क्रिकेटर हैं। इस बीच घरेलू मैदान पर मेलबर्न क्रिकट ग्राउंड में बॉक्सिंग-डे टेस्ट के दिन 50वां मैच खलने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के नाम देखते हैं

नई दिल्ली। Ishan Kishan and Smriti Mandhana in KBC: भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों सोनी टीवी के लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) की होस्टिंग कर रहे हैं।

केबीसी में आए भारतीय क्रिकेटर-
इस बीच भारतीय क्रिकेट के शानदार विकेटकीपर ईशान किशन और भारतीय महिला क्रिकेट की खिलाड़ी स्मृति मंधाना क्रिसमस के अवसर पर केबीसी में एक साथ नजर आए। बता दें कि स्मृति मंधाना इस वक्त भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान हैं और ईशान किशन सभी फॉर्मेट में पुरुष टीम के सदस्य हैं।


दोनों ने ग्रैड फिनाले वीक की शुरुआत की-
दोनों ने क्रिसमस पर केबीसी के ग्रैंड फिनाले वीक की शुरुआत की और केबीसी में क्विज के साथ फैंस को एंटरटेन भी किया। स्मृति मंधाना और ईशान किशन ने क्विज काफी अच्छा खेला और 12.5 लाख की धनराशि जीती। दोनों ने 12वें सवाल पर 12.5 लाख रुपये जीते।

नई दिल्ली। Supersport Park, Centurion Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से हो रहा है। टी20 सीरीज ड्रॉ खेलने के बाद भारत ने वनडे सीरीज में मेजबानों को 2-1 से हराया। इसके बाद अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम की नजरें साउथ अफ्रीका की धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने पर होगी।

पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारतीय टीम चौथी बार मेजबान टीम के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं सेंचुरियन स्थित सुपर स्पोर्ट पार्क की पिच पर किसे फायदा मिलता है।

नई दिल्ली। Boxing Day test history and explanation: भारत दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाप बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने जा रहा है। दोनों मैच क्रिसमस के अगले दिन 26 दिसंबर को खेले जा रहा हैं।

बॉक्सिंग डे पर होगी दो टेस्ट की शुरुआत-
भारत आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच का आज आगाज करेगा तो वहीं पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। ऐसे में सब लोगों के मन में एक बात जरूर आ रही होगी कि इन दोनों मैचों को बॉक्सिंग डे टेस्ट क्यों कहा जा रहा है, जिसका जवाब हम आपको बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है ये बॉक्सिंग डे टेस्ट?

क्या है बॉक्सिंग डे टेस्ट-
बॉक्सिंग डे टेस्ट वो मैच है, जो हर साल 26 दिसंबर यानी क्रिसमस के अगले दिन खेला जाता है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में क्रिसमस के अगले दिन यानी 26 दिसंबर को खेला जाएगा, जिसे बॉक्सिंग डे कहा जाता है। आमतौर पर मेलबर्न हर साल बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी करता है, लेकिन अब यह दिन दुनिया के अन्य हिस्सों में भी मनाया जाता है।

किन देशों में मनाया जाता है बॉक्सिंग डे-
क्रिसमस के एक दिन बाद बॉक्सिंग डे मनाया जाता है। यूनाइटेड किंगडम और अन्य देशों, जो कभी ब्रिटिश साम्राज्य का हिस्सा थे वह इस दिन को मनाते हैं। सबसे पहले ये मेलबर्न में मनाया जाता था। बाद में इनमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा, नाइजीरिया, त्रिनिदाद और दक्षिण अफ्रीका समेत कई अन्य देश शामिल हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी सालगिरह के अवसर पर अपनी पत्नी धनश्री वर्मा के लिए सोशल मीडिया पर एक खास संदेश लिखा। अपनी सालगिरह के मौके पर चहल ने एक प्यारे से संदेश के साथ अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं।

गौरतलब हो कि चहल और धनश्री ने 2020 में शादी की थी। उनकी शादी को तीन साल हो गए। अपनी सालगिरह के मौके पर चहल ने एक प्यारे से संदेश के साथ अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। चहल ने एक्स सोशल मीडिया पर लिखा, "प्रिय पत्नी, हमारी मुलाकात के पहले दिन से लेकर इस पल तक, इस यात्रा का हर सेकंड मेरे दिल के करीब है।

'जोडियां स्वर्ग से बनती हैं...'
चहल ने आगे लिखा, वे कहते हैं कि जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं और मुझे यकीन है कि जिसने भी हमारी स्क्रिप्ट लिखी है वह मेरे पक्ष में है। आपने मुझे हर दिन एक बेहतर इंसान बनाया है। आप मुझे पूरा करती हैं!! आपको शादी की सालगिरह मुबारक हो, मेरे जीवन का प्यार।

22 दिसंबर 2020 में की थी शादी
बता दें कि भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 22 दिसंबर 2020 को धनश्री से शादी की थी। चहल और डेंटिस्ट और यूट्यूबर डांसर धनश्री शादी के बाद दोनों लगातार सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं। बीच में दोनों के रिश्तों में खटास की भी खबरें सामने आईं थी। हालांकि, समय-समय पर दोनों ने सोशल मीडिया पर खबरों को अफवाह बतातें रहे हैं।

इंग्लिश एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा स्वीकृत इंग्लैंड की फिजिकल डिसेबल (शारीरिक रूप से अक्षम) क्रिकेट टीम भारत में अपना पहला दौरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। क्रिकेट के इतिहास में यह एक ऐतिहासिक पल है।

क्या बोला डीएसीसीआई-
भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (डीएसीसीआई) ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि इंग्लैंड की टीम का यह दौरा न केवल सभी को खेल में शामिल करने की भावना का प्रतीक है बल्कि भारतीय क्रिकेट में एक नई शुरुआत का प्रतीक भी है।

मेहनती खिलाड़ी टीम में शामिल-
इस टीम में काफी टैलेंटेड और मेहनती खिलाड़ी शामिल हैं। इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ सीरीज में अपने अलग टैलेंट का प्रदर्शन करेगी। यह सीरीज अगले साल 2024 में 28 जनवरी से 6 फरवरी तक खेली जाएगी। इस दौरे के लिए बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने काफी समर्थन किया।

खिलाड़ियों को अलग मंच प्रदान किया-
शाह ने फिजिकल डिसेबल्ड खिलाड़ियों के अंतरराष्ट्रीय लेवल पर खेलने का समर्थन किया और क्रिकेट में इन खिलाड़ियों को एक अलग मंच प्रदान किया। इस दौरे का आयोजन करने में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनिल पटेल का खास हाथ है।

कई बाधाओं को किया दूर-
इंग्लैंड की फिजिकल डिसेबल टीम कई बाधाओं को दूर करके क्रिकेट में आई है। दोनों टीमें 28 जनवरी से शुरू होने वाली सीरीज से पहले 27 जनवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम बी में मैदान पर एक वॉर्म अप मैच करेगी।

कब कब होंगे मैच-
दोनों टीमें अपने सपनों को साकार करने में दिव्यांग व्यक्तियों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जागरूकता और समझ को बढ़ावा देने के लिए मैदान के बाहर विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों में भाग लेंगी। 28 जनवरी को दोनों टीमों के बीच एनएमएस बी ग्राउंड में पहला टी20 मैच खेला जाएगा।

30 जनवरी को दूसरा टी 20 खेला जाएगा। 1 फरवरी को तीसरा टी20 मैच गुजरात कॉलेज ए ग्राउंड में खेला जाएगा। तीन फरवरी रेलवे ग्राउंड चौथा टी20 और 6 फरवरी को मोदी स्टेडियम में आखिरी मैच खेला जाएगा।

 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा टेस्ट तीन जनवरी से केप टाउन में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका में कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में इस बार भारतीय टीम इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। ऋतुराज गायकवाड़ अंगुली में फ्रैक्चर के साथ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। बीसीसीआई ने शनिवार को इसका आधिकारिक एलान किया है और रिप्लेसमेंट की घोषणा भी कर दी है। ऋतुराज के रिप्लेसमेंट के तौर पर जिस खिलाड़ी को टीम में लाया गया है, वह इंडिया-ए टीम की कप्तानी भी कर चुका है और घरेलू क्रिकेट में उनके नाम काफी रन हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका में ही मौजूद सरफराज खान की एक बार फिर अनदेखी की गई है।

ऋतुराज गायकवाड़ का हेल्थ अपडेट

बीसीसीआई ने ऋतुराज का हेल्थ अपडेट देते हुए कहा- उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में फील्डिंग करते हुए दाएं हाथ की अंगुली में चोट लग गई थी। उनका स्कैन किया गया और विशेषज्ञों से सलाह लेने के बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें दौरे के बाकी मैचों से बाहर कर दिया। वह अपनी चोट के आगे के प्रबंधन के लिए एनसीए को रिपोर्ट करेंगे। पुरुष चयन समिति ने उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया है।

ईश्वरन इंडिया-ए के कप्तान रह चुके

ऋतुराज वनडे और टी20, दोनों में डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन टेस्ट में उन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। वहीं, ईश्वरन बंगाल की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उनके पास 88 फर्स्ट क्लास मैच खेलने का अनुभव है और वह पहले भी टीम इंडिया में शामिल हो चुके हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का मौका नहीं मिला है। ईश्वरन ने इंडिया-ए की काफी समय तक कप्तानी की है।

ईश्वरन ने 88 फर्स्ट क्लास मैचों में 47.24 की औसत से 6567 रन बनाए हैं। इनमें 22 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा 88 लिस्ट-ए मैचों में उनके नाम 47.49 की औसत से 3847 रन हैं। इनमें नौ शतक और 23 अर्धशतक हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 233 रन ईश्वरन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। ईश्वरन फिलहाल इंडिया-ए के साथ दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर ही हैं। इंट्रा स्क्वॉड तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच में उन्होंने अर्धशतक भी जड़ा।

सरफराज को शतक का नहीं मिला इनाम

मीडिया रिपोर्ट्स में सरफराज खान के भी टीम में शामिल होने की बात चल रही थी। मुंबई के इस बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है और रणजी ट्रॉफी में खूब रन बनाए हैं। सरफराज फिलहाल इंडिया-ए टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका में हैं और भारत की सीनियर टीम के साथ इंट्रा स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच खेल रहे हैं। उन्होंने प्रैक्टिस मैच में शतक भी जड़ा है। उन्होंने इंडिया और इंडिया-ए टीम के इंट्रा स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच में 63 गेंद में शतक लगाया।

इंडिया-ए टीम में बदलाव

इसके अलावा बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच के लिए भारतीय-ए टीम में भी कुछ बदलाव किए हैं। तेज गेंदबाज हर्षित राणा दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाले चार दिवसीय मैच से बाहर हो गए हैं। वह हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं।

चयन समिति ने रजत पाटीदार, सरफराज खान, आवेश खान और रिंकू सिंह को भारत-ए टीम में शामिल किया है, जबकि कुलदीप यादव को रिलीज कर दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ आखिरी चार दिवसीय मैच में इंडिया-ए ईश्वरन ही कप्तानी करते दिखेंगे। यानी सीनियर टीम के साथ पहले टेस्ट में उन्हें मौका नहीं मिल सकता है। तीन जनवरी से होने वाले दूसरे टेस्ट में ईश्वरन टीम से जुड़ जाएंगे।

दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच के लिए भारत-ए की अपडेटेड टीम:

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, आवेश खान, नवदीप सैनी, आकाश दीप, विद्वत कावेरप्पा, मानव सुथार और रिंकू सिंह।

 

बिग बैश लीग (बीबीएल) ने क्रिकेट के फील्ड में एक टेक्निक को जगह दी है। ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ इस नई टेक्नॉलजी से भरपूर स्टंप्स को क्रिकेट के फील्ड में इंट्रोड्यूस किया।

इलेक्ट्रा स्टंप्स का हुआ इस्तेमाल-

बिग बैश लीग के मैच में नार्मल स्टंप्स और गिल्लियों की जगह 'इलेक्ट्रा स्टंप्स' का इस्तेमाल किया गया है। इन स्टंप्स में अलग अलग रंग की लाइट्स मौजूद हैं। इलेक्ट्रा स्टंप्स के अंदर की लाइट्स मैच के दौरान हुई अलग-अलग घटनाओं को दिखाने के लिएअ अलग रंगों की रोशनी देंगी।

टेक्नोलॉजी के प्रति आकर्षित हुए फैंस-

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने फैंस को इस टेक्नोलॉजी के प्रति आकर्षित किया और इसकी अहमियत पर प्रकाश डाला। ये विजुअल सिस्टम काफी सिंपल और आकर्षक है।

अब इसमें कब कौन-से रंग की लाइट दिखेगी आइए इसके बारे में समझते हैं-

अगर कोई बल्लेबाज आउट होगा तो इसमें लाल रंग की लाइट जलेगी।
जब बाउंड्री होगी सबसे पहले अगर चौका होगी तो स्टंप का रंग बदलेगा।
अगर छक्का होगा तो स्टंप का ऊपर हिस्सा लाइट से चमकेगा।
नो बॉल होने पर स्टंप में लाल और सफेद रंग की लाइट जगमग होगी।
ओवर के बीच एड में पर्पल और ब्लू रंग की लाइट जगमग होगी।
पहली बार बिग बैश में हुआ इस्तेमाल-

बिग बैश लीग के दौरान इलेक्ट्रा स्टंप्स की शुरुआत पहली बार सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच एक मैच के दौरान देखी गई। बिग बैश लीग में यह एक अहम पल था, जिसे धीरे-धीरे बाकी क्रिकेट मैचों में भी लागू किया जाएगा। बिग बैश में इस शुरुआत से अन्य लीग में भी एक मिसाल पेश हुई है।

इंग्लिश प्रीमियर लीग में खराब प्रदर्शन से जूझ रहे मैनचेस्टर सिटी ने क्लब विश्वकप के फाइनल में जगह बना ली है। मंगलवार की रात उसने जापानी क्लब उरावा रेड डायमंड्स को 3-0 से पराजित किया। हालैंड और केविन डि ब्रुइन जैसे सितारों के बिना खेल रहे सिटी को सेमीफाइनल जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई। शुक्रवार को क्लब विश्वकप के फाइनल में उसका मुकाबला ब्राजीली क्लब फ्लूमिनेंस से होगा। फाइनल में भी चोटिल हालैंड और डि ब्रुइन नही खेलेंगे।

कोवासिच, सिल्वा ने किए गोल

पहला हाफ के स्टापेज समय में सिटी को मैरियस होइब्राटेन के आत्मघाती गोल से बढ़त मिली, लेकिन दूसरे हाफ के शुरुआत में ही उसने सात मिनट के अंदर दो गोल कर जीत पक्की कर ली। ये गोल मैटियो कोवासिच और बर्नाडो सिल्वा ने 52वें और 59वें मिनट में किए। क्लब विश्वकप में यूरोप की चैंपियन टीम को कभी भी एशिया की क्लब चैंपियन टीम से हार नहीं मिली है। मंगलवार को भी ऐसा ही हुआ। सिटी के कोच पेप गॉर्डिओला ने कहा कि यह एक ऐसा खिताब (क्लब विश्वकप) जो उनकी टीम के पास नहीं है।

इस वर्ष चार खिताब जीत चुका है सिटी

ईपीएल में पिछले छह मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल करने वाले सिटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। चैंपियंस लीग के ग्रुप मैच के उसने सभी छह मुकाबले जीते हैं। अब यहां भी उसने जीत हासिल की। सिटी ने इस वर्ष चैंपियंस लीग, ईपीएल, एफए कप के अलावा यूएफा सुपर कप का खिताब जीता है। शुक्रवार को अगर उसे फ्लूमिनेंस पर जीत मिलती है तो यह उसका वर्ष का पांचवां खिताब होगा।

2025 में यूरोप की होंगी 12 टीमें

क्लब विश्वकप 2005 में शुरू हुआ था, लेकिन पिछले 19 संस्करणों में 13 बार फाइनल यूरोप और दक्षिण अमेरिकी टीमों के बीच हुआ है, लेकिन फीफा ने अगले वर्ष से क्लब विश्वकप को नए सिरे से कराने की घोषणा की है। जून, 2025 में अमेरिका में होने वाले 32 टीमों के क्लब विश्वकप में यूरोप की 12 टीमें होंगी, जबकि एशिया को चार टीमों को जगह दी गई है।

Ads

फेसबुक