newscreation

newscreation

भोपाल । प्रदेश के रीवा जिले में स्थित राज्य सरकार के एयरपोर्ट को केंद्र सरकार के भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण को सौंपने के लिये केबिनेट की आगामी बैठक में प्रस्ताव आयेगा। यह प्रस्ताव राजस्व विभाग प्रस्तुत करेगा। इसकी संक्षेपिका तैयार कर ली गई है। यह प्रदेश का छठवां एयरपोर्ट होगा जो प्राधिकरण के पास आयेगा। अब तक भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर एवं खजुराहो एयरपोर्ट ऐसे हैं जो प्राधिकरण के पास हैं।उल्लेखनीय है कि रीवा एयरपोर्ट की भूमि राज्य के राजस्व विभाग की है। इसीलिये यही विभाग इसे प्राािकरण को सौंपने के लिये केबिनेट में प्रस्ताव ला रहा है। रीवा एयरपोर्ट की भूमि प्राधिकरण को नि:शुल्क दी जायेगी। इस एयरपोर्ट में वर्ष 2019 से निजी एविएशन कंपनी फाल्कन को पायलट ट्रेनिंग के लिये भी पन्द्रह साल हेतु किराये पर दी गई है जिसका राज्य सरकार आठ से नौ लाख रुपये किराया वसूलती है। प्राधिकरण को एयरपोर्ट सौंपने में राज्य सरकार ने शर्त रखी है कि वह पायलट ट्रेनिंग का काम चनते रहने दे। हालांकि इसका निर्णय बाद में प्राधिकरण ही लेगा।रीवा एयरपोर्ट प्राधिकरण के पास आने से इसके रखरखाव की जिम्मेदारी उसी के पास आ जायेगी तथा वह बाद में राज्य सरकार से अतिरिक्त भूमि मांगेगी। प्राधिकरण के पास यह एयरपोर्ट आने से यहां आधुनिक सुविधायें उपलब्ध होने लगेंगी तथा विन्ध्यप्रदेश सहित पड़ौस के उप्र राज्य जाने के लिये भी क्षेत्रीय विमानन गतिविधियां बढ़ जायेंगी। साथ ही रोजगार के नये अवसर भी बढ़ जायेंगे तथा पर्यटकों के लिये विन्ध्य क्षेत्र के पर्यटन स्थलों पर पहुंचने का नया हवाई डेस्टीनेशन तैयार हो जायेगा।

भोपाल । राज्य सरकार ने गंभीर बीमारियों से पीडि़त अधिवक्ताओं को सहायता देने के लिये एक करोड़ रुपये की राशि स्टेट बार कौंसिल को जारी किये हैं। यह राशि मुख्यमंत्री अधिवक्ता कल्याण स्कीम 2012 के तहत जारी की गई है। यह राशि उन अधिवक्ताओं को दी जायेगी जिन्होंने वर्ष 2020-21 में अपनी गंभीर बीमारी के उपचार हेतु सहायता राशि के लिये आवेदन किया था।उल्लेखनीय है कि उक्त स्कीम के तहत अधिकतम 1 लाख रुपये की सहायता दी जाती है तथा यह सहायता उसी अधिवक्ता को दी जाती है जिसकी सालाना आय 5 लाख रुपये या उससे कम है। स्टेट बार कौंसिल के पास इस सहायता के लिये आवेदन करना होता है। यदि अधिवक्ता ने शासन की किसी अन्य योजना के तहत उपचार हेतु राशि प्राप्त की है तो वह इस एक लाख रुपये में से कम कर दी जाती है और शेष राशि वापस राज्य के खजाने में जमा कर दी जाती है।

डॉ. नवीन जोशी

भोपाल । प्रदेश में अब तेन्दूपत्ते एवं काष्ठ चिरान के अवैध व्यापार पर जेल की सजा नहीं होगी तथा सिर्फ जुर्माना लगाया जायेगा। यह नया प्रावधान विधानसभा के गत वर्षाकालीन सत्र में पारित दो विधेयकों को राज्यपाल द्वारा स्वीकृति दिये जाने से प्रभावशील हो गया है।उल्लेखनीय है कि वन विभाग के अंतर्गत प्रशासित मप्र तेन्दूपत्ता व्यापार विनियमन अधिनियम 1964 में प्रावधान था कि तेन्दूपत्ते का अवैध व्यापार एवं परिवहन करने पर तीन माह से लेकर एक वर्ष की जेल की सजा प्रावधान था। नये संशोधन के जरिये अब जेल की सजा प्रावधान का खत्म कर इसके स्थान पर पांच हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये के जुर्माने का प्रावधान कर दिया गया है। इसी प्रकार, मप्र काष्ठ चिरान विनियमन अधिनियम 1984 में प्रावधान था कि आरा मशीनें लगाने वाले अपनी बही, लेखे, अभिलेख, घोषणा, विवरणी या अन्य दस्तावेज रखने या देने से इंकार करते हैं तो उन्हें छह माह की जेल की सजा एवं छह हजार रुपये का जुर्माना हो सकेगा। परन्तु अब संशोधन के जरिये जेल की सजा का प्रावधान खत्म कर दिया गया है तथा इसके स्थान पर प्रावधान किया गया है कि प्रथम अपराध पर दस हजार रुपये एवं द्वितीय व पशचातवर्ती अपराध पर बीस हजार रुपये का जुर्माना वसूला जायेगा।उक्त दोनों संशोधित अधिनियमों के उद्देश्यों में कहा गया है कि कारबार करने में आसानी यानि ईज ऑफ डूईंग बिजनेस एक महत्वपूर्ण कारक है जो राष्ट्र एवं राज्य के शीघ्र आर्थिक विकास में सहायता करता है। इस दृष्टि से, ऐसे कृत्यों को, जिनमें केवल वित्तीय हानियां अंतर्विलित हैं, अपराधमुक्त होना चाहिये।ज्ञातव्य है कि राज्य सरकार मप्र वनोपज व्यापार विनियमन अधिनियम में भी जेल की सजा का प्रावधान खत्म करना चाहती थी परन्तु वन विभाग ने जंगल बचाने के लिये इसे उपयुक्त नहीं पाया था, इसलिये इसमें जेल का सजा यथावत रखी गई है। इसमें वनोपजों के अवैध व्यापार पर दो साल की जेल की सजा एवं 25 हजार रुपये के जुर्माने का प्रावधान है।

ब्राजील ने आगामी फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए 26 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। पांच बार की चैंपियन टीम ने दल में 39 वर्षीय डिफेंडर दानी एल्वेस को भी चुना है। वहीं, इंग्लैंड के क्लब लिवरपूल की ओर से खेलने वाले स्ट्राइकर रोबर्टो फिर्मिनो को बाहर रखा गया है। ब्राजील के कोच टिटे ने सोमवार को टीम की घोषणा की।

एल्वेस वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने पूर्व डिफेंडर डालमा सांतोस का रिकॉर्ड तोड़ा। सांतोस जब 1966 में वर्ल्ड कप के लिए चुने गए थे तब उनकी उम्र 37 साल थी। ब्राजील 2002 के बाद से वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया है। दानी एल्वेस ने अपने करियर में 44 ट्रॉफी जीते हैं। वह वर्ल्ड कप को भी अपनी झोली में डालना चाहेंगे। स्पेन के क्लब बार्सिलोना के लिए लंबे समय तक खेलने वाले एल्वेस फिलहाल मैक्सिको के क्लब प्यूमास की ओर से खेलते हैं। इस सीजन में वह टीम के लिए 12 मैच खेल चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो चुकी है, क्योंकि टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। मौजूदा चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए ये बड़ी शर्मनाक बात रही है, क्योंकि ये टूर्नामेंट कंगारू टीम की मेजबानी में ही खेला जा रहा है। इस बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान हो गया है।

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में हैरान करने वाला नाम मार्कस हैरिस का है, जो लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं। उनको वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये मुकाबला काफी अहम है। हालांकि कंगारू टीम अभी भी दूसरे नंबर पर है।

मार्कस हैरिस इस साल की शुरुआत से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले हैं, लेकिन माना जा रहा है कि वे वेस्टइंडीज के खिलाफ डेविड वॉर्नर के साथ ओपन करते नजर आ सकते हैं।इस टीम में 13 वही खिलाड़ी हैं,जो पिछले साल के अंत में और इस साल की शुरुआत में एशेज सीरीज में नजर आए थे।

टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर को होने वाले सेमीफाइनल मैच से पहले एडिलेड में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उनके दाहिने हाथ में चोट लगी है। हालांकि यह चोट कितनी गंभीर है, इसकी रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

चोट लगते ही छोड़ी प्रैक्टिस,आइस पैक लगाकर बैठे

रोहित को नेट पर थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट एस रघु अभ्यास करवा रहे थे। इसी दौरान एक गेंद उनके दाहिने हाथ पर लगी। चोट लगते ही रोहित शर्मा ने तुरंत बल्लेबाजी प्रैक्टिस रोक दी। चोट लगने के बाद रोहित आइस पैक लगाकर बैठे हुए नजर आए। रोहित शर्मा के हाव-भाव से साफ पता चल रहा है कि वे काफी दर्द में थे।

चोट गंभीर हुई तो टीम इंडिया के लिए खड़ी हो सकती हैं मुश्किलें

अगर कप्तान रोहित शर्मा की चोट गंभीर हुई तो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल से पहले ये टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। हालांकि, रोहित ने कुछ देर बाद नेट पर वापसी की और कुछ गेंदों का सामना किया। इससे ऐसा लग रहा है कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। प्रैक्टिस सेशन के बाद रोहित का टेस्ट हो सकता है। उसके बाद ही चोट के बारे में विस्तार से पता लग पाएगा।

सेमीफाइनल में इंग्लैंड से है मुकाबला

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। भारतीय टीम सुपर-12 में ग्रुप-2 में शीर्ष पर थी। उसने पाकिस्तान, नीदरलैंड, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत हासिल की थी। उसके पांच मैचों में आठ अंक थे। टीम इंडिया को टूर्नामेंट में एकमात्र हार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली थी।

फीफा विश्व कप 2022 की शुरुआत में चंद दिनों का समय बचा हुआ है और इससे पहले अर्जेंटीना की टीम चोट से जूझ रही है। दुनिया के सबसे महान फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक और टीम के स्टार फॉरवर्ड लियोनल मेसी भी विश्व कप से ठीक पहले चोटिल हो गए हैं। मेसी से पहले डी मारिया और डिबेला भी चोटिल हो चुके हैं। ऐसे में अर्जेंटीना की टीम फीफा विश्व कप में मुश्किल में फंस सकती है।कतर में होने वाला विश्व कप मेसी का पांचवां फीफा विश्व कप होगा। यह उनका आखिरी विश्व कप भी हो सकता है। ऐसे में मेसी अपनी टीम को विश्व विजेता बनाना चाहेंगे।लियोनल मेसी रविवार को पेरिस सेंट जर्मन और लॉरियंट के मैच में नहीं खेले। उनके पैर की मांसपेशियों में सूजन थी। इस वजह से वह मैच का हिस्सा नहीं थे। हालांकि, पीएसजी ने बयान जारी कर कहा है कि मेसी की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। वह विश्व कप से पहले अपनी टीम के लिए आखिरी लीग मैच में खेल सकते हैं। 13 नवंबर को मेसी ऑक्जेरे के खिलाफ मैच में खेल सकते हैं। हालांकि, मेसी को चोट से बचाने के लिए उनका इलाज जारी रहेगा और वह जल्द ही ट्रेनिंग भी शुरू करेंगे।

देश भर में आज पूरे धूमधाम से गुरु नानक जयंती मनाई जा रही है। आमजन से लेकर बॉलीवुड सितारे गुरुपर्व के मौके पर गुरुद्वारे में दर्शन करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अपने ब्वॉयफ्रेंड जैकी भगनानी संग मुंबई के गुरुद्वारे पहुंची।

मुंबई के सांताक्रूज गुरुद्वारे पहुंचे रकुल और जैकी

सोशल मीडिया पर रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी का वीडियो सामने आया है, जिसमे रकुल प्रीत और जैकी के साथ भगवान का आशीर्वाद लेने गुरुद्वारे पहुंचे है। इस मौके पर दोनों देसी अवतार में नजर आए। जैकी ने व्हाइट कुर्ता और ब्लू जींस कैरी में दिखें तो वहीं, एक्ट्रेस क्रीम और मरून कलर के सूट में नजर आई। इस दौरान रकुल जरूरतमंद  लोगों को पैसे देती नजर आई। रकुल के इस अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया। इस कपल के अलावा एक्ट्रेस निमरत कौर भी सांताक्रूज गुरुद्वारे पहुंची।

सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं रकुल-जैकी

जैकी भगनानी ने साल 2021 में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर रकुल संग प्यारी सी तस्वीर साझा की थी। फोटो में कपल को हाथ में हाथ डाले साथ चलते हुए देखा गया था। रकुल ने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि वो और जैकी पड़ोस में रहते थे, लेकिन कभी उन दोनों में बातचीत नहीं हुई। लॉकडाउन के दौरान दोनों कॉमन फ्रेंड्स के जरिए मिले थे और धीरे-धीरे दोनों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया।

रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में गुरुनानक देव जी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया । इस अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह भी उपस्थित थे । उन्होंने प्रदेशवासियों को विशेषकर सिख समुदाय के लोगों को गुरू नानक जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी । मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि सिख धर्म के पहले गुरू नानक देव जी की जयंती को गुरू परब और प्रकाश पर्व के रूप में उल्लास के साथ मनाया जाता है। देशभर के गुरूद्वारों में इस दिन गुरूवाणी, अरदास, कीर्तन, लंगर, और सेवाभाव का अनुपम समन्वय दिखाई देता है। गुरू नानक जी ने विश्व को प्रेम, एकता, समानता और भाई-चारे का संदेश दिया है। उनके उपदेश आज भी प्रासंगिक है और लोगों को प्रेम और सद्भाव के साथ सेवाभाव से जीवन जीने को प्रेरित करते हैं।

रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर स्थित खालसा स्कूल में  गुरुनानक जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए.इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा,संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, महापौर एजाज ढेबर और छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह छाबड़ा भी उपस्थित हैं.

Ads

फेसबुक