Print this page

भारतवंशी नेता सारा गिडोन 76 लाख डॉलर जुटाए Featured

By February 14, 2020 222

वाशिंगटन । अमेरिका में भारतवंशी नेता सारा गिडोन ने माइने राज्य से अमेरिकी सीनेट में आने की अपनी दावेदारी के लिए 76 लाख डॉलर जुटाए हैं। भारतवंशी पिता की बेटी गिडोन (48) वर्तमान में माइने स्टेट एसेंबली की स्पीकर हैं। वह नवंबर में कांग्रेस के चुनाव में रिपब्लिकन सीनेटर सुसान कोलिंस को चुनौती देना चाहती हैं। कोलिंस ने इस चुनावी दौर के लिए 1.09 करोड़ डॉलर से ज्यादा जुटाए हैं। गिडोन के सहयोगियों ने कहा है कि उन्होंने 31 दिसंबर को खत्म अंतिम तिमाही में 35 लाख डॉलर की मदद हासिल की। इस तरह वह 76 लाख डॉलर का चंदा जुटा चुकी हैं। चंदा जुटाने के अभियान में ऐसे तो कोलिंस आगे चल रही हैं लेकिन अंतिम तिमाही में गिडोन ने निवर्तमान रिपब्लिकन उम्मीदवार से ज्यादा चंदा हासिल किया है। गिडोन की मां अर्मेनिया की हैं। गिडोन ने पिछले साल जून में अमेरिकी सीनेट के लिए अपनी दावेदारी पेश करने की घोषणा की थी। गिडोन ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले सात महीने में राज्य के हर कोने की यात्रा कर हमने मजबूत जनाधार बनाया है। ''  

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation