दुनिया

दुनिया (3532)

मास्‍को । युद्धग्रस्त देश यूक्रेन में रूस के भीषण हमले लगातार जारी है। रूस की सेना ने यूक्रेन के जवानों को हथियार डालने के लिए आज तक का समय दिया है। रूस की तरफ से जारी अल्‍टीमेटम में कहा गया है कि यदि यूक्रेन के जवान जिंदा रहना चाहते हैं तो वो अपने हथियार डाल दें। रूस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि उसके सैनिकों ने मारीपोल के अधिकतर हिस्‍से पर अपना कब्‍जा कर लिया है। लेकिन अब भी यूक्रेनी सेना के कुछ जवान वहां पर बचे हैं जो अब भी मुकाबला कर रहे हैं। रूस ने साफ कहा है कि यदि ये जवान हथियार डाल देते हैं तो इनकी जान भी बख्‍श दी जाएगी। इस बीच रूस ने कीव में कई मिसाइलें दागी हैं, जिसमें यूक्रेन को काफी क्षति पहुंची है। गौरतलब है कि रूस ने यूक्रेन के खारकीव पर कब्‍जा कर लिया है। 

इस बीच यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की ने ब्रिटेन और स्‍वीडन से मारीपोल को बचाने के लिए विकल्‍पों पर चर्चा की है। उन्‍होंने कहा है कि मारीपोल से ही ये तय होगा कि हमें लड़ाई या कूटनीति में से किसके सहारे आगे बढ़ना चाहिए। उन्‍होंने समर्थक देशों से भारी हथियार मांगे हैं, जिससे वो रूस का मुकाबला कर सकें। वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन के सबसे अमीर व्‍यक्ति ने मारीपोल को दोबारा पहले जैसा बसाने की बात कही है।

ज्ञात हो कि मारीपोल पर कब्‍जा करने में यदि रूस सफल हो जाता है तो ये युद्ध शुरू होने के बाद पहला ऐसा बड़ा शहर होगा, जिस पर रूस का कब्‍जा होगा। राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की की तरफ से कहा गया है कि हालात बेहद नाजुक मोड़ पर पहुंच चुके हैं। यूक्रेन के सैनिक बुरी तरह से घिर चुके हैं। उनकी मदद भी नहीं की जा रही है और मानवीय संकट बढ़ता ही जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि रूसी युद्धपोत के काला सागर में डुबोए जाने के बाद रूस ने लंबी दूरी की मिसाइलों से कीव को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। शनिवार को रूसी मिसाइलों के हमले में टैंक रिपेयर फैक्‍टरी ध्‍वस्‍त हो गई है। कीव के आसपास के इलाकों में लगातार मिसाइल धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है।    

रूसी नौसेना के प्रमुख, एडमिरल निकोलाई येवमेनोव ने काला सागर में डूबे युद्धपोत मोस्‍कवा के चालक दल के सदस्‍यों से मुलाकात की है और उन्‍हें कहा है कि वो आगे भी अपनी अहम भूमिका निभाते रहेंगे। रूस ने कीव में मिसाइल हमले से एक आर्मर्ड प्रोडेक्‍शन यूनिट की बिल्डिंग को ध्‍वस्‍त कर दिया है। इंटरफैक्‍स न्‍यज एजेंसी ने बताया है कि रूस के हमले में मिलिट्री रिपेयर फेसेलिटी की बिल्डिंग को भी धराशायी कर दिया गया है।

काबुल  सूचना और संस्कृति के उपमंत्री और अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात के मुख्य प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने खोस्त और कुनार प्रांतों पर पाकिस्तान के हालिया हवाई हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि इस तरह के कदम दोबारा दोहराए गए तो गंभीर परिणाम होंगे। इसकी सूचना खामा प्रेस ने दी। जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि अमेरिका को हराकर अफगानों ने साबित कर दिया है कि वे अपने देश की रक्षा कर सकते हैं, इसलिए पाकिस्तान को अफगानिस्तान के लोगों के धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए।

 

मुजाहिद ने कहा, हम कूटनीतिक चैनलों और बातचीत के जरिए इस मुद्दे को हल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस तरह के हरकतों से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव पैदा होगा।

 

इसके अलावा, मुजाहिद ने कहा कि वजीरिस्तान के शरणार्थियों को खोस्त प्रांत में निशाना बनाया गया था जिसमें महिलाओं और बच्चों को मार दिया गया।

 

पाकिस्तान के विमानों ने दक्षिणपूर्वी खोस्त प्रांत के स्पेरा जिले में नागरिकों के घरों पर बमबारी की, जिसमें कम से कम 60 नागरिक मारे गए।

 

आईईए के विदेश मंत्रालय ने काबुल में पाकिस्तान के राजदूत मंसूर अहमद खान को भी मंत्रालय में तलब किया और भविष्य में इस तरह के हमलों की रोकथाम के लिए कहा।

 

अफगान विदेश मंत्रालय ने कहा, कुनार और खोस्त प्रांतों सहित सभी सैन्य अतिक्रमणों को रोका जाना चाहिए क्योंकि इस तरह के कदम से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंध खराब होंगे। संबंधों के बिगड़ने के गंभीर परिणाम होंगे।

 

फैं्र कफर्ट | यूरोपीय संघ की योजना रूस के सबसे बड़े ऋणदाता स्बरबैंक और अन्य रूसी वित्तीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने की है। ये जानकारी यूरोपीय आयोग के प्रमुख उसुर्ला वॉन डेर लेयेन ने एक जर्मन अखबार को दी। आगामी छठे दौर के प्रतिबंधों के बारे में पूछे जाने पर वॉन डेर लेयेन ने बिल्ड एम सोनटैग को बताया, "हम बैंकिंग क्षेत्र खासतौर से स्बरबैंक के बारे में सोच रहे हैं, जो रूसी बैंकिंग क्षेत्र का 37 प्रतिशत हिस्सा है।"

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका ने अप्रैल में पहले स्बरबैंक और एक अन्य रूसी ऋणदाता, अल्फा बैंक पर गंभीर प्रतिबंध लगाए थे। यूके ने स्बरबैंक और 2022 के अंत तक रूसी कोयले और तेल के सभी आयातों को समाप्त करने के लिए मंजूरी दे दी है।

लेकिन यूरोपीय संघ ने अब तक स्बरबैंक और एक अन्य बड़े रूसी ऋणदाता, गैजप्रोमबैंक को बख्शा हुआ था, क्योंकि वे रूसी तेल और गैस के भुगतान के लिए मुख्य मार्ग हैं।

अपने पांचवें दौर के दंड में यूरोपीय संघ ने कई प्रतिबंधों की घोषणा की थी, जिसमें चार बैंकों पर पूर्ण लेनदेन प्रतिबंध शामिल था, जो रूस के बैंकिंग क्षेत्र के 23 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करते थे।

 

बीजिंग | चीन की व्यापारिक राजधानी शंघाई में लॉकडाउन के खत्म होने के कोई संकेत नहीं दिखने से वहां के स्थानीय नागरिक परेशान हो रहे हैं। वहां लोगों की पुलिस के साथ लगातार विरोध और झड़प की खबरें आ रही हैं। चीनी सोशल मीडिया पोस्ट में दिखाया गया है कि शंघाई के निवासी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि अधिकारियों ने उन्हें अपना घर खाली करने के लिए कहा हैं, जिससे कोरोना संक्रमित लोगों को वहां रखा जा सके।

जानकारी के मुताबिक, 2.5 करोड़ की आबादी वाले शहर में पूर्ण लॉकडाउन ने चीन की कोविड-जीरो पॉलिसी को सवालों के घेरे में डाल दिया है क्योंकि अधिकारी आर्थिक मामलों की संख्या में वृद्धि को संतुलित करने की कोशिश कर रहे हैं।

भोजन की कमी की खबरों के बीच हताश लोग कथित तौर पर सोशल मीडिया को खंगाल रहे हैं। शंघाई निवासियों ने कहा कि कम मात्रा में भी भोजन मिलना कठिन होता जा रहा है।

शंघाई शहर में रहने वाले निवासी ने कहा, "मुझे जिन सब्जियां की जरूरत है, वो नहीं मिल रही हैं क्योंकि उपलब्ध न्यूनतम राशि 5340 युआन है।"

नाम न छापने का अनुरोध करते हुए उसने कहा कि वह ऑनलाइन दोस्तों और रिश्तेदारों की तलाश कर रही है ताकि वे सभी चीजें एक साथ बड़ी मात्रा में खरीद सकें। मैं अकेले सभी चीजें नहीं खरीद सकती हूं।

एक अन्य निवासी ने कहा, "मैं इस समय भोजन खोजने में बहुत व्यस्त हूं, अगर मुझे भोजन नहीं मिला तो जिंदगी खतरे में पड़ जाएगी।"

शंघाई हफ्तों से पूरी तरह से बंद है, जहां शुक्रवार को कोरोना के 23,000 मामले सामने आए।

चीन में कोरोना मामलों में अचानक वृद्धि ने कई शहरों को एहतियाती कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है। इसमें जियान का पर्यटन शहर भी शामिल है, जहां मंगलवार तक आंशिक लॉकडाउन की घोषणा की गई है।

सरकार ने शनिवार को घोषणा की कि इस बीच, चीन के पड़ोसी दक्षिण कोरिया ने अगले सप्ताह से अधिकांश कोरोना से संबंधित प्रतिबंधों को समाप्त करने का फैसला किया है क्योंकि वहां ओमिक्रॉन मामलों में कमी दर्ज की गई है।

 

मास्‍को । युद्धग्रस्त देश यूक्रेन में रूस के भीषण हमले लगातार जारी है। रूस की सेना ने यूक्रेन के जवानों को हथियार डालने के लिए आज तक का समय दिया है। रूस की तरफ से जारी अल्‍टीमेटम में कहा गया है कि यदि यूक्रेन के जवान जिंदा रहना चाहते हैं तो वो अपने हथियार डाल दें। रूस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि उसके सैनिकों ने मारीपोल के अधिकतर हिस्‍से पर अपना कब्‍जा कर लिया है। लेकिन अब भी यूक्रेनी सेना के कुछ जवान वहां पर बचे हैं जो अब भी मुकाबला कर रहे हैं। रूस ने साफ कहा है कि यदि ये जवान हथियार डाल देते हैं तो इनकी जान भी बख्‍श दी जाएगी। इस बीच रूस ने कीव में कई मिसाइलें दागी हैं, जिसमें यूक्रेन को काफी क्षति पहुंची है। गौरतलब है कि रूस ने यूक्रेन के खारकीव पर कब्‍जा कर लिया है।
इस बीच यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की ने ब्रिटेन और स्‍वीडन से मारीपोल को बचाने के लिए विकल्‍पों पर चर्चा की है। उन्‍होंने कहा है कि मारीपोल से ही ये तय होगा कि हमें लड़ाई या कूटनीति में से किसके सहारे आगे बढ़ना चाहिए। उन्‍होंने समर्थक देशों से भारी हथियार मांगे हैं, जिससे वो रूस का मुकाबला कर सकें। वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन के सबसे अमीर व्‍यक्ति ने मारीपोल को दोबारा पहले जैसा बसाने की बात कही है।
ज्ञात हो कि मारीपोल पर कब्‍जा करने में यदि रूस सफल हो जाता है तो ये युद्ध शुरू होने के बाद पहला ऐसा बड़ा शहर होगा, जिस पर रूस का कब्‍जा होगा। राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की की तरफ से कहा गया है कि हालात बेहद नाजुक मोड़ पर पहुंच चुके हैं। यूक्रेन के सैनिक बुरी तरह से घिर चुके हैं। उनकी मदद भी नहीं की जा रही है और मानवीय संकट बढ़ता ही जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि रूसी युद्धपोत के काला सागर में डुबोए जाने के बाद रूस ने लंबी दूरी की मिसाइलों से कीव को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। शनिवार को रूसी मिसाइलों के हमले में टैंक रिपेयर फैक्‍टरी ध्‍वस्‍त हो गई है। कीव के आसपास के इलाकों में लगातार मिसाइल धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है।
रूसी नौसेना के प्रमुख, एडमिरल निकोलाई येवमेनोव ने काला सागर में डूबे युद्धपोत मोस्‍कवा के चालक दल के सदस्‍यों से मुलाकात की है और उन्‍हें कहा है कि वो आगे भी अपनी अहम भूमिका निभाते रहेंगे। रूस ने कीव में मिसाइल हमले से एक आर्मर्ड प्रोडेक्‍शन यूनिट की बिल्डिंग को ध्‍वस्‍त कर दिया है। इंटरफैक्‍स न्‍यज एजेंसी ने बताया है कि रूस के हमले में मिलिट्री रिपेयर फेसेलिटी की बिल्डिंग को भी धराशायी कर दिया गया है।

फैं्र कफर्ट | यूरोपीय संघ की योजना रूस के सबसे बड़े ऋणदाता स्बरबैंक और अन्य रूसी वित्तीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने की है। ये जानकारी यूरोपीय आयोग के प्रमुख उसुर्ला वॉन डेर लेयेन ने एक जर्मन अखबार को दी। आगामी छठे दौर के प्रतिबंधों के बारे में पूछे जाने पर वॉन डेर लेयेन ने बिल्ड एम सोनटैग को बताया, "हम बैंकिंग क्षेत्र खासतौर से स्बरबैंक के बारे में सोच रहे हैं, जो रूसी बैंकिंग क्षेत्र का 37 प्रतिशत हिस्सा है।"

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका ने अप्रैल में पहले स्बरबैंक और एक अन्य रूसी ऋणदाता, अल्फा बैंक पर गंभीर प्रतिबंध लगाए थे। यूके ने स्बरबैंक और 2022 के अंत तक रूसी कोयले और तेल के सभी आयातों को समाप्त करने के लिए मंजूरी दे दी है।

लेकिन यूरोपीय संघ ने अब तक स्बरबैंक और एक अन्य बड़े रूसी ऋणदाता, गैजप्रोमबैंक को बख्शा हुआ था, क्योंकि वे रूसी तेल और गैस के भुगतान के लिए मुख्य मार्ग हैं।

अपने पांचवें दौर के दंड में यूरोपीय संघ ने कई प्रतिबंधों की घोषणा की थी, जिसमें चार बैंकों पर पूर्ण लेनदेन प्रतिबंध शामिल था, जो रूस के बैंकिंग क्षेत्र के 23 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करते थे।

 

बीजिंग | चीन की व्यापारिक राजधानी शंघाई में लॉकडाउन के खत्म होने के कोई संकेत नहीं दिखने से वहां के स्थानीय नागरिक परेशान हो रहे हैं। वहां लोगों की पुलिस के साथ लगातार विरोध और झड़प की खबरें आ रही हैं। चीनी सोशल मीडिया पोस्ट में दिखाया गया है कि शंघाई के निवासी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि अधिकारियों ने उन्हें अपना घर खाली करने के लिए कहा हैं, जिससे कोरोना संक्रमित लोगों को वहां रखा जा सके।

जानकारी के मुताबिक, 2.5 करोड़ की आबादी वाले शहर में पूर्ण लॉकडाउन ने चीन की कोविड-जीरो पॉलिसी को सवालों के घेरे में डाल दिया है क्योंकि अधिकारी आर्थिक मामलों की संख्या में वृद्धि को संतुलित करने की कोशिश कर रहे हैं।

भोजन की कमी की खबरों के बीच हताश लोग कथित तौर पर सोशल मीडिया को खंगाल रहे हैं। शंघाई निवासियों ने कहा कि कम मात्रा में भी भोजन मिलना कठिन होता जा रहा है।

शंघाई शहर में रहने वाले निवासी ने कहा, "मुझे जिन सब्जियां की जरूरत है, वो नहीं मिल रही हैं क्योंकि उपलब्ध न्यूनतम राशि 5340 युआन है।"

नाम न छापने का अनुरोध करते हुए उसने कहा कि वह ऑनलाइन दोस्तों और रिश्तेदारों की तलाश कर रही है ताकि वे सभी चीजें एक साथ बड़ी मात्रा में खरीद सकें। मैं अकेले सभी चीजें नहीं खरीद सकती हूं।

एक अन्य निवासी ने कहा, "मैं इस समय भोजन खोजने में बहुत व्यस्त हूं, अगर मुझे भोजन नहीं मिला तो जिंदगी खतरे में पड़ जाएगी।"

शंघाई हफ्तों से पूरी तरह से बंद है, जहां शुक्रवार को कोरोना के 23,000 मामले सामने आए।

चीन में कोरोना मामलों में अचानक वृद्धि ने कई शहरों को एहतियाती कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है। इसमें जियान का पर्यटन शहर भी शामिल है, जहां मंगलवार तक आंशिक लॉकडाउन की घोषणा की गई है।

सरकार ने शनिवार को घोषणा की कि इस बीच, चीन के पड़ोसी दक्षिण कोरिया ने अगले सप्ताह से अधिकांश कोरोना से संबंधित प्रतिबंधों को समाप्त करने का फैसला किया है क्योंकि वहां ओमिक्रॉन मामलों में कमी दर्ज की गई है।

बारा | पाकिस्तान में तिराह घाटी के एक स्थानीय सिख व्यापारी ने 'रमजान पैकेज' के तहत स्थानीय निवासियों के बीच खजूर और चीनी के पैकेट बांटे। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है।

स्थानीय निवासियों ने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून को बताया कि खैबर-पख्तूनख्वा में तिराह घाटी के रहने वाले पर्लत सिंह ने इस रमजान में भी स्थानीय निवासियों के बीच 200 किलोग्राम खजूर और चीनी बांटी।

उन्होंने तीन मस्जिदों के निर्माण के लिए सीमेंट के 100 बोरे भी दान किए और मस्जिदों को गद्दे भी दान किए।

यहां यह उल्लेखनीय है कि दान सिख धर्म का एक अनिवार्य हिस्सा है और सिख समुदाय के सदस्य नियमित रूप से पेशावर और प्रांत के अन्य हिस्सों में गरीबों को खासकर रमजान में खाना खिलाते हैं।

स्थानीय व्यापारी संघ के अध्यक्ष हाजी शेर मुहम्मद अफरीदी ने पर्लत सिंह को उनकी चैरिटी सेवाओं और रमजान पैकेज के लिए धन्यवाद दिया।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, उन्होंने कहा कि घाटी आतंकवाद की लहर से बुरी तरह प्रभावित है और इन लोगों को वास्तव में मदद की जरूरत है। आज, पर्लत सिंह ने न केवल खाद्य पदार्थ वितरित किए बल्कि स्थानीय मस्जिदों के लिए सीमेंट भी दान किया। सिख समुदाय हमारे समाज का एक अभिन्न अंग है।

रामल्लाह | वेस्ट बैंक के कई कस्बों और गांवों में इजरायली सैनिकों के साथ संघर्ष के दौरान दर्जनों फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारी घायल हो गए। यह जानकारी फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी के हवाले से बताया कि शुक्रवार को हुई एक झड़प में, पांच व्यक्ति बंदूक की गोली से, चार लोग रबर की गोलियों से घायल हुए हैं और दर्जनों लोगों पर आंसू गैस के गोले दागे गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि दर्जनों प्रदर्शनकारियों ने गांवों के बाहरी इलाके में तैनात इजरायली सैनिकों पर जले हुए टायर फेंके और उनपर पथराव किया।

इस बीच, फिलिस्तीनी समन्वयक मुराद इश्तेवी ने सिन्हुआ को बताया कि काफर कद्दुम गांव में झड़प के दौरान, इजराइली सैनिकों ने प्रदर्शनकारियों पर गोला-बारूद और आंसू गैस के गोले दागे गए। इजराइली अधिकारियों ने घटनाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

पूर्वी यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद के परिसर में शुक्रवार सुबह इजरायली पुलिस के साथ संघर्ष के दौरान 153 फिलिस्तीनियों के घायल होने के कुछ घंटे बाद वेस्ट बैंक के कई कस्बों और गांवों में झड़पें हुईं।

वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम में पिछले तीन हफ्तों में इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच तनाव बढ़ गया है।

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जनवरी से अब तक वेस्ट बैंक में इजरायली सैनिकों द्वारा 42 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इस बीच, 22 मार्च से अब तक इजरायल में सिलसिलेवार गोलीबारी में 14 इजरायली मारे गए हैं।

राष्ट्रपति महमूद अब्बास और इस्लामिक रेसिसटेंस मूवमेंट (हमास) के नेतृत्व वाली फतह पार्टी के साथ फिलिस्तीनी संगठनों ने वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम में तनाव के बढ़ने की निंदा की। वर्ष 1967 के मध्य पूर्व युद्ध में इजराइल ने वेस्ट बैंक और पूर्वी जेरुशलम पर कब्जा कर लिया, जिस पर फिलिस्तीनियों ने दावा किया है।

ग्वांगझू | दक्षिण चीन के गुआंगडोंग प्रांत में स्थानीय पुलिस और तट रक्षकों द्वारा चलाया गया संयुक्त अभियान सफल रहा। टीम ने दो अलग-अलग मामलों में तस्करी कर लाए गए सिगरेट के 45,000 कार्टन्स जब्त किए।

टीम को सूचना मिली की, कि एक स्पीडबोट तोंगमिंग बंदरगाह के जरिए माल की तस्करी कर रही है। सूचना मिलते ही झानजियांग में तट रक्षक तुरंत हरकत में आए और सिगरेट की तस्करी करने वाली बोट को रोक दिया।

सिगरेट से संबंधित कानूनी दस्तावेज नहीं होने की स्थिति में कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने स्पीडबोट और सामान को जब्त कर लिया। जिसमें लगभग 4.5 मिलियन युआन (लगभग 706,000 डॉलर) कीमतों की सिगरेट के 23,000 से ज्यादा कार्टन्स थे।

तस्करी के एक अन्य मामले में, कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने लगभग 4.1 मिलियन युआन की कीमत के 22,000 सिगरेट के कार्टन्स जब्त किए।

Ads

फेसबुक