दुर्घटनाग्रस्त के घर पहुंचे विधायक एवं आयुक्त
दुर्ग। अमृत मिशन के पाइप लाइन संबंधित कार्य शहर की जनता के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। 17 माह पूर्व कार्य प्रारम्भ करने वाली ठेका एजेंसी लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन के कारनामों को दिखाने के लिए विधायक अरुण वोरा नगर निगम के नवनियुक्त आयुक्त इंद्रजीत बर्मन को लेकर 3 घंटे तक प्रभावित क्षेत्रों की सड़कों की वस्तुस्थिति दिखाई तथा पाइप लाइन डालने के समय हुई जर्जर सड़क से दुर्घटनाग्रस्त हुई गंभीर रूप से घायल प्रेमा कुंजाम के घर जाकर भी मुलाकात की एवं हालचाल पूछा।
श््री वोरा ने आयुक्त व कार्यपालन यंत्री मोहनपुरी गोस्वामी, राजेश पांडेय को लेकर 40 वर्ष पुराने इंदिरा मार्केट के समस्याग्रस्त क्षेत्र की समस्याएं भी दिखाई। जिसमे जर्जर मछली मार्केट, प्रेस काम्प्लेक्स, कुंआ, बोर, सड़क नाली की गंभीर समस्या शामिल हैं। मार्केट के व्यापारियों ने शिकायत करते हुए बताया कि आए दिन दुकानों का छज्जा गिर रहा है। कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है। वहीं इंदिरा मार्केट में चारों ओर फैली गदंगी निगम की सफ ाई व्यवस्था की पोल खोल रही है। पार्किंग का एक मात्र सुलभ साफ -सफ ाई नहीं किए जाने से वातावरण को दूषित कर रहा है। कभी लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने वाला वर्षों पुराना कुंआ प्लास्टिक के दलदल में बदल गया है। क्षेत्र वासियों की समस्याओं को दिखाते हुए वोरा ने निगम आयुक्त को 15 दिनों के अंदर समस्याओं का समाधान करने का निर्देश देते हुए कहा कि समय सीमा खत्म होने के बाद पुन:इन क्षेत्रों का दौरा कर कार्य की समीक्षा की जाएगी।
इस दौरान सभापति राजकुमार नारायणी, राजेश शर्मा, कन्या ढीमर, भोला महोबिया, राजकुम