Print this page

महापोर ने किया यादव समाज मंच का लोकार्पण Featured

दुर्ग। कातुलबोर्ड वार्ड के यादव समाज के लोगों को अपने सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए यादव समाज मंच मिला। जिसका लोकार्पण महापौर श्रीमती चंद्रिका चन्द्राकर द्वारा किया गया। लंबे समय से वार्ड के  यादव समाज के लोग एक यादव मंच की आवश्यकता महसूस कर रहे थे और  वार्ड में  यादव समाज  मंच बनाने की  मांग की जा रही थी, जिसे महापौर ने अपनी निधि से यादव समाज मंच निर्माण कराया और समाज के समक्ष लोकार्पित की। महापौर ने कहा कातुलबोर्ड वार्ड में यादव समाज के लोग अपने सामाजिक धार्मिक पर्वो को घर आंगन व बस्ती के  रिक्त स्थान पर करते आ रहे थे समाज के लोगों ने पार्षद शिवेन्द्र परिहार के माध्यम से यादव समाज मंच निर्माण की मांग रखी थी वह मांग आज पूरा हुआ है मंच निर्माण से उत्साहित सामाजिक बंधुओं ने महापौर का फुल हार से स्वागत कर उनकी प्रशंसा की । इस दौरान सैकड़ों की संख्या में यादव समाज की महिलाएं पुरुष और बच्चे उपस्थित थे।  

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation