दुर्ग पुराने व नए बसस्टैंड का अंधकार होगा दूर Featured

शहर को रौशन करने मिली बड़ी सौगात -वोरा
दुर्ग। शहर के दो व्यस्ततम पुराना एवं नया बसस्टैेंड में सैकड़ों लोगों का आवागमन प्रतिदिन लगा रहता है। जनता व व्यवसायियों की लगातार मांग पर अब मिलेगी अंधेरे से मुक्ति। सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं की गुहार शहर की भाजपा सरकार द्वारा लंबे समय से अनसुनी की जा रही थी, जबकि पुराना बसस्टैंड में हमेशा से धार्मिक एवं राजनैतिक कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं। पुराना थाना, बाबा का मज़ार व प्रमुख व्यावसायिक स्थल होने के साथ शहर का हृदय स्थल होने के बावजूद निगम द्वारा बसस्टैंड को रोशन करना भी उचित नहीं समझा गया। लगातार मांग उठने पर अंधेरे से मुक्ति दिलाने का बीड़ा विधायक अरुण वोरा द्वारा उठाते हुए विधायक निधि से शहर को जगमगाने की सौगात में पहले धमधा नाका रोड, ठगड़ा बांध, तकिया पारा और पद्मनाभपुर के बाद अब नया व पुराना बस स्टैंड में विद्युत व्यवस्था के लिए ७ लाख रु की राशि के कार्यों का भूमिपूजन किया। नए बस स्टैंड में जहां आवागमन करने वालों को अंधेरे के भय से मुक्ति मिलेगी वहीं पुराने बस स्टैंड एवं महिला थाना में प्रकाश व्यवस्था होने से वहां होने वाले आयोजनों में भी सुविधा होगी।
    भूमिपूजन के अवसर पर समाजसेवी ईश्वर सिंह राजपूत, नंदू महोबिया, वरिष्ठ पार्षद राजेश शर्मा, अब्दुल गनी,अंशुल पांडेय, रामकुमार साहू, विजय सिंह सूर्यवंशी, रघुवीर शर्मा, विमलेश जैन, चंचल किन्नर, भीमा चौहान, इस्माइल चौहान, अनीस अली सहित बड़ी संख्या में व्यवसायी मौजूद थे।
०००००००००००००००००

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक