बीजेआर कंपनी पर ठेकेदारों का करीब 15 करोड़ बकाया
प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने 30 तारीख तक 5 करोड़ भुगतान करने दिया आश्वासन
जांजगीर-चांपा। मड़वा पावर प्लांट में कार्यरत बीजेआर कंपनी की नीति से ठेकेदार बेहद आक्रोशित है। यही वजह है कि ठेकेदारों ने बीते तीन दिनों से काम बंद कर आंदोलन शुरू कर दिया है। ठेकेदारों के मुताबिक उनका करीब 15 करोड़ रुपए बकाया है, जिसे देने कंपनी आनाकानी कर रही है। आज कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर की ठेकेदारों से वार्ता हुई, जिसमें आगामी 30 अगस्त तक करीब 5 करोड़ का भुगतान करने पर सहमति बनी।
आपकों बता दें कि जब से बीजेआर कंपनी मड़वा पावर प्लांट में काम कर रही है, तब से उसका विवादों से नाता रहा है। अब ठेकेदारों को समय पर भुगतान नहीं करने को लेकर यह कंपनी एकबार फिर सुर्खियों में है। आज इस कंपनी के ठेकेदारों ने बीजेआर कंपनी के प्लांट स्थित दफ्तर का घेराव करते हुए बकाया भुगतान करने की मांग की। इसके पूर्व ठेकेदार बीते तीन दिनों से काम बंद कर आंदोलन पर है। ठेकेदारों का कहना है कि सरकार बीजेआर कंपनी को लगातार भुगतान कर रही है। इसके बावजूद यह कंपनी ठेकेदारों को भुगतान करने हीलाहवाला कर रही है। ठेकेदारों का कहना है कि करीब दो दर्जन ठेकेदारों का करीब 15 करोड़ रुपए बकाया है, जिसका भुगतान लंबे समय से नहीं हुआ है। उनका कहना है कि समय पर भुगतान नहीं होने से उन्हें कई तरह की परेशानी हो रही है। ठेकेदारों का कहना है कि उनके श्रमिकों को कर्ज लेकर भुगतान किया गया है और अब कर्जदार रकम के लिए दबाव बना रहे हैं। लेकिन इस समस्या से कंपनी के जिम्मेदारों को कोई सरोकार नहीं है। इधर, कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेन्द्र कुमार की आज ठेकेदारों के समक्ष वार्ता हुई। विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा के बाद प्रोजेक्टर डायरेक्टर ने उन्हें इस माह के 30 तारीख तक करीब 5 करोड़ का भुगतान करने का भरोसा दिलाया। इसके बाद ठेकेदार वापस लौट गए। उन्होंने चेतावनी दी है यदि 30 अगस्त तक उनका भुगतान नहीं किया गया तो वो 30 अगस्त के बाद उग्र आंदोलन करने बाध्य होंगे।
यह है पेंच
बताया जाता है बीजेआर काफी बड़ी कंपनी है और उसका देश के कई जगहों में काम चल रहा है। कहा जा रहा है कि बीजेआर कंपनी ने बैंकों से करोड़ों रुपए लोन लिया है। इसके चलते बीजेआर कंपनी बैंकों में अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए सरकार से प्राप्त करीब 80 फीसदी राशि को बैंक के सुपुर्द कर दे रही है जबकि 20 फीसदी राशि ही ठेकेदारों के हिस्से में आ रही है। इसके चलते इस तरह की समस्या हो रही है।
हो जाएगा भुगतान
बीच में भुगतान को लेकर थोड़ी दिक्कत थी। इसके बावजूद ठेकेदारों का भुगतान किसी तरह किया जा रहा है। अभी उन्हें 30 अगस्त तक करीब 5 करोड़ का भुगतान करने का आश्वासन दिया गया है।
-राजेन्द्र कुमार, प्रोजेक्ट डायरेक्टर बीजेआर