Print this page

जेसीआई दुर्ग-भिलाई द्वारा शिवनाथ ऑन रन फॉर मैराथन दौड़ का आयोजन Featured

जेसीआई दुर्ग-भिलाई द्वारा शिवनाथ ऑन मैराथन दौड़ का आयोजन
दुर्ग। व्यक्तित्व विकास एवं सामाजिक उत्थान की दिशा में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत जेसीआई दुर्ग-भिलाई के जेसी वीक डायरेक्टर रजनीश जायसवाल ने बताया कि जेसी दुर्ग- भिलाई द्वारा एक दिवसीय मैराथन दौड़ का आयोजन 8 सितम्बर दिन रविवार को प्रात: 6 बजे किया जाएगा। जिसका नाम शिवनाथ ऑन रन फ ॉर शिवनाथ रिवर रखा गया है। इस दौड़ की सेक्टर. 7 हाई स्कुल ग्राउंड ,सेंट्रल एवेन्यू, भिलाई से होगी। इस प्रकार की दौड़ ट्विनसिटी में पहली बार की जा रही है, जो कि  प्रोफेसनली ओर्गेनाइज्ड होगी। दौड़ में भाग लेने वालो में से विजेता प्रतिभागियों के लिए मेडल और ई.सर्टिफि केट दी जाएगी। उचित इनाम प्रदान किये जायेंगे। दौड़ में सभी प्रतिभागियों को एक टाइमिंग चिप्स दी जाएगी, जिससे दौड़ को मापा जा सकेगा और इस क्लिप से दौड़ खत्म होते ही एक एसएमएस प्रतिभागी के मोबाइल पर प्राप्त होगा। साथ ही एक टी.10 इवेंट टी.शर्ट भी दिया जायेगा। सभी प्रतिभागी को शॉपिंग कुपन्स भी प्रदान किया जायेगा। यह दौड़ 3 किमी, 5 किमी, 10 किमी की होगी। रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन एवं ऑफ लाइन दोनों तरीके से किया जा सकता हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन   वेबसाइट पर होगी तथा ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन आंध्र खादी भंडार, इंदिरा मार्किट में एवं फस्र्ट क्राई, अग्रसेन चौक, नेहरु नगर में और अशोक वाच कंपनी, सिविक सेंटर आदि जगहों से किया जाता सकता है। रजिस्ट्रेशन के लिए आई.डी प्रुफ की आयश्यकता होगी।  दुर्ग- भिलाई से कोई भी व्यक्ति जो दौडऩे में सक्षम और इस दौड़ में हिस्सा लेना चाहते हो वो रजिस्ट्रेशन करवा कर दौड़ में हिस्सा ले सकते है।
    इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए जेसीआई दुर्ग- भिलाई के सदस्य जेसी अनिल बल्लेवार, जेसी पंकज अग्रवाल, जेसी वीक डायरेक्टर रजनीश जायसवाल, प्रेसिडेंट जेसी नितिन अग्रवाल, सेक्रेटरी सुनील अग्रवाल, जेसी आनंद जैन, जेसी क्षितिज अग्रवाल, जेसी जयदीप सावंत, जेसी राजेश सांखला, पीपी जेसी प्रणय माहेश्वरी आदि ने मिलकर शिवनाथ नदी के किनारे पौधारोपण किया और पौधों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध भी किए।
    जेसी अनिल बल्लेवार ने कहा कि इस दौड़ का नाम शिवनाथ नदी के नाम पर रखा  गया है जो की दुर्ग शहर की प्रसिद्ध नदी है। इस दौड़ का उद्देश्य शिवनाथ नदी द्वारा किये गए उपकारो को चुकाना होगा। शिवनाथ नदी के जल से शहरवासियो के लिए जल की आपूर्ति होती है तथा नदी के पानी से ही खेतो में सिंचाई होती है, जिससे खाद्य पदार्थो की आपूर्ति होती है। इस मैराथन के दौरान शिवनाथ नदी की उपयोगिता का भी उल्लेख किया जायेगा। उपरोक्त जानकारी जेसीआई दुर्ग-भिलाई के पीआरओ जेसी रामदेव टावरी ने दी।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation