ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
दुर्ग। प्रदेश के मुख्य मंत्री व गृहमंत्री के गृह जिले में लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था व निरंतर हो रही आपराधिक घटनाओ को गंभीरता से लेते हुए। जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष दिनेश देवांगन के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपकर तत्काल इस पर अंकुश लगाने व आपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हुए शीघ्र ही इस पर नियंत्रण नही किया गया तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई। इससे पूर्व सभी भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय में एकत्र होकर राज्य के भूपेश बघेल सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसपी ऑफिस पहुंचे जहां पुलिस अधीक्षक प्रखर पाण्डेय की अनुपस्थिति में एडिशनल एसपी लखन पाटले को ज्ञापन सौपते हुए कहा कि विगत छह में तथा अभी एक सप्ताह में जिले व शहर में लगातार हो रही हत्या लुट, अपहरण, मारपीट, चोरी व नशाखोरी जैसे सघन अपराधों पर सवाल जवाब करते हुए इसे अपराधियों पर निरंकुशता व लचर कानून व्यवस्था का नतीजा बताते हुए कहा गया कि रोज- रोज की घटनाओं से आम जनता में भय व पुलिस के प्रति अविश्वास व्याप्त होता जा रहा है। इस पर तत्काल अंकुश लगाना जरूरी है, इसके लिए लगातार पुलिसिंग कर गश्त बढ़ाने, असमाजिक तत्वों के जमावड़ा वाले क्षेत्रो में कड़ी निगरानी कर उन्हें पकडऩे की मांग के साथ ही नशाखोरी व इनसे जुड़े कारोबारों पर भी रोक लगाने की मांग करते हुए शीघ्र ही इस पर नियंत्रण नही होने की दशा में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई। इस अवसर पर जिला भाजयुमो अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार आई है, तब से जिले ही नहीं पूरे प्रदेश में अपराधिक घटनाओ में लगातार वृद्धि हुई है, दुर्ग जिला मुख्यमंत्री बघेल व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का जिला है और तो अपराधी इतने बेखौफ हो गए है कि गृहमंत्री के घर के कुछ कदमो में भी मासूम बच्चे का अपहरण करने से नहीं चुके। लूट खसोट का कारोबार बढ़ता जा रहा है मारपीट चोरी तो आम बात हो गई है और इन सब का मुख्य कारण नशे जैसे प्रवृत्ति का पनपना है प्रदेश में शराब बंदी की घोषणा कर सत्ता में इस सरकार में शराबबंदी तो बल्कि और शराबियों की सुविधा के लिए और अधिक काउंटर व आहाता खोला गया है। जगह.जगज असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो रहा और नशे का व्यापार बढ़ता जा रहा है लेकिन सरकार का पुलिस पर और पुलिस का अपराधियो पर नियंत्रण नही होने के चलते लगातार अपराधिक घटनाओ में वृद्धि हो रही जिससे जनता में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है।
000000000000000000000000000