Print this page

लिटिल लेजेंड्स स्कूल में जन्माष्टमी सेलिब्रेशन Featured

जांजगीर-चांपा। लिटिल लेजेंड्स किड्स स्कूल मे आज नन्हें-मुन्नें बच्चों ने स्कूल कैम्पस मे राधा-कृष्णा के ड्रेस मे ग्रुप डांस करके मटका-हांडी फोड़ा। उन्होंने बड़े ही हर्षोउल्लास से जन्माष्टमी पर्व सेलिब्रेट किया। इस आयोजन का ध्येय नन्हें-मुन्हें बच्चो को लॉर्ड राधा-कृष्णा के माध्यम से त्योहारों के मनोरंजन को बताना रहा। इस अवसर पर किड्स स्कूल के कोऑर्डिनेटर रिया झाझडि़या ने नन्हे-मुन्हे बच्चो को गीत के माध्यम से बताया कि जन्माष्टमी को भगवान श्री कृष्णा के जन्मदिवस के रूप मे हम सभी मटके में माखन भरकर और मटका फोड़कर सेलिब्रेट करते है। इसलिए उन्हें सभी माखनचोर भी कहते है। इस अवसर पर किड्स स्कूल के नन्हें-मुन्नें बच्चे एवं शिक्षिकाओ में पप्पी मैम, सुमन मैम, आरती मैम एवं नन्हे-मुन्ने बच्चो में खुशबू अग्रवाल, वेदांश यादव, राशिका अग्रवाल, तान्या अग्रवाल,  आदया कश्यप, शौर्य सुल्तानिया, मायरा बंसल, सौमाक्षी राजपूत, शिवम् गोस्वामी, अवनी सिंह, विक्रांत सिंह, शामिल हुए। यह आयोजन किड्स स्कूल के डॉयरेक्टर सुनील सिंघानिया एवं संजय सिंघानिया की देखरेख मे सफलतापूर्लक हुआ।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation