बम्हनीडीह क्षेत्र के ग्राम रोहदा का मामला
जांजगीर-चांपा। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किशोरी बुरी तरह झुलस गई। उसे 112 की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनीडीह में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
बम्हनीडीह क्षेत्र के ग्राम रोहदा निवासी राधेलाल बरेठ की पुत्री रानी बरेठ (17) शुक्रवार की दोपहर 3.30 बजे स्कूल से आने के बाद अपनी मा को बुलाने खेत जा रही थी। इसी बीच रास्ते में हल्की बूंदा बांदी के बीच बारिश तेज हो गई। जब तक वह पानी से बचने का प्रयास करतीं तब तक तेज गरज चमक के साथ बिजली गिरी और रानी उसकी चपेट में आ गई। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। उसकी आवाज पर जब तक परिवार या आस पास के लोग आते तब तक वह अचेत हो गई थी। गांव के ही एक युवक ने रानी को अचेत पड़े देखा तो उसके परिवार वालो को इसकी सूचना दी। परिवार के लोगों ने 112 की मदद से उसे सीएचसी ले गए। जहां डाक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उसकी प्राथमिक उपचार चल रहा है ।