Print this page

नपं सीएमओ को लोक निर्माण का मिला नोटिस Featured

बगैर अनुमति लिए सड़क में विद्युल पोल और डिवाइडर बनवाने का मामला
जांजगीर-चांपा। नगर पंचायत शिवरीनारायण द्वारा लोक निर्माण विभाग से बिना अनुमति लिए सड़क के मध्य मंे डिवाइडर और बिजली पोल लगाने का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में लोक निर्माण के एसडीओ ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को  बिजली पोल लगवाने के कार्य को रोकने नोटिस जारी किया है। 
नगर पंचायत द्वारा लोक निर्माण विभाग की अधीनस्थ शिवरीनारायण सड़क मार्ग नटराज चौक से बिलासपुर मार्ग की ओर सड़क के मध्य में रोड डिवाइडर और बिजली पोल लगवाने का कार्य प्रांरंभ किया गया है। इस कार्य के लिए अभी सड़क के मध्य मे जगह जगह गड्डा खोद कर छड़ सीमेंट से छोटा-छोटा कालम बनाया जा रहा है। नगर के कई नागरिक इस मार्ग में रोड डिवाइडर के कार्य को अनुचित मान रहें हैं। उन लोगों का कहना है कि रोड डिवाइडर के लिए सड़क पर्याप्त चौड़ी नहीं है। नटराज चौक से शबरी चौंक तक सड़क की एक ओर सड़क पर ही बड़ा- बड़ा वृक्ष है। इससे आवागमन बाधित होगी और दुर्घटना की संभावना बनी रहेगी। इसी तरह शबरी चौक से बिलासपुर मार्ग की ओर महंत लाल दास कालेज से गौरव पथ तक सड़क का चौड़ीकरण नहीं हुआ है। ऐसे मे लोगों को सड़क की कच्ची पटरी पर चलना होगा जो आवागमन की दृष्टिकोण से सुरक्षित नहीं है। नगर के कुछ लोगों ने इन सभी समस्या से लोक निर्माण के अफसरों को अवगत कराया। तब मामले को गंभीरता से लेते हुए पामगढ़ एसडीओ ने शिवरीनारायण के सीएमओ को बिना अनुमति सड़क के बीच में बिजली पोल लगवाए जाने को अनुचित बताते हुए 21 अगस्त को नोटिस जारी किया है।
नियम से काम
रोड डिवाइडर एवं बिजली पोल लगवाने परिषद से प्रस्ताव पारित है और शासन से राशि भी प्राप्त हो गई है। हम नियम से कार्य कर रहे हैं। 
-सत्यनारायण गुप्ता, सीएमओ नपं शिवरीनारायण
नोटिस भेजा है
नगर पंचायत शिवरीनारायण को लोक निर्माण विभाग के अधीनस्थ सड़क में रोड डिवाइडर एवं बिजली पोल लगाने की अनुमति नहीं दी गई है। उन्हे विभाग से नोटिस दिया गया है।  
-वायके गोपाल, ईई पीडब्ल्यूडी 

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation