जांजगीर-चांपा। ब्र्रिलिएंट पब्लिक स्कूल जांजगीर में आज प्री-प्रायमरी के नन्हें-मुन्हें बच्चों को भारतीय संस्कृति से अवगत कराने के लिए जांजगीर शहर के राधा-कृष्ण मंदिर तथा गौशाला का दर्शन कराया गया। साथ ही बच्चों को जन्माष्टमी त्योहार के बारे में जानकारी दी गई तथा कृष्ण भगवान की बाललीला का वर्णन किया गया।
बच्चों ने पूजा अर्चना की तथा प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर के पुजारियों ने बच्चों को चॉकलेट प्रदान किया। विद्यालय के डायरेक्टर आलोक अग्रवालएवं प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह की प्रेरणा एवं आयोजन से यह कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर ं को-ऑर्डिनेटर श्रीमती अंजू चर्तुवेदी, श्रीमती मैरी कुलदीप, सुश्री नम्रता बरेठ, श्रीमती विजयलक्ष्मी, श्रीमती सरिता प्रधान, श्रीमती प्राची पाठक, सुश्री संध्या साहू, विकास साहू, सनत सूर्यवंशी, पुरूषोत्तम सोनी सहित अन्य लोग मौजूद थे।