Print this page

कैरम और शतरंज में बालिकाएं रहीं अव्वल Featured

विभाग स्रतीय स्पर्धा में सरस्वती शिशु मंदिर का उत्कृष्ट प्रदर्शन 
चांपा। अखिल भारतीय विद्या भारती शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में खेल प्रमुख अशोक शर्मा के नेतृत्व में विभाग स्तरीय कैरम और शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन खेल परिसर कोनी किया गया।  इसमें सरस्वती शिशु मंदिर चांपा की कैरम औऱ शतरंज के सभी वर्गों में बहनों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और भैया वर्ग ने भी दो वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। ये सभी भैया- बहिन प्रांत स्तरीय कैरम और शतरंज  प्रतियोगिता पत्थलगांव में 25 अगस्त को शामिल होंगे। भैया- बहिनों के इस प्रदर्शन से प्राचार्य राजेन्द्र सिंह ठाकुर, रामचन्द्र थावाणी व्यवस्थापक, नंदकुमार देवांगन, कमल देवांगन, अश्विनी कश्यप लेखापाल सहित विद्यालय के आचार्य संजय यादव खेल सहायक, रोशन देवांगन, ललित सिंह सेंगर, बजरंग कंसारी, पुरुषोत्तम देवांगन, ओमप्रकाश राठौर, इन्द्रसेन बनाफर, कु- कविता सोनी, श्रीमती पूनम राठौर, आराधना सोनी सहित सभी आचार्य एवं दीदी सहित शिशु मंदिर परिवार ने उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation