Print this page

कर्मचारियों ने कलेक्टोरेट में जंगी प्रदर्शन Featured

जांजगीर-चांपा। छग प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्र्रांतीय आह्वान पर 22 अगस्त को दोपहर भोजनावकाश में जिले के कर्मचारियों ने कलेक्टोरेट में जंगी प्रदर्शन किया। उन्होंने डीए व लंबित मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम एडीएम को सौंपा।
संघ के जिलाध्यक्ष रामकिशोर शुक्ला ने बताया कि 1 जनवरी 2019 से 3 प्रतिशत व 1 जुलाई 2019 से 5 प्रतिशत डीए का अविलंब भुगतान किया जाए। सातवें वेतनमान के ऐरियर्स का बकाया किश्त भुगतान किया जाए। सभी संवर्गों के कर्मचारियों को चार स्तरीय पदोन्नत समयमान वेतन दिया जाए। लिपिक एवं अन्य संवर्गों की वेतन विसंगति तत्काल दूर किया जाए। अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाए। राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए एवं पुनरीक्षित वेतनमान के अनुरूप सभी प्रकार के प्रासंगिक भत्तों को पुनरीक्षित किया जाए। इस दौरान रामकिशोर शुक्ला, केके थवाईत, मनहरण थवाईत, महेश प्रसाद राठौर सहित अन्य कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation